कानपुर । समाजवादियों ने साकेत नगर में देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों व अभिनेताओं के पोस्टर लेकर उनसे अपील करी की देश के सम्मान में और सेना के सम्मान में वे अब किसी भी चीन की कंपनी का विज्ञापन न करें। साथ ही समाजवादियों ने चीन का झंडा व चीन के राष्ट्रपति का चित्र भी जलाया।सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी हाथों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली,महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, अभिनेता अक्षय कुमार,अभिनेत्री दीपिका पादुकोण,आयुष्मान खुराना आदि के पोस्टर लेकर एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए मीडिया के माध्यम से इनसे मांग रखी कि वे अब किसी भी चीनी कंपनी का कोई विज्ञापन न करें।अगर इस तरह से देश के सम्मान में काम करेंगे तो महानायक बन जाएंगे।संजय बिस्वारी ने कहा की खिलाड़ी चीन की किसी कंपनी का प्रचार न करें और अपनी टीम की जरसी से भी चीन की कंपनी का लोगो हटवाएँ।साथ ही टीम के अन्य साथियों से भी चीन निर्मित सामग्री के बहिष्कार की अपील करने पे भी विचार करें।इस मुद्दे पर अपना विडियो भी जारी करें।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,सहज प्रीत सिंह,शेषनाथ यादव,गौरव बक्सरिया,अमित तिवारी,करन साहनी,राजू सोनी,यशु गुप्ता आदि थे ।
विधायक के धरने को पूर्व सैनिकों का मिला समर्थन
कानपुर । पेयजल समस्या को लेकर धरने पर बैठे आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई को पूर्व सैनिकों ने समर्थन देकर जनसमस्याओं की लड़ाई में विधायक को बल दे दिया है ।
विदित हो कि आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा पिछले 4 रोज से हालसी रोड पानी टंकी के पास पेयजल समस्या को लेकर धरना दिया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश यादव अपने पूर्व सैनिक साथियों के साथ विधायक द्वारा दिये जा रहे धरना स्थल पर पहुंचकर जनसमस्याओं की लड़ाई में हर प्रकार के सहयोग का विधायक को आश्वासन दिया । धरना दे रहे लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिक रमेश यादव ने कहा भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान हथेली पर रखकर दुश्मन का मुकाबला करता है ताकि हमारे देश की जनता को सुकून मिल सके परंतु वर्तमान प्रदेश सरकार आम आदमी का ही दोहन कर रही है । उन्होंने आगे कहा बिजली पानी जनता का मौलिक अधिकार है जब सरकार जनता को बिजली पानी ही नहीं दे सकती तो इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है । रमेश यादव ने विधायक के समर्थन में कहा देश को ऐसे ही जनप्रतिनिधियों की जरूरत है जो जनता की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझें और उस को दूर करने का हर संभव प्रयास करें,विधायक के समर्थन में पूर्व सैनिक रमेश यादव के साथ बृजलाल यादव,अनवर सिंह यादव,अरविंद यादव,आदर्श यादव,बीपी यादव,प्रदीप यादव,संजय यादव,परशुराम यादव, राहुल यादव,बृजनंदन यादव,अंगद सिंह आदि लोग पहुंचे ।
आम आदमी पार्टी की श्रमिक इकाई श्रमिक विकास संगठन ने शहीद सेनिको को श्रद्धांजलि दी
नोएडा । आम आदमी पार्टी की श्रमिक इकाई श्रमिक विकास संगठन SVS गौतमबुद्ध नगर ने चीनी सैनिकों की कायरता पूर्ण हरकत में शहीद हुए हमारे बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में श्रमिक विकास संगठन गौतमबुद्ध नगर ने चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर कायरता पूर्ण हमले में वीरगति हुये हमारे बलिदानी सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर व 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।SVS के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे ने कहा कि भारतीय सेना पर हमला और चीन की यह कायरतापूर्ण हरकत देश कतई बर्दाश्त नही करेगा ।
