कानपुर । युवा कांग्रेस ने स्वरूप नगर स्थित संवासिनिग्रह में 57 बालिकाओं को कोरोना पोसिटिव पाए जाने और उनकी जांच के उपरांत 7 नाबालिग लड़कियों को प्रेग्नेंट पाया गया और 1 को एच आई वी पोसिटिव पाया गया, जिसके विरोध में आज बड़े चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा के नीचे “न्याय की देवी” की आंखों में काली पट्टी बांधकर और हाथ मे तराजू ले कर उत्तर प्रदेश सरकार से कानपुर बालिका ग्रह की न्याय जांच की मांग करी और दोषियों के खिलाफ सख्त और जल्द कार्यवाही की मांग करी ।
प्रदेश उपाध्यक्ष मो.तौहीद सिद्दीकी ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए जिससे सभी बालिकाओ को न्याय मिले और दोषियों को सज़ा मिल पाए।
जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा कि मामले से साफ पता चलता है कि संवासिनिग्रह पर कानपुर प्रसाशन के लचर रवैय्ये और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह सब संभव हुआ,इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मो.तौहीद सिद्दीकी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा (एड०),सकलैन शेख,मुकेश वाल्मीकि,शानू बुंदेला,अंकेश द्विवेदी,अब्दुल माबूद,फरीद अहमद,अभिषेक मिश्रा,अरशद बेग,राहुल द्विवेदी,संदीप सिंह,प्रशान्त निगम,सुमित,नीरज,मो.मोनिस, शाहनवाज़,आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे ।
बाल संरक्षण गृह में हुए यौन शोषण पर फूटा हेमलता शुक्ला का गुस्सा
कानपुर । सरकारी बाल संरक्षण गृह में यौन शोषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है जिस पर विपक्षी दलों ने भी अपनी आवाज बुलंद कर दी है ।
विदित हो कि 3 रोज पहले बाल संरक्षण गृह में लड़कियों की जांच में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसमें 7 गर्भवती थी,हद तो तब हो गई जब 7 गर्भवती लड़कियों में 2 नाबालिग निकली ।
सरकारी बाल संरक्षण गृह में हुई अमानवीय घटना पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला सभा की नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा योगी सरकार में महिला के साथ बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है,बाल संरक्षण गृह इसका जीता जागता सबूत है । उन्होंने योगी सरकार से मांग की बाल संरक्षण गृह की उच्च स्तरीय जांच की जाए वहां की बच्चियां कैसे गर्भवती हुई । उन्होंने बाल संरक्षण गृह के अधिकारियों कर्मचारियों पर प्रशन चिन्ह लगाते हुए कहा कि वहां वह कौन लोग हैं जो बच्चियों को गर्भवती कर रहे हैं,हेमलता शुक्ला ने प्रदेश सरकार से मांग की बाल संरक्षण गृह में हुए यौन शोषण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करें ।
संवासिनियों के गर्भवती मिलने पर सपा महिला सभा ने मुख्यमंत्री को भेंट की चूड़ियां
कानपुर । संवासिनियों गर्भवती मिलने पर सपा महिला सभा अध्यक्ष दीपा यादव ने विरोध जताकर संगठन की ओर से समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में बैठक कर राजकीय बालिका संरक्षण गृह मैं नाबालिग लड़कियों के साथ हुई शर्मसार घटना के विरोध में घोर निंदा की एवम साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर चूड़ियां भेंट की और शेम शेम के नारे लगाए । नगर महिला अध्यक्ष दीपा यादव ने कहा कि कानपुर राज्य की बालिका संरक्षण गृह अनाथ बेसहारा और मजबूर बच्चों की इज्जत के साथ खिलवाड़ का अड्डा बन चुका है । बालिका संरक्षण गृह संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार संविधान नियम कायदा सब ताक पर रख दिया है । ऐसी स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवाब दें भाजपा सरकार जो महिलाओं को सुरक्षा देने की बात करती है वह सब बातें ढोंग है । सपा महिला सभा मांग करती है कि मामले की न्यायिक जांच हो जो लोग इस घिनौने कार्य में लिप्त हो उन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए । बैठक के दौरान शमिला,दीपिका मिश्रा,अनीता लॉयर,नीलम उत्तम,मीना रानी आदि लोग मौजूद ।
लड़कियों के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जांच हो :आम आदमी पार्टी
