कानपुर । शहर के प्रमुख सिख नेता सरदार हरमिन्दर सिंह को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश को-ओडिनेटर घोषित किया गया! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम की संस्तुती पर सरदार हरमिन्दर सिंह का मनोंनयन किया गया है,सिख समुदाय को कांग्रेस के साथ जोड़े रखने की कवायद के रूप में पार्टी संगठन में सिखों को महत्व देने की रणनिती के तहत हुए मनोंनयन को अहम माना जा रहा है सरदार हरमिन्दर सिंह कानपुर की सिख राजनीती का एक चिर – प्रचित चेहरा होने के साथ साथ कई प्रमुख सिख संगठनों में सीधी व प्रभावशाली पैठ का लाभ कांग्रेस को मिल सकता है ,सिखों की केन्द्रिय सियासत में भी अपना वजूद रखने वाले सरदार हरमिन्दर सिंह की छवि राजनीतिक रूप से सूझवान व तेज तरार्र नेता की है।सरदार हरमिन्दर सिंह को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश को-ओडिनेटर मनोनीत किये जाने पर गुरू सिंह सभा कानपुर के अध्यक्ष स0हरविन्दर सिंह लार्ड,गुरू नानक विदयक सोसाईटी के अध्यक्ष स0 सुखविन्दर सिंह भल्ला (लाडी ), सचिव स0गुरचरन सिंह सलूजा (चननी ), लपूर्व मेयर अनिल शर्मा,स0गुरचरन सिंह पचनन्दा,स0गुरदीप सिंह छाबडा ,स0कुलदीप सिंह अरोरा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवनीश सलूजा,कांग्रेस पार्षद दल के पूर्व नेता अशोक चन्द्र तिवारी, पूर्व पार्षद श्रीमती सुमन तिवारी0विजय नारायण शुक्ला, गुरूनानक आटो मार्केट ऐसो0के उपाध्यक्ष अजय चढढा, कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश शुक्ला, संजय शुक्ला,उ0प्र0 ट्रांसपोर्ट ओनर्स ऐसो0के0 महामंत्री विनोद जशनानी,कोशाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह,व्यापारी नेता संजय ड़ावरानी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
समाजवादियों ने सड़क पर नांव चलाकर भाजपा सरकार को बताया फेल
कानपुर । समाजवादियों ने तालाब बन चुकी कानपुर की गढ्ढेदार सड़कों को भाजपा सरकार की असली उपलब्धि बताते हुए पनचक्की चौराहे के पास तालाब बन चुकी सड़क पर नाव चलाकर कानपुर की दयनीय स्तिथि व भाजपा सरकार की विफलता को उजागर किया । नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समाजवादी मास्क पहनकर,हाथों में तख्तियां लिए हुए,नांव पानी में छोड़कर समाजवादियों ने गाँधीवादी अंदाज़ में विरोध जताया है । अभिमन्यु गुप्ता ने साथियों के साथ नाव छोड़ते हुए कहा की कानपुर की मुख्य सड़कें अब गढ्ढेदार सड़कें बन चुकी हैं और बरसात के बाद पूरे कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के भाजपा सरकार के सभी दावों की पोल खुल चुकी है । भाजपा संगठन जगह जगह उपलब्धियों के पर्चे बांट रहे हैं जबकि भाजपा संगठन को असल में घर घर जाकर विफलताओं के किये माफी माँगनी चाहिये ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज कानपुर की सड़कें गढ्ढेदार खूनी व जानलेवा बन चुकी हैं जिसकी वजह से हर तरफ त्राहि त्राहि है । पनचक्की चौराहे के पास ये सड़क बहुत संवेदनशील है क्योंकि व्यापारी,मज़दूर के अलावा कई स्कूल के हज़ारों बच्चे इस रोड का इस्तेमाल करते हैं । बरसात ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है । हमारे टैक्स के पैसे को विकास कार्यों में तो लगाया ही नहीं जा रहा है । ऐसे खस्ताहाल टूटी सड़कों पर कैसे व्यापार होगा,कैसे ग्राहक आएगा,कैसे माल आएगा,कैसे हमारे बच्चे हमारे परिजन निकलेंगे,कैसे हम गाड़ी चलाएंगे । कैसे जीवनयापन हो ऐसी सड़कों पर मुख्यमंत्री ने 30 नवम्बर 2019 तक प्रदेश को गढ्ढामुक्त बनाने का आदेश तो दिया था पर उसको न ही नगर निगम ने माना और न ही कैंट बोर्ड ने सरकार समाजवादियों को प्रदर्शन करने के लिए मजबुर न करे ।व्यापारियों ने नारेबाजी भी की जिसका की आनेजाने वालों ने तालियां बजाकर समर्थन किया।अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट बोर्ड व नगर निगम से तत्काल कानपुर की गढ्ढेदार सड़कों के पक्के निर्माण की मांग रखी।अभिमन्यु गुप्ता के अलावा सहज प्रीत सिंह,यशु गुप्ता,राजू सोनी,संदीप सोनी,राहुल सविता थे।
जनहित के कार्य न होने से दुखी विधायक बैठे धरने पर