श्रदांजलि देने वालो में रोहित गुप्ता,रामजी पांडे मोहित गुप्ता,रवि कुमार,व सूरज कुमारआदि लोग शामिल हुए ।
भाजपा विधायक ने पीपल बरगद नीम पेड़ों का वृक्षारोपण किया
कानपुर । वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दबौली दुर्गा मंदिर के पीछे,रतनलाल नगर अंतर्गत पार्क में,वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पाथवे के किनारे किनारे अशोक के पेड़ लगाए गए और पीपल बरगद नीम आदि के पौधों का भी किया गया रोपण।
इस प्रकार से कुल 100 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य पूरा किया गया। पाक को हरा भरा करने का, क्षेत्रीय लोगों ने संकल्प लिया। और अपना श्रमदान देने की बात कही। विधायक ने बताया की पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने की दिशा में, वहीं के स्थानीय निवासियों को ही,पौधों के पल्लवित और पोषित की जिम्मेदारी सौंपी।उक्त पार्क में लगाए गए पौधों को एक-एक व्यक्ति को सौंप कर,उसके डेवलपमेंट की जिम्मेदारी तय की। गुजैनी दबौली व्यापार मंडल को,पौधों की जिम्मेदारी के साथ, पार्क में बने यूरिनल आदि के साफ सफाई की व्यवस्था तय करी।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों को ही, इस पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है।पार्क में,बच्चों बुजुर्गों महिलाओं आदि के टहलने, घूमने के लिए यह एक उपयुक्त स्थान है। साथ ही,नगर निगम के माध्यम से,जेसीबी के द्वारा,पार्क में पूर्व से ही एकत्रित,ट्रकों कूड़े के ढेर को निकलवाने के बाद, पार्क को साफ कराया गया ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद विधि राज्यपाल,नीरज गुप्ता,अनुपम मिश्रा,संजय गुप्ता ,संतोष सिंह,बृजेश मिश्रा,विक्रांत,मनीष अवस्थी आदि थे ।
कांग्रेसियों ने बिजली के बिलों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कॉंग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने केस्को मुख्यालय में प्रबंध निदेशक से भेंट कर बिजली बिलों में हो रही अनियमितताओ एवं अघोषित कटौती के सम्बन्ध में ज्ञापन देकर मांग की कि यदि बिजली उपभोक्ताओं को तत्काल राहत न मिली काँग्रेस केस्को के विरुद्ध कड़ा आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होगी ।
ज्ञापन में कहा गया है कि लगभग 4 माह से लॉकडाउन के कारण आम जनता परेशान है । लोगों के कारोबार और व्यापार पूरी तरह ठप्प है और सभी औद्योगिक इकाइयां व छोटे मोटे कारखाने बंद पड़े हैं । लोगों के सामने अपने परिवार के भरण पोषण की गम्भीर समस्या व्याप्त है । ऐसी संकट की स्थिति में केस्को द्वारा मनमाने तरीके से 3-3 माह का बिल बिजली उपभोक्ताओं को भेज कर अनाप सनाप वसूली की जा रही है । जो अन्यायपूर्ण है ।
प्रदेश सरकार के उस घोषणा की जिसमें उसने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार बिजली बिलों में लगने वाले सरचार्ज में छूट देगी कि याद दिलाते हुए कहा गया है कि सरकार की मंशा के विपरीत केस्को बिलों पर सरचार्ज लगा कर जनमानस को राहत देने के बजाय उत्पीडित करने का काम कर रहा है ।
कहा गया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान लगभग 3 माह तक जब सारे उद्योग, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कारखाने बंदो अप्रत्याशित रूप से बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी किस प्रकार हो सकती है । यह समझ से परे है बिजली उपभोक्ताओं को लूटने की नीयत से तीन माह का बिल एक साथ बनाकर और सरचार्ज लगाकर भेजा जा रहा है जो सरासर गलत व अन्यायपूर्ण है । जबकि आम नागरिक अपने परिवार की रोजीरोटी के लिए जद्दोजहद कर रहा है ऐसी स्थिति में अगर यूनिट स्लैब प्रत्येक माह के हिसाब से बिजली का मूल्य निर्धारित किया जाये तो इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी । ज्ञापन में मांग की गई है कि लॉकडाउन अवधि के लगभग 3 माह का सरचार्ज और फिक्स चार्ज समाप्त किया जाये । बिजली बिल