कानपुर । आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक अरविंद कटिहार के नेतृत्व में कानपुर राजकीय बाल गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ अमानवीय कृत्य की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी द्वारा कराने तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । अरविंद कटियार ने कहा कि वैश्विक महामारी कारोना से पूरा देश जूझ रहा है ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बाल गृह से आई खबर रोंगटे खड़े करने वाली है कानपुर के बाल गृह की 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गई हैं और एक बच्ची को एड्स भी है । अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किए गए बालग्रह वर्तामन समय में अनाथ बेसहारा और मजदूर बच्चियों की इज्जत के खिलवाड़ का अड्डा बन चुके हैं यही नहीं पूरे प्रशासन की नाक के नीचे इस बाल गृह की 57 लड़कियां कारोना पॉजिटिव भी मिली है मतलब साफ है कि बाल गृह से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार संविधान नियम कायदा और मानवीय मूल्यो का कोई स्थान नहीं है देश और प्रदेश की जनता ने देवरिया महिला संरक्षण गृह और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड दर्द को भूल नहीं पाई थी की कानपुर की इस घटना से इस आशंका को स्पष्ट बल मिलता है घिनौनी घटनाओं की पुनरावृति प्रदेश भर के बालिका गृह एवं महिला संरक्षण गृह मे रही होगी । आम आदमी पार्टी की पार्टी मांग करती है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच हाई कोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी के द्वारा की जाए दोषियों को कठोर दंड दिया जाए ताकि ऐसी घिनौनी हरकत दोबारा न हो सके पीड़िताओ के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए तथा उनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किया । ज्ञापन के दौरान संयोजक अरविंद कटिहार,महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव,आशुतोष सेगर,निशा निगम एफ0 ए0 अंसारी,पुष्पा सिंह,कोमल,सपना रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
प्र0स0पा0 र्ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
● चीन की कायराना हरकत पर अंकुश पाने व समस्याओं के निराकरण की मांग
कानपुर । लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले और उसे ना केवल सामरिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी माकूल जवाब दिया जाए । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कुमार प्रजापति ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा । विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि चीन की कायराना हरकत के प्रति देश में बहुत आक्रोश है धोखा देना चीन की पुरानी आदत है चीन की चुनौती व खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव ने हमेशा चेताया है उनका यह मानना है कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है सरकारी चीन के प्रति उदासीन गई एक तरफ चीन हमारी सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और भारत के दुश्मनों को आश्रय दे रहा है दूसरी तरफ अपना सस्ता उत्पाद हमें पहचाना सिर्फ भारतीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों व उत्पादों को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत कर मुनाफे का प्रयोग सीमा पर हमारे ही जवानों के खिलाफ कर रहा है । चीन के लिए सबसे बड़ा बाजार है भारत चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है इसलिए हमें स्वदेशी को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना होगा । इससे चीन को आर्थिक नुकसान होगा और हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा भारत सरकार से मांग करते हैं कि चीनी उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगे सरकार द्वारा स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहन मिले और साथ ही देश में निर्माण कार्य में लगी चाइनीस कंपनियों का ठेका रद्द हो । आगे कहा कि छात्राएं घर के बाहर सुरक्षित नहीं हैं । महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार रास्ते में चैन स्नैचिंग लूट पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्याओं की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की एवं राजकीय बाल संरक्षण गृह कानपुर नगर में अमन नाबालिग लड़कियों करुणा संक्रमित पाई गई हैं जिसमें 7 लड़कियां गर्भवती एक लड़की एड्स बीमारी से पीड़ित है एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रसित है जो जघन्य अपराध है कौन लोग शामिल है जांच कराकर अभियोग दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, मनमाने ढंग से की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए डीजल पेट्रोल कीमत आज बराबर 14 दिन मनमाने ढंग से बढ़ोतरी की जा रही है इसे रोका जाए, किसानों की सिंचाई हेतु ग्रामीण क्षेत्र में रामनंदन है व पंछी से बिठूर फतेहपुर जनपद को जाने वाली नहर सूखी पड़ी है, किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग करते हैं । ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, प्रदेश महासचिव अशोक यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव, के सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला, आकाश प्रजापति, शिव कुमार प्रजापति, सुरेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
महंगाई के खिलाफ समाजवादियों ने दी दोपहिया वाहन को श्रद्धांजलि
कानपुर । लगतार 16वें दिन भी पेट्रोल डीजल की मूल्यवृध्दि से आक्रोशित समाजवादियों ने आज माल रोड पर दोपहिया वाहन को श्रद्धांजलि देकर भाजपा सरकार में मिली कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ विरोध जताया । सोशल डिस्टेंस नियम का पालन करते हुए समाजवादियों ने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में दोपहिया वाहन को माला, अगरबत्ती,आदि चढ़ाकर कहा कि जब इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल डीजल भी इतना महंगा हो जाएगा तो फिर दोपहिया वाहन की क्या ज़रूरत रह जाएगी । इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अनलॉक 1 में लगातार सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है । पेट्रोल की कीमत आज 87 रुपये तक पहुंच गई है जबकि डीज़ल की 80 सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने श्रद्धाजंलि देकर पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लो,पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ,महंगाई की मार मत मारो के नारे भी लगाए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन में जहां व्यापारी, दुकानदार,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान रहे तो अब लॉकडाउन खोलते ही पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि उसके राज में कोरोना के अलावा आम जनता को महंगाई के वायरस का ज़हर भी झेलना पड़ेगा । भाजपा सरकार में कोरोना संकट के बीच आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है । आज 22 जून को लगातार 16 वे दिन भी दाम बढ़ाए गए हैं । अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल की कीमत 35 डॉलर के आस पास है जिसका मतलब ये हुआ कि अगर जीएसटी के तहत सरकार पेट्रोल डीजल देगी तो बमुश्किल कीमत किसी भी हाल में 35 से 40 रुपये प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाएगी । देश में पेट्रोल पर 69 फीसदी टैक्स है जो विश्व में सर्वाधिक है । अमरीका तक 19 फीसदी टैक्स लेता है । इस वक़्त भाजपा सरकार को सस्ता पेट्रोल डीजल,गैस,मुफ्त बिजली देकर सीधी राहत देनी चाहिए थी न कि कीमतें बढ़ानी चाहिये थीं । इससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा की लागत ।आवश्यक वस्तु ज़्यादा भाड़े की वजह से और महंगी हो जाएंगी।अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार,राजेंद्र कनौजिया,शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,गौरव बक्सारिया,नितिन सिंह,अमित तिवारी,यशु गुप्ता,अंकुर गुप्ता,मो अमान आदि थे ।
संवासिनी ग्रह मामले में विधायक अमिताभ बाजपेई ने राजपाल के नाम ज्ञापन दिया
कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने पेयजल की समस्याओं के विरोध करते धरना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को नाबालिग बच्चियों के
संवासिनी ग्रह में युवतियों का करोना पॉजिटिव व गर्भवती होना एक गंभीर विषय पर ज्ञापन प्रेषित किया । विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौपा ।
संवासिनी ग्रह में निवास कर रही युवतियों व नाबालिग बच्चियों के संदर्भ में,संवासिनी ग्रह में युवतियों का करोना पॉजिटिव व गर्भवती होना एक गंभीर विषय है । बिना जांच के यहां पर किस प्रकार का आना व जाना हुआ जिसके रहते 57 युवतियां संक्रमित निकली और सात संवासीनी गर्भवती उनमें भी एक गर्भवती एचआईवी पॉजिटिव व एक गर्भवती युवती हेपेटाइटिस सी का होना एक गंभीर विषय है और सभी को एक साथ रखा जाना यह भी गंभीर बात है । पूर्व में पिछले वर्षों में एक युवती द्वारा आत्महत्या कर ली गई और छह युवतियों का अपहरण किए जाने का प्रयास किया जा चुका है । यह सब एक बड़ा गंभीर मुद्दा है लगातार यह राजकीय सुधार ग्रह शंका के दायरे में रहता है । अति संवेदनशील मुद्दे की जांच माननीय हाईकोर्ट के किसी रिटायर न्यायाधीश से कराए जाने की समाजवादी पार्टी मांग करती है साथ में अम्बर त्रिवेदी,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,अमित मेहरोत्रा,पूर्व पार्षद सुशील तिवारी,मो. सारिया (वि.स अध्यक्ष),बबलू मिश्रा,अन्नू वर्मा,दीपक आदि लोग रहे ।