कानपुर । सरकार द्वारा जनहित के कार्य रोके जाने से दुखी हो कर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा हालसी रोड पानी की टंकी पर 6 लोगो के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया गया । विधायक ने धरने के माध्यम से सरकार एवं अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया । धरने के दौरान अमिताभ बाजपेई ने कहा हालसी रोड पानी की टंकी गंगा बैराज से 08 जुलाई को जोड़ दी गई थी किंतु अभी तक वहाँ पानी की आपूर्ति चालू नहीं हुई है । उन्होंने मांग की मेरी विधानसभा की गणेश शंकर पार्क फीलखाना, मालवीय पार्क,कैनाल रोड,बांसमंडी आदि टंकीयों को जलनिगम द्वारा गैप पूरे कर जोड़ा जाये । हालसी रोड पानी की टंकी की सप्लाई गंगा बैराज लाईन से जोड़ी जाये ।
अन्यथा की स्तिथि में उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा आगे अनिश्चित कालीन हठयोग धरना दिया जाएगा ।धरने में प्रमुख रूप से पार्षद अनुज गुप्ता,अभिषेक गुप्ता मोनू,अमित मेहरोत्रा बबलू,उमर शरीफ एवं पूर्व पार्षद सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे ।
समाजवादियों ने पेट्रोल डीजल मूल्यवृध्दि के विरुद्ध थाली बजाई
कानपुर । अनलॉक 1 में लगातार सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाने का आज समाजवादियों ने दूरी बनाकर गांधी वादी अंदाज़ में थाली बजाकर कटाक्ष करते हुए विरोध किया।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने जाजमऊ में थालियां बजाईं और नारा दिया की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लो,पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ,महंगाई की मार मत मारो।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लाकडाउन के दौरान भाजपा सरकार ने थाली बजाने की अपील की थी इसलिये हम भी थाली बजाकर भाजपा सरकार की संवेदनहीनता व विफलता को उजागर कर रहे हैं और सरकार के कानों तक आवाज़ पहुंचा रहे हैं कि जनता त्राहि त्राहि कर रही है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन में जहां व्यापारी,दुकानदार,किसान, मज़दूर,नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान रहे तो अब लॉकडाउन खोलते ही पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि उसके राज में कोरोना के अलावा आम जनता को महंगाई के वायरस का ज़हर भी झेलना पड़ेगा । जब लॉकडाउन के दौरान अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम पहुंच गई थीं तब भी मोदी सरकार ने देश की 130 करोड़ जनता को कीमतों में कोई राहत नहीं दी थी।भाजपा सरकार में कोरोना संकट के बीच आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है । आज 14 जून को लगातार 8वे दिन भी पेट्रोल के दाम 62 पैसे और डीजल के दाम 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।अनलॉक 1 में इस हफ्ते ही पेट्रोल की कीमत 4 रुपये व डीज़ल की कीमत 4 रुपये 10 पैसे तक बढ़ा दी गई है । अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल की कीमत 35 डॉलर के आस पास है जिसका मतलब ये हुआ कि अगर जीएसटी के तहत सरकार पेट्रोल डीजल देगी तो बमुश्किल कीमत किसी भी हाल में 35 से 40 रुपये प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाएगी।देश में पेट्रोल पर 69 फीसदी टैक्स है जो विश्व में सर्वाधिक है । अमरीका तक 19 फीसदी टैक्स लेता है । पिछले साल तक ये भारत मे 50 फीसदी था । गैस से लेकर पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाना भाजपा सरकार की नकारात्मक शैली को दर्शाता है।इस वक़्त भाजपा सरकार को सस्ता पेट्रोल डीजल,गैस,मुफ्त बिजली देकर सीधी राहत देनी चाहिए थी न कि कीमतें बढ़ानी चाहिये थीं।इससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापारी,किसान,मज़दूर, नौकरीपेशा की लागत । आवश्यक वस्तु ज़्यादा भाड़े की वजह से और महंगी हो जाएंगी । अभिमन्यू ने कहा कि हम सब की मांग है की केंद्र की भाजपा सरकार बढ़ी कीमतें वापस लेकर तत्काल अपने वन नेशन वन टैक्स के वादेअनुसार पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाकर अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार ही पेट्रोल डीजल बेचे । अभिमन्यु गुप्ता,हरप्रीत भाटिया लवली,मो शाहरुख खलीफा,सहज प्रीत सिंह,आकिब खान, संदीप सोनी,यशु गुपता,अरबाज खान,अंकुर गुप्ता आदि थे।
कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर दिया धरना
