कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व मे प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए शुरू किये गये सेवा सत्याग्रह के आज 6वें दिन तिलक हाल में संचालित अजय लल्लू महारसोई में भोजन तैयार करा कर जरुरतमंदों के बीच वितरित किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत जरुरतमंदों को भोजन वितरित करने का हमारा यह महाअभियान तब तक चलता रहेगा जब तक प्रदेश कॉंग्रेस कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की रिहाई नहीं हो जाती । अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए कानपुर सहित पूरे प्रदेश में 10 लाख पोस्टर लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि आज छावनी, आर्य नगर व सीसामऊ विधान सभाओं के अंतर्गत झाड़ी बाबा, कैंट, जुहारी देवी, पनचक्की, नई सड़क, रजबी रोड, परेड, पेंच बाग, चमड़ा मंडी, बेगम गंज, यतींम खाना, जुही, राखी मंडी, परम पुरवा, अफीम कोठी व झकरकटी आदि क्षेत्रों में 3000 जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरित किया गया । इस अवसर पर इक़बाल अहमद, अशोक धानविक, हाजी अफजाल अहमद, महेंद्र त्रिपाठी पूत्तू, लल्लन अवस्थी, संतोष गुप्ता, सुबोध बाजपेई, चंद्रमणि मिश्र, ब्रजभान, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे ।
समाजवादियों ने चीन का झंडा जलाया
कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा जलाकर भारत सरकार से चीन पर सख्त कार्यवाही की मांग की । जाजमऊ में सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित समाजवादियों ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए और फिर चीन का झंडा जलाया । पीपल लिबरेशन आर्मी मुर्दाबाद भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए गए । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना बीमारी की जनक चीन ने इन 2 महीनों में भारत के लद्दाख क्षेत्र की लगभग 60 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर अपना कब्जा कर लिया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पूर्वी लद्दाख़ में भारतीय सीमा क्षेत्र में एक महीने से चीनी सेनाओं का अतिक्रमण देश को अस्वीकार्य है । सरकार को सख़्त क़दम उठाने चाहिए जिससे सेना का मनोबल बना रहे । चूँकि भाजपा एकाधिकारी फ़ैसले लेती है अत: वह अपने को कमज़ोर समझ रही है जबकि जनता और प्रतिपक्ष इस विषय पर उनके साथ है । अभिमन्यु गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भारत की रक्षा से ज़्यादा बिहार बंगाल चुनाव के लिए चिंतित है । सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने हमेशा भारत सरकार को चीन के लिए चेतावनी दी है ।
चीन हमेशा से भारत का दुश्मन नंबर 1 है । संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सदस्यता से लेकर आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने हमेशा भारत को नुकसान पहुंचाया है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की भारत सरकार चीन से सख्त रवैया अपनाए ।चीन से आयात पर भारी ड्यूटी लगाए।ये भी मांग की गई कि सभी मुफ्त व्यापार समझौतों को निलंबित करे।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,मो शाहरुख खलीफा,हरिओम शर्मा, शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,संदीप सोनी,राजू सोनी, आकिब खान आदि थे।
सपा सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष को क्षेत्रवासियों ने दिया कोरौना योद्धा का सम्मान