प्र0स0पा0 कानपुर नगर ग्रामीण ने शहीदों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी एवं बैठक की
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीणों ने समीक्षा बैठक कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति नेतृत्व में बैठक पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा पर संपन्न हुई । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सभी पर इंटलो के अध्यक्ष विधानसभा के अध्यक्षों के साथ दस्ता एवं संगठन के समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिन अध्यक्षों की कमेटी गठन का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है उन्हें 2 सप्ताह का समय दिया गया विधानसभा महाराजपुर शहरी अंकुर मिश्रा के पद युक्त कर उनके स्थान पर उदय तिवारी को विधानसभा अध्यक्ष मनोज मनोनीत किया गया समीक्षा बैठक के पश्चात भारत चीन सीमा लद्दाख घाटी पर शहीद हुए सैनिकों को 5 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई इसके गाड़ियों ने कैंडल लॉकडाउन को ध्यान में रखकर कैंडल मार्च निकालकर जिला पार्टी कार्यालय से बर्रा बाईपास चौराहे पर शहीद प्रतिमा अविनाश सिंह पर श्रद्धांजलि दी सभी शहीद सैनिकों को नमन किया । इस अवसर पर कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति,राजपाल यादव,गोविंद त्रिपाठी स्वामी अशोक यादव,रजनीश यादव,सुरेश चंद्र मिश्रा,आनंद शुक्ला,राजू ठाकुर,आकाश प्रजापति,राम बहादुर पासवान, उदय तिवारी,जगदीश यादव आदि लोग रहे ।
शहीद की पत्नी को मिले वीर वधू का दर्जा-हेमलता शुक्ला
कानपुर । चीनी सैनिक द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा कर भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या किए जाने से पूरे देश में गुस्सा है । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर अध्यक्ष महिला सभा हेमलता शुक्ला ने भी भारत सरकार से चीन को सबक सिखाने की मांग की है साथ ही आम जनता से चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया है । हेमलता शुक्ला ने कहा शहीदों की पत्नियों को बेवा ना बोला जाए बल्कि उनको वीर वधू बोला जाए ।
उन्होंने कहा उन शहीदों के साथ उनकी पत्नियों का भी देश की सेवा में उतना ही योगदान रहता है जितना एक फौजी का होता है । उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा आज जो लोग अपने शहीदों के आखरी दर्शन कर पाते हैं वह मुलायम सिंह जी की देन है ।पहले शहीदों की सिर्फ निशानियां उनके घर पहुंची थी लेकिन पूर्व रक्षा मंत्री ने अपने कार्यकाल में शहीदों को उनके घर तक पहुंचाने का प्रस्ताव पारित कराया था,जिसकी वजह से शहीद के आखिरी दर्शन उसके परिवार वाले कर लेते हैं ।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कि चीन को सबक सिखाने की मांग
कानपुर । चीनी सैनिक द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा कर भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या किए जाने से पूरे देश में गुस्सा है तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर अध्यक्ष महिला सभा हेमलता शुक्ला ने भी भारत सरकार से चीन को सबक सिखाने की मांग की है साथ ही आम जनता से चीनी सामानों का बहिष्कार का आह्वान किया है हेमलता शुक्ला ने कहा शहीदों की पत्नियों को बेवाना बोला जाए बल्कि उनको वीरभद्र बोला जाए उन शहीदों के साथ उनकी पत्नियों का भी देश में देश की सेवा में उतना ही योगदान रहता है जितना एक फौजी का होता है उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा आज जो लोग अपने शहीदों के आखरी दर्शन कर पाते हैं वह मुलायम सिंह जी की देन है पहले शहीदों के सिर्फ निशानियां उनके घर पहुंची थी लेकिन पूर्व रक्षा मंत्री ने अपने कार्यकाल में शहीदों को उनके घर पहुंचाने का प्रस्ताव पारित कराया था जिसकी वजह से शहीद के आखिरी दर्शन उसके परिवार वाले कर लेते हैं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 81
- 82
- 83
- 84
- 85
- …
- 101
- Next Page »