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कॉंग्रेस जनो ने प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर फूलबाग गांधी प्रतिमा के समक्ष सड़क पर बैठ कर मौन धरना दिया! कॉंग्रेसजनो ने पहले गांधी प्रतिमा स्थल पर धरना देने का कार्यक्रम बनाया था।जिसकी सूचना भी जिला प्रशासन को दी जा चुकी थी।लेकिन एन मौके पर गाँधी प्रतिमा स्थल बंद और गेट पर प्रशासन का ताला लगा देख आक्रोशित काँग्रेस ज़न सड़क पर ही धरने पर बैठ गये! प्रातः 11 बजे से शुरू धरने में कॉंग्रेस ज़न अपने हांथों में तख्तियां लिये हुए थे. जिनमे ‘हमें न्यायपालिका पर भरोसा, मजदूरों, गरीबों और वंचितों के साथी अजय कुमार लल्लू जी को मिलेगा न्याय’, व ‘योगी आदित्यनाथ गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीतिक कायरता का परिचय दे रहे हैं’, तथा ‘प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई के लिए प्रदेश व्यापी मौन प्रतिवाद’ आदि स्लोगन लिखे थे! इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के ‘अपराध’ में लखनऊ जिला कारावास में 20 मई से कैद किये गए हैं। हमें न्यायपालिका में पूरा विश्वास है और हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इंसाफ मिलेगा।उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस जन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद कर रहे हैं।अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ़्तार करने के खिलाफ सेवा सत्याग्रह चला रही है, जिसके तहत पिछले 7 दिनों में 25 लाख जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।उन्होंने कहा कि हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार राजनीतिक द्वेष और गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है।अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों के साथी हमारे अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को जरूर इंसाफ मिलेगा। इस अवसर पर राजकुमार शुक्ला, आमोद त्रिपाठी, ग्रीन बाबु सोनकर, के के तिवारी, राजीव द्विवेदी, सुबोध बाजपेई, अंकित धानविक, विजय त्रिवेदी बाबा, पुनीत राज शर्मा, तुफैल अहमद, चंद्र मणि मिश्रा, ज़फ़र शाकिर, जीत सिंह, अनुराग पाल, संजय शाह, सुरेश अग्रहरि, आयुष अग्रवाल, लव प्रीत सिंह, अभय प्रताप सिंह, इंद्रजीत सिंह, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे।
व्यापारियों ने कहा सख्ती सुनिश्चित कीजिये वरना क़ानपुर तबाह हो जाएगा
क़ानपुर । शहर में अनलॉक 1 काल में ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमण मामले उजागर होने से चिंतित व्यापारियों ने एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल से मुलाकात कर मांग रखी कि बाज़ारों में सख्ती से नियमों का पालन करवाइए वरना अपना कानपुर वुहान जैसी स्तिथि में आ जाएगा । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज कोतवाली में एसपी पूर्वी राजुकमार अग्रवाल से मुलाकात कर उनसे कहा कि पुलिस ने अगर बाज़ारों में सख्ती नहीं की तो इसकी बहुत महँगी कीमत कानपुर को चुकानी होगी जिसकी सबसे बड़ी मार व्यापारी व उनके परिवारों को पड़ेगीं । नवीन मार्किट,बादशाही नाका,मेस्टन रोड,गया प्रसाद लेन,चौक सराफा,बिरहाना रोड,चमनगंज, रहमानी मार्केट,हरबंसमोहाल,नयागंज समेत मुख्य बाज़ारों में आने वाले ग्राहक नियमों को दरकिनार किये हुए हैं।मास्क पहनने से लेकर हाथों को सैनिटाइज करने की क्रिया में घोर लापरवाही की जा रही है।बाज़ारों में दुकानदार तो मास्क भी पहने रहते हैं और सैनिटाइजर भी रखते हैं पर ग्राहक नहीं मानते।सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि हर बाजार में कम से कम 10 सिपाहियों की ड्यूटी इस बात को सुनिश्चित करवाने के लिए लगाई जाए कि कोई बिना मास्क दिखे ही नहीं चाहे परिस्तिथि कोई भी हो और किसी भी हाल में दूरी बनाकर ख़रीददारी करने का नियम न टूटे।हक़ीक़त ये है कि टेस्ट की तादाद कानपुर में कम है वरना इस वक़्त कानपुर में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित मिलेंगे।विशेषकर इस बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है कि दुकानों के आसपास अनावश्यक बैठक या भीड़ न लगे।कौन कोरोना संक्रमित है ये किसी को पता नही होता और समान बेचते वक़्त जाने अनजाने लोगों से मिल जाता है।और ऐसे ही संक्रमण फैलता है।सख्ती से नियमों का पालन नहीं करवाया गया तो कानपुर की स्तिथि बद से बदतर हो जाएगी।पुलिस को सख्ती करनी होगी । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की प्रमुख बाजार एसपी पूर्वी के अधिकार क्षेत्र में ही आते हैं इसलिए उनसे मिलकर ही बाज़ारों में नियमों के सख्ती से पालन की मांग की।व्यापारी पूरी तरह से साथ है पर दूसरों की गलती की सज़ा व्यापारी व उसके परिवार को भुगतनी पड़ती है।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल, राजेन्द्र कनौजिया,जीतू कैथल मौजूद थे ।