कानपुर । कोविड-19 की बढ़ती चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का समय आगे बढ़ा दिया गया ।एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोना वायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है । पहले भूख का खतरा गरीबों के ऊपर था परंतु अब वही खतरा निम्न मध्यम वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रहा है । इन सारी मुश्किलात को देखते हुए देश व प्रदेश की सरकारें अपने स्तर से कार्य कर रही हैं तो इस मुश्किल समय में सामाजिक लोग भी अपने फर्ज को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी क्रम में सपा सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश यादव भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहै हैं रमेश यादव ने अब गरीबों के साथ निम्न मध्यम वर्ग को (जो किसी के आगे हाथ नहीं फैला सकता) चिन्हित कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं तो वहीं जनता रसोई के साथ सुबह के नाश्ते के भी इंतिज़ाम कर रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश यादव ने निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य कर रही है तो वहीं सुबह के समय मट्ठा ब्रेड आदि का नाश्ता भी दे रहे हैं । पशु पक्षी का विशेष ध्यान रखा उनको समय समय पर भोजन करवाया । रमेश यादव ने बताया गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता । उन्होंने कहा यह ऐसे परिवार होते हैं जो किसी के सामने हाथ फैला कर मदद भी नहीं मांग सकते और लाक डाउन के कारण बंद हुए कारोबार से गरीबों के साथ उन परिवारों के सामने भी पेट भरने की मुश्किल खड़ी हो गई है । रमेश यादव ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि गरीबों के साथ उन मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद भी की जाए जो इस समय सहायता के असल हकदार हैं रमेश यादव की समाजसेवा को देखते हुए और परिवार के लोग पत्नी बच्चों ने उनका पूर्ण सहयोग कर रही हैं । रमेश यादव उन परिवारों को भी चिन्हित कर रही है जिनको इस मुश्किल समय मे मदद की जरूरत है और उसमें इनका सहयोग कर रहे हैं । रमेश यादव की कार्यकुशलता,गरीबों की मदद को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने सरकार अपील को मानते हुए शारीरिक दूरी के तहत माला पहनाकर शॉल भेंट करके कॅरोना योद्धा सम्मानित किया । सम्मानित करने वालो मे अनवर सिंह यादव,नन्दू यादव,लाला यादव अनिल दुबे,रमेश कटियार, विक्रम सिंह,मलखान सिंह यादव,कमल यादव,हरीश वर्मा, राम प्रकाश,शिवपाल यादव,राम प्रकाश गौतम,सुरेश चंद्र शर्मा,रहे ।
सपा अल्पसंख्यक सभा ने किया सेनेटाइजर का वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष जावेद जमील की अध्यक्षता की अध्यक्षता में आम जनता को सेनेटाइजर का वितरण किया गया । जानकारी देते हुए सफर अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष जावेद जमील ने बताया कि कोविड 19 वैश्विक महामारी जिसके प्रकोप से इस समय पूरा विश्व पीड़ित है । उस महामारी का प्रकोप भारत मे भी दिन प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है । इस आपदा से बचाव हेतु तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सपा अल्पसंख्यक सभा द्वारा समाजवादी साथियों के साथ आज बडे चौराहे पर जनता को तथा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को सेनेटाइजर का वितरण किया गया तथा इस गंभीर बीमारी से बचाव हेतु जनता को जागरूक भी किया गया । इस मौके पर मिंटू यादव, दीपा यादव, रिज़वानुद्दीन सिद्दीकी, दीपिका मिश्रा, चौबे बाबा, करूणेश श्रीवास्तव, सत्यम गुप्ता, सिराज आदि लोग उपस्थित रहे।