माहवार बनाया जाये। बने हुए बिलों को तत्काल संशोधित किया जाये । भीषण गर्मी के बावजूद केस्को द्वारा अघोषित बिजली कटौती किये जाने से आम जनमानस गर्मी की मार ही झेल रहा है और बच्चे और बुजर्ग गर्मी से पीड़ित है, इसलिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये । इस अवसर पर कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता के साथ केस्को द्वारा की जा रही लूट और अनियमितता पर यदि तत्काल रोक न लगी तो कानपुर काँग्रेस केस्को के विरुद्ध कड़ा आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी केस्को प्रशासन की होगी ।
प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से इकबाल अहमद, अशोक धानविक, राजकुमार शुक्ला, ग्रीन बाबु सोनकर, गुलाब सिंह कोरी, सुबोध बाजपेई, ज़फ़र शाकिर व संदीप चौधरी आदि शामिल थे ।
बिजली समस्याओं को लेकर विधायक ने दिया केस्को एमडी को ज्ञापन
कानपुर । कानपुर नगर में बढ़ती बिजली की समस्याओं एवं बिजली के बिलों की बढ़ोतरी में हो जाने के कारण व्यापारी, जनता, नौकरशाही परेशान हैं इसी संबंध में समाजवादी पार्टी के सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने केस्को एमडी से मुलाकात की जिसमें शहर के बिगड़ते हुए हालातो से केस्को एमडी को अवगत कराया कोविड-19 के महामारी के चलते बंद पड़ी दुकानें गोदाम जिसका केस्को विभाग मनचाहा बिल भेज रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसके विरोध में सपाइयों की एम डी से नोकझोंक देखने को मिली । ज्ञापन के दौरान विधायक इरफान सोलंकी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सरताज अनवर, पार्षद भोलू, अजय शुक्ला आदि लोग रहे ।
समाजवादियों ने मोदी व अमित शाह को भेजा इंचीं टेप
कानपुर । चीन द्वारा भारत की ज़मीन कब्ज़ा करने व सैनिकों की नृशंस हत्या से आक्रोशित समाजवादियों ने आज कानपुर डाकघर पहुँच कर प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को इंची टेप भेजते हुए कहा की शायद इससे प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को 56 इंच के सीने वाला भाषण याद आए और वो देश की मां मर्यादा के लिए कुछ प्रभावी कदम उठाएंगे।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता आज मुख्य डाक घर अपने साथियों के साथ पहुँचे और प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित पत्र व इंची टेप लिफाफे में बंद करके उसको पत्रपेटी में डाल दिया।इस बीच वे और उनके साथी इंची टेप ग़ले में डाले हुए थे । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि चीन द्वारा की गई हरकत किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी । मोदी जी और अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने कई बार भाषणों में कहा कि मोदी जी की 56 इंच की छाती है और वो मज़बूत इरादों के हैं । तो कहां गया भाषण वाला दावा । मोदी जी व अमित शाह जी को याद दिलाने के लिए इंची टेप भेजा है जिससे कि 56 इंच की छाती नापी जाती है । आज चीन ने भारत की भूमि पर कब्ज़ा कर लिया और हमारे कई सैनिकों की नृशंस हत्या कर दी और फिर भी सरकार चुप चाप बैठी है । इस वक़्त सरकार को सख्त कार्यवाही करके देश को,सेना को और विश्व को कड़ा सन्देश देने की ज़रूरत है । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मांग अनुसार भारत सरकार साथ साथ मज़बूत आर्थिक कदम उठाए । चीन से आयात पर अंकुश लगाने के साथ चाइनीज कम्पनियों के ठेके भी निरस्त करने चाहिए । ऐसी मज़बूत कार्यवाही में समाजवादी पार्टी भारत सरकार के साथ दिखेगी । अभिमन्यु गुप्ता के साथ राजेन्द्र कनौजिया,राम प्रसाद तिवारी,जीतू कैथल,सहज प्रीत सिंह,अंकुर गुप्ता,भागीरथी सिंह,राजू सोनी,गौरव बकसारिया आदि थे ।
समाजवादी युवा सिख मोर्चा ने फूका चीन का झंडा
कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा द्वारा आज संगीत टाकीज चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति व चीन का झंडा फूंका साथ ही सभी से मांग की गई कि चीन के सामान का भी हमको मिलकर बहिष्कार करना है ताकि उसकी आर्थिक कमर भी टूट सके चीन द्वारा लगातार बॉर्डर पर खूनी संघर्ष जारी है जिसमें हमारे 20 से ज्यादा जांबाज शहीद हो चुके हैं अब यह वक्त आ गया है कि देश के प्रधानमंत्री को एक कड़ा फैसला लेते हुए चीन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए चीनी कंपनियों को दिए गए डेके के तुरंत निरस्त किए जाने चाहिए साथ ही चीन से जो वस्तु आयात होती है उस पर और अधिक टैक्स लगाना चाहिए साथ ही पूरा भारत वर्ष उन शहीदों को नमन करता है जिन्होंने अपने देश के बॉर्डर की सुरक्षा की खातिर अपनी जान निछावर कर दी इससे मुख्य रूप से कंवलजीत सिंह मानू गौरव नारंग मुकेश कुमार लक्ष्मण दास हरजीत सिंह मनीष जैन अमरजीत सिंह ठाकुर वीर सिंह उपस्थित रहे ।
धरना देने से सरकार पर नहीं पड़ा फर्क तो विधायक ने लिखा खून से पत्र
कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा जन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठने से ना तो प्रदेश सरकार पर कोई असर पड़ा और ना ही जिला प्रशासन ने जन समस्याओं के निराकरण को संज्ञान में लिया, जिससे क्षुब्ध होकर विधायक ने अपने खून से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की ।
विदित हो कि पिछले 3 दिनों से आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई हालसी रोड पानी की टंकी के पास क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर धरने पर बैठे हैं,धरना दिए जाने के 3 दिन गुजर जाने के बाद भी जिला प्रशासन और ना ही प्रदेश सरकार ने धरने को संज्ञान में लिया । जिससे छुब्ध होकर विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम अपने खून से पत्र लिखा जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को हठ योगी की संज्ञा दी और कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हठ पकड़ ली है कि वह जन समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं देंगे,इसी कारण धरने को आज 3 दिन गुजर जाने के पश्चात भी कोई अधिकारी समस्या सुनने नहीं आया,अगर ऐसा ही रहा तो हम और हमारे साथी यही भूख हड़ताल शुरू कर देंगे । उन्होंने आगे कहा हमारे क्षेत्र में पानी की बहुत समस्या है जिसके बारे में नगर प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका था लेकिन किसी ने भी उस ओर कोई ध्यान नही दिया । उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा यह सरकार जन समस्याओं के समाधान से ज्यादा नफरत फैला कर सत्ता हासिल करना चाहती है ।
सपा लोहिया वाहिनी ने 2022 चुनाव का फूंका बिगुल
कानपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने पूरे प्रदेश के लोहिया वाहिनी के महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी साथियों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया इसी कड़ी में कानपुर ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते विडीओ कॉल कर मौजूदा समस्याओं और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेके विशेष चर्चा करी एवं दिशा निर्देश दिए ।
लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतापगढ़,संभल,जौनपुर, कौशांबी,इलाहाबाद,लखनऊ व प्रदेश में तमाम जगहों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए मोदी,योगी सरकार का घेराव करते हुए विरोध जताया और मोदी, अमित शाह को पीएम केयर्स फंड का कोई हिसाब नहीं देने पर घेरते हुए कहा की ये चुनावों में मस्त है इन्हें देश की गरीब जनता, किसानो,मज़दूरों के दुःख दर्द की कोई परवाह नही है । उन्होंने गांव गांव जाकर बूथ मजबूत करने के कार्य करने को लेके ज़ोर दिया ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 82
- 83
- 84
- 85
- 86
- …
- 101
- Next Page »