समाजवादी पुलिसकर्मियों का वार्षिक रिटर्न निशुल्क भरवाएंगे
कानपुर । सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने आई जी मोहित अग्रवाल को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।व्यापारियों ने सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर के आईजी पुलिस मोहित अग्रवाल को कोरोना लॉकडाउन के दौरान उनकी कर्तव्यनिष्ठा व जनता के लिए समपर्ण भाव को देखते हुए उनको मिसाल बताते हुए सम्मान पत्र व शाल देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कोरोना लाकडाऊन के दौरान आईजी कानपुर के हर हॉस्पिटल,हॉटस्पॉट क्षेत्र,थाने में बेखौफ होकर व्यक्तिगत दौरा कर रहे थे।इससे जनता का हौसला और विश्वास बना रहा।अभिमन्यु ने कहा की लाकडाऊन के बावजूद व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के साथ साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा भी निडर होकर आईजी करते रहे।ज़रूरतमंदों को भोजन दिलवाने से लेकर पुलिसकर्मियों का हालचाल लेने का काम भी कानपुर के मण्डलायुक्त करते रहे।संक्रमित पुलिस कर्मियों के परिवारों का व्यक्तिगत खयाल रखने के अलावा खुद का चालान कटवा कर मास्क पहनने के लिए भी जनता को प्रेरित किया।अभिमन्यु गुप्ता ने आईजी को जानकारी दी कि प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल कानपुर के हर पुलिस कर्मी के वार्षिक रिटर्न को भरवाने की निशुल्क व्यवस्था की घोषणा करते हैं।साथ ही डॉक्टरों व मीडिया कर्मियों को भी वार्षिक रिटर्न भरने की निशुल्क मदद पहुँचाइ जाएगी।जितेंद जायसवाल ने कहा की मज़दूरों को ट्रेन व बस से भेजने की भी पूरी प्रकिया को आईजी स्वयं व्यक्तिगत रूप से संचालित करते रहे।प्रमुख प्रदेश महासचिव संजय बिस्वारी ने कहा की आईजी फोन पर 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहे।कानपुर की जनता विशेषकर व्यापारी समाज उनकी कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण से बेहद प्रभावित है।संगठन के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मानित करने का काम किया गया।आईजी ने धन्यवाद करते हुए कहा कि कानपुर दिलवालों का शहर है और कानपुर ने उनका दिल जीता है।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जितेंद जायसवाल,विनय कुमार,हरप्रीत भाटिया लवली,हरिओम शर्मा,राजेन्द्र कनौजिया,जीतू कैथल आदि थे।
सपाइयों ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर नगर सचिव अरशद खान के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने वार्ड 58 तडबगिया नियर ग्रेटर कैलाश रोड जाजमऊ कानपुर क्षेत्र में जजर्र रोड व जलभराव की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अरशद खान ने ज्ञापन के दौरान कहा कि जर्जर रोड, जलभराव के कारण जनता का रहना दुश्वार हो गया है समस्या इतनी बढ़ गई है गंदगी चरम सीमा पर है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना जैसी महामारी में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे वहीं दूसरी तरफ समस्त अधिकारी कानों में तेल डालकर बैठे हुए है कोविड-19 महामारी से पूरा देश मैं भय व्याप्त है लेकिन गंदगी हो जाने से तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होने की संभावनाएं दिख रही हैं जल्द से जल्द टूटी सड़क जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है व जलभराव से बड़ी बीमारी होने का अंदेशा है जाजमऊ क्षेत्र की समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक कराने का जिलाधिकारी आदेश दे। जिससे लॉकडाउन में जनता सुचारू रूप से गुजर बसर कर सके।आगे बताया कि पार्षद का रुझान क्षेत्रीय कार्यों पर नहीं अपने व्यक्तिगत कार्यों में लिप्त रहते हैं जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है ।
ज्ञापन के दौरान सपा नगर महासचिव, मेराज सिद्दीकी, मनेश दीक्षित माना यादव लोग रहे।
प्र0सा0पा0 लोहिया ने राष्ट्रीय महासचिव का मनाया जन्मदिन