आदर्श लोक दल ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष जाकिर अली उस्मानी ने 4 सूत्री मांगों को लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । उस्मानी ने कहा कि रुको केंद्र व प्रदेश सरकार 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दे अथवा मिल मालिकों द्वारा तीन-तीन माह का वेतन प्रवासी मजदूर को दिलाया जाए राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था उनकी जांच करा कर राशन कार्ड बनाए जाएं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार आपजिकृत, मजदूरों टेंपो चालकों की रिक्शा चालकों सहित अन्य कामगारों मजदूरों नगर निगम जिला पंचायत कार्यालयों से ₹1000 मासिक सहायता राशि 3 माह तक उपरोक्त लोगों को मिलेगा दैनिक मजदूर की श्रेणी में आते हैं कानपुर सही उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों ने फॉर्म भरा था परंतु अधिकांश लोगों को अभी तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई मई का बिजली बिल पूरे प्रदेश भर में स्थगित किया जाए माफ किया जाए। ज्ञापन के दौरान शाकिर अली उस्मानी प्रदीप यादव मनोज बाल्मीकि आदि लोग रहे।
पेयजल की समस्या ने विधायक अमिताभ बाजपेई अपने पार्षदों के साथ धरना प्रदर्शन किया
कानपुर । पेयजल की समस्या को लेकर आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने जलकल नगर निगम जेएनएनयूआरएम
के अंतर्गत अधूरी पेयजल परियोजनाओं में बेनाझाबर क्लीन वाटर रिसीवर चालू कराने के संबंध में सीवी आर परिसर बेनाझाबर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्षद साथियों के साथ धरना दिया व ज्ञापन जलकल वरिष्ठ अभियंता बेनाझाबर को सौंपा । धरने के माध्यम से सरकार एवं अधिकारियों का ध्यान इन अधूरी पेयजल परियोजनाओं पर आकृष्ट किया । यदि यह सी0वी0आर0 चालू होता तो शहर की अनेक टंकियों में जैसे लेनिन पार्क,रामबाग,गीतापार्क, रायपुरवा,चमनगंज,चीनापार्क,बांसमंडी,झकरकटी,स्वरूपनगर, मैकराबर्टगंज आदि में इसी से जलापूर्ति होती ।
वर्तमान में उक्त आपूर्ति बैराज से करे जाने से अक्सर पालिका स्टेडियम के आसपास लीकेज हो जाते है । व वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था जो बैराज से बंद पर प्रयोग की जा सकती है वह भी नहीं हो पा रही है ।
विधायक अमिताभ बाजपेई ने मांग की क्लीन वाटर रिजरवायर बेनाझाबर को अविलंब चालू किया जाये । विधानसभा की गणेश शंकर पार्क फीलखाना, मालवीय पार्क, कैनाल रोड, बांसमंडी, झकरकटी आदि टंकीयों को जलनिगम द्वारा गैप पूरे कर जोड़ा जाये । हालसी रोड टंकी बैराज से 08.07.2019 को जोड़ दी गई थी अभी तक आपूर्ति चालू नहीं हुई है।
हालसी रोड टंकी को तत्काल चालू करने का अल्टीमेटम दिया।
अन्यथा अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा । ज्ञापन जलनिगम के एस.ई.रामशरण पाल, सी.ओ. स्वरूपनगर, ए.सी.एम. -7 को दिया । साथ में नीरज सिंह, पार्षद मन्नू रहमान, अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, अनुज गुप्ता, मो. अली, मो. सारिया आर्यनगर विधानसभा अध्यक्ष,बॉबी एहसास मौजूद रहे ।
यूपी का व्यापम है शिक्षक भर्ती घोटाला : दीपक सिंह
● यूपी सरकार के संरक्षण में गिरोह चलाया जा रहा है:
दीपक सिंह
● 69 हज़ार शिक्षक भर्ती रद्द हो, उच्चस्तरीय जांच हो:
वीरेंद्र चौधरी
● प्रयागराज में पकड़े गए भाजपा समर्थित रहे के एल पटेल
तो छोटी मछली हैं। इसमें शामिल बड़ी मछलियों को भी
सामने आना चाहिए
● भाजपा घोटालों के जरिये चुनाव के लिए पैसा इकठ्ठा करने
में जुट गई है: वीरेंद्र चौधरी
● एमआरसी के जरिये सरकार दलितों-पिछड़ों के हक़ पर
डाका डाल रही है सरकार: मनोज यादव
● युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना बहुत जरूरी है