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति नेतृत्व में पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव का 32 वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया! कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख महा सचिव राज पाल यादव ने अपने ओजस्वी विचारों से कार्यक्रम को संपन्न कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में बताया कि किस तरह आदित्य यादव 32 वर्ष की आयु में अपने मनोबल का कुशल संचालन पीसीएफ चेयरमैन पद पर निर्वाहन किया साथ ही जिस तरह से आज देश व प्रदेश करोना जैसी महामारी से जनता पीड़ित है व्यापारी वर्ग मध्यमवर्ग प्रवासी मजदूर रोजी-रोटी से परेशान परंतु इन सब को दरकिनार कर भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी प्रचार का लिखित तरीके से करने में व्यस्त है भारत अर्थव्यवस्था विकास अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में पूरी तरह के फैल रहा है भाजपा सरकार शिक्षक भर्ती घोटाला बिजली समस्या बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर वसूली , डीजल पेट्रोल रेट समकक्ष पहुंचाना यह दर्शाता है कि सरकार केंद्र व प्रदेश में में पूरी फेल है भाजपा सरकार के खिलाफ भविष्य में सोशल डिस्टेंसिंग के त अंतर्गत धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनोद प्रजापति, राजपाल यादव उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा अरुण यादव प्रदीप यादव आकाश प्रजापति सरवर ग्रिल उदय तिवारी विक्रम सिंह धर्मेंद्र यादव सौरभ पांडे शिव कुमार प्रजापति सुरेश कुरील पासवान मोना गौतम आदि लोग रहे! इसी संदर्भ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे की अध्यक्षता में रावतपुर जीटी रोड गीता नगर क्रॉसिंग पार्टी कार्यालय में अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष हाजी अयूब आलम के नेतृत्व में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव का जन्मदिन केके काटकर मनाया गया! हाजी अयूब ने कहा राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव युवा जोश के साथ कार्य करते हैं युवाओ नई दिशा दिखाने का कार्य कर रहे! इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हरि कुशवाहा अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष हाजी अयूब आलम, मोहम्मद शमीम मंसूरी इसी दुबे ओम प्रकाश गुप्ता यामीन खान आदि लोग रहे ।
स्वतंत्रता संग्राम के नायक राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर समाजवादियों ने बांटा काढ़ा व मास्क
क़ानपुर । समाजवादियों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायक राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर कोरोना से बचाव के लिए आम जनमानस में काढ़े व मास्क का वितरण किया । माल रोड में आयोजित काढ़ा व मास्क वितरण का नेतृत्व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने किया संयोजन संचालन संजय बिस्वारी ने किया । अभिमन्यु गुप्ता व संजय बिस्वारी ने इस मौके पर कहा की श्री राम प्रसाद बिस्मिल जी भारत के वो वीर सपूत हैं जिन्होंने स्वतंत्र भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी । उनकी जयंती पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं । उनकी याद में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बचाव के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बताया गया काढ़ा वितरित किया गया ताकि आम जनमानस को कोरोना के खिलाफ मदद मिल सके । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आयुष मंत्रालय ऐडवाइसरी जारी कर चुकी है कि कोरोना से बचाव में काढा,आर्सेनिक एल्बम,च्यवनप्राश लाभ दायक है । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहले ही सरकार से मांग कर चुके हैं कि जब ये सब सामग्री लाभदायक साबित हो सकती हैं तो जनता में इनका मुफ्त वितरण करवाया जाना चाहिए । अखिलेश यादव जी से प्रेरणा लेते हुए आज हम सब ने काढा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है । संजय बिस्वारी ने जानकारी दी कि वितरण लगातार जारी रहेगा । आज 450 लोगों ने काढ़े का लाभ उठाया वितरण से पहले बिस्मिल जी की स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा गया । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी के अलावा हरप्रीत भाटिया लवली,विनय कुमार,जीतेन्द्र जायसवाल,राजेन्द्र कनौजिया आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 83
- 84
- 85
- 86
- 87
- …
- 101
- Next Page »