लखनऊ । 8 जून 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि यूपी में 69 हज़ार शिक्षक भर्ती व्यापम की तरह बड़ा घोटाला है । भाजपा ने चुनाव से पहले घोषणा किया था कि युवाओं को रोजगार देगी लेकिन सरकार ने युवाओं के साथ धोखाधड़ी किया है । इस पूरी भर्ती को रद्द किया जाए और इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए । शिक्षक भर्ती घोटाले पर यूपी कांग्रेस पार्टी ने प्रेस वार्ता आयोजित किया, प्रेसवार्ता को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, विधान परिषद दल नेता दीपक सिंह, महासचिव मनोज यादव, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपंकर सिंह, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा और इलाहाबाद विवि उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया ।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीरेंद्र चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के संरक्षण में गिरोह चल रहा है जो इस शिक्षक भर्ती में युवाओं के साथ धोखाधड़ी किया। 69 हज़ार शिक्षक भर्ती को तत्काल निरस्त किया जाए और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि यह सैकड़ों करोड़ रुपए का घोटाला है। भाजपा को बताना चाहिए कि क्या ऐसे घोटालों से वह चुनाव का पैसा इकठ्ठा कर रही है ।
वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि केएल पटेल जोकि शिक्षा माफिया है, इस भर्ती में इलाहाबाद में उसकी भूमिका सामने आई है और केएल पटेल तो छोटी मछली हैं। जांच होगी तो बड़े बड़े लोग सामने आएंगे ।
विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का व्यापमं है। इसके पहले भी 68500 शिक्षक भर्ती में भी गड़बड़ी हुई थी। कोर्ट ने फटकार लगाई थी और कहा था कि सरकार कुटिल राजनीति कर रही है ।
उन्होंने कहा कि अब 69 हज़ार भर्ती प्रक्रिया में शुरू से युवाओं के साथ धोखाधड़ी हुई। हर परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी पेपर लिक हुआ है। टॉपर का पता नहीं चल रहा था, पता चला तो उसे राष्ट्रपति का नाम पता नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग में एक बड़ा नेटवर्क चल रहा है। एक शिक्षिका 25 जगह से वेतन ले रहीं हैं। यह सब मुख्यमंत्री जी के संरक्षण में गिरोह चलाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि जिस इलाहाबाद के शिक्षा माफिया की बात सामने आई है । उनके तार मुख्यमंत्री तृतीय से जुड़ा हुआ है कि नहीं इसकी जांच होनी चाहिए ।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनोज यादव ने कहा कि एक तरफ से पूरी ही संदिग्ध है । एमआरसी की प्रक्रिया से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का भारी नुकसान हुआ है । यह सरकार सामाजिक न्याय की हत्या करने पर उतारू है। तमाम जिलों से सूची में फेरबदल किया गया है । उन्होंने कहा कि सरकार दलितों पिछड़ों के हक़ पर डाका डाल रही है ।
प्रेसवार्ता की एनएसयूआई के रोहित राणा, अखिलेश यादव और यूथ कांग्रेस के दीपंकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में कोई ऐसी भर्ती नहीं है जो निष्पक्ष हुई हो।
शिवसेना मण्डल प्रमुख शिव कुमार विश्वकर्मा ने बैठक कर कोविड-19 में आम जनमानस को हुई समस्याओं पर चर्चा की
नदीम सिद्दीकी………
कानपुर/आज दिन रविवार को शिवसेना कानपुर मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक बर्रा -6 स्थित पार्टी कार्यलय मे सम्पन्न हुई बैठक में कोविड-19 के दौरान आमजनमानस को होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री शिवकुमार विश्वकर्मा मण्डल प्रमुख ने पदाधिकारियों को बताया कि देश मे कोविड 19 वायरस से अब तक हजारों जाने जा चुकी है। वही राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस मरीजों की टेस्टिंग मे घोर लपरवाही की गयी है। कानपुर नगर मे आज टेस्टिंग के नाम पर कोई बडा इतंजाम नहीं है वही ग्रामीण क्षेत्रों मे बहुत ही गम्भीर हालात है।अभी हाल ही मे अमर उजाला पेपर न्यूज मे छपी खबर बिधनू ब्लॉक के कुरौन गाँव मे क्वाँरंटीन सेंटर से छ: युवक गायब हो गये ऐसी खबरों से ही पता चलता है राज्य सरकार संक्रमित बीमारी को लेकर कितनी गम्भीर है लाँकडाउन एक तक तो ठीक रहा परन्तु लाँकडाउन 2,3,4 मे गरीबों का मजाक बनाया गया। सब्जी बेचने वालों पर लाठीचार्ज कर दौड़ाया जाता है वही शराब लेने वालो का फूलों से स्वागत किया जाता है। आज जब लाँकडाउन की जरूरत है तब जन -मानस को छोड दिया गया ये कहकर कि आत्मनिर्भर बनो आखिर ये भारतीय जनता पार्टी का कैसा रामराज्य है।वहीं राशन की दुकानों की कालाबाजारी चरम पर है कोटा धारक सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को पाँच किलो गेहूं व दो किलो चावल देना निधारित है लेकिन कालाबाजारियों के चलते मात्र तीन किलो गेहूं और एक किलो चावल ही प्राप्त हो रहा है मण्डल प्रमुख ने कहा कि बहुत जल्द ही शिवसेना कानपुर मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर आमजनमानस की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा । बैठक मे मुख्य रूप से- श्री बंटू यादव जिला अध्यक्ष, श्री सर्वेश शर्मा जिला अध्यक्ष ग्रामीण,श्री विकास मिश्रा जिला अध्यक्ष युवा शाखा, श्री कामेश्वर शास्त्री मंडल कार्यवाहक प्रमुख,श्री सत्य प्रकाश विश्वकर्मा मंडल प्रचार प्रमुख, श्री आत्मानंद महाराज मंडल प्रवक्ता, शिवम शुक्ला मंडल प्रचार सचिव, उमेश सोनी मंडल संयुक्त सचिव,सत्य प्रकाश गुप्ता सचिव, वैष्णो राठौर वार्ड-9 प्रमुख आदि लोग उपस्थित रहे ।
समाजवादियों ने किया राशन किट का वितरण
कानपुर । आज सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में शास्त्री नगर के पास ज़रूरतमंदों को समाजवादी राशन किट व मास्क का वितरण पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में किया गया।इस मौके पर मौजूद अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने कहा की लॉकडाऊन और अनलाकडाऊन 1 में ज़रूरतमंदों विशेषकर छोटे दुकानदार,चाय वाले,ठेले वाले,छोटे भोजनालय,ढाबे,सलून,पान वाले,रेहड़ी वाले,दिहाड़ी मजदूर आमदनीं व दाने दाने को मोहताज हुए हैं।आज ऐसे ही ज़रूरतमंदों को चिन्हित कर राशन किट दी गई है जिसमें अनाज,मसाले,तेल,कच्ची सब्ज़ी आदि हैं।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी कि केंद्र व प्रदेश सरकारें 20 लाख करोड़ के कर्ज़े की जगह इन छोटे सीमित संसाधनों वाले ज़रूरतमंदों को सीधे आर्थिक सहयोग दे जो कि 3 महीने से आमदनी के लिये परेशान हैं।आज ठेले वाले,चाय वाले,भोजनालय,ढाबे,पान वाले अब परेशान हैं क्योंकि इनपे पास कोई लंबी चौड़ी बचत पूंजी नहीं होती तो 3 महीने इन्होंने कैसे काटा होगा ये सरकार को खुद समझना चाहिए।अभिमन्यु गुप्ता,जितेन्द्र जायसवाल,मनोज चौरसिया के अलावा हरप्रीत भाटिया लवली,विनय कुमार,बॉबी सिंह,शेषनाथ यादव,राजेन्द्र कनौजिया,सहजप्रीत सिंह,अंकुर गुप्ता,गुड्डू यादव आदि थे।
सपा अल्पसंख्यक सभा ने मास्क वितरण किया
कानपुर । कोविड-19 महामारी के चलते समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष जावेद जमील द्वारा इस आपदा से बचाव हेतु रिक्शा चालक दो पहिया वाहन चालक चार पहिया वाहन चालक राहगीरों को शिक्षक पार्क चौराहे पर मास्क का वितरण किया । लोगो को इस बीमारी से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया । जावेद जमील ने कहा की समाजवादी अल्पसंख्यक सभा लॉक डाउन में गरीब असहाय की मदद करती आ रही है लेकिन इस बीमारी से केवल एक ही इलाज है सोशल डिस्टेंसिंग हाथों को बार बार धोएं, साफ सफाई रखें मास्क लगाएं ।
इस मौके पर मुख्य रूप से कुलदीप यादव नगर प्रवक्ता,मिंटू यादव उपाध्यक्ष, चौबे बाबा,मो0 फैसल, सत्यम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 84
- 85
- 86
- 87
- 88
- …
- 101
- Next Page »