कानपुर । किसानों,गरीबों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री जिसने देश को नई दिशा दी जिस नेता का नाम सभी बड़े सम्मान से देते हैं । देश के पूर्व प्रधानमंत्री की समाजवादी पार्टी कानपुर नगर नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में जयंती मनाई गई । नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह अपना पूरा जीवन किसानों को उनके हक दिलवाने में जीवनदान कर दिया चौधरी साहब हमेशा किसानों के बारे में सोचते थे इसलिए चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा कहा जाता है सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा चौधरी चरण सिंह अपने भाषण में कहते थे कि जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकता है खेत खलियान उसे ही देश की तरक्की का रास्ता निकलता है भारत देश की शान लघु उद्योग को बढ़ाने के पक्ष घर रहे । इस अवसर पर मोइन खान वरुण मिश्रा शैलेंद्र यादव संजय सिंह कुलदीप यादव श्याम सिंह यादव बबलू राजेंद्र कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे ।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई गई
कानपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 33 वी जयंती पूर्व राष्ट्रीय सचिव फतेह बहादुर सिंह गिल युवजन सभा समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रामादेवी चौराहे पर मनाई गई । फतेह बहादुर ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह देश के वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री बने गरीब मजदूर किसान का दर्द उनके सीने में था कभी किसी का अहित नहीं किया गरीबों की समस्याओं का समाधान किया देश के ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जैसा नेता ना कभी दुनिया में आया है ना आएगा भाजपा केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गिल ने कहा कि मौजूदा सरकार तुगलकी फरमान जारी कर रही गरीब मर रहा है लेकिन आंखें बंद करके बैठे हुए हैं लाखों मजदूर भूखा प्यासा अपने घर की ओर जा रहा है लेकिन सरकार ने कोई भी व्यवस्था नहीं की। केंद्र सरकार की ट्रेन की तो यह हाल हैं जाना कहीं पहुंच कहीं रही है केवल इंसान इंसान के काम आ रहा है सभी धर्मों के लोग प्रवासी मजदूरों को कड़कड़ाती धूप में स्टेशनों पर खाद्य सामग्री मुहैया करा रहे हैं । यह विषय बहुत चिंताजनक है जिस जनता ने भरपूर वोट इसलिए दिया था अंधकार जीवन का खत्म होगा लेकिन भाजपा सरकार ने जनता को अंधकार कि ओर भेज दिया है ।
किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को मिले भारत रत्न-सुरेश गुप्ता
कानपुर । किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33 वी पुण्यतिथि में लगी आदमकद तीन प्रतिमाएं रामादेवी घंटाघर चौराहा तथा गंगा बैराज में है संपूर्ण प्रदेश में कहीं भी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा 1 जिले में 2 भी नहीं लगी है इन प्रतिभाओं को देख रेख चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति करती है तीनों प्रतिमा स्थलों पर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया यह कार्यक्रम राष्ट्रीय लोक दल कानपुर व चौधरी चरण सिंह समिति के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया! सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल ने चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी साहब किसानों मजदूरों बेरोजगारों महिलाओं के पक्षधर थे उनका जन्म 23 दिसंबर 1902 और मृत्यु 19 मई 1986 को हुई थी। चौधरी चरण सिंह ने जोत बही दिलवाई जिसमें किसानों की भूमि संबंधी रिकार्डो में गड़बड़ ना हो सके नहर की पटरियों पर ग्रामीणों चलने पर लगे ब्रिटिश कालीन कानून समाप्त कराया उर्वरको मैं बिक्री कर समाप्त किया सीलिंग से प्राप्त जमीन भूमिहीनों मे आवंटित उस समय चरण सिंह वित्त मंत्री थे रसायनिक उवर्रकों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 50% की छूट प्रदान की गई लाइट डीजल ऑयल पर एक्साइज ड्यूटी में 52% की कमी तथा कृषि यंत्रों पर भी उत्पाद शुल्क में कमी की गई बाकी छोटे किसान भी इसका उपयोग कर सकें ग्रामीण बेरोजगारों के लिए बदले अनाज तथा समाज सबसे कमजोर तबकों के उदार के लिए अंत्योदय योजना ग्रामीण कृषि कार्य करने वालों को ऋण आसानी से प्रदान हो इसी दृष्टि से चौधरी चरण सिंह ने कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना की सुरेश गुप्ता ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह भारत रत्न के हकदार हैं उन्हें मिलना चाहिए। आरएलडी नगर अध्यक्ष मो उस्मान ने बताया कि देश के संघर्षशील प्रधानमंत्री स्वर्गी चौधरी चरण सिंह थे गरीबों किसानों मजदूरों का सहारा बने जिन्होंने गरीबों असहयोग की सहायता की कि उनका नाम बड़े ही सम्मान से लेते हैं!इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान सिंह ग्रामीण अध्यक्ष राम सिंह राजपूत,मदनलाल भाटिया, अरविंद बाजपेई डॉ0 खान,रतिराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
संजय सिंह को मिला कोरोना फाइटर का खिताब
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते गरीब असहाय मजदूरों की मदद करना एवं घर घर जाकर खाद्य सामग्री एवं जगह-जगह पर भंडारा करवा कर साथियों के साथ गरीब के घर तक पहुंचा देना यह कार्य सराहनीय है देश में जनता कोरोना महामारी से अपने घरों में लॉकडाउन का पालन कर रही हैं उसी दूसरा पहलू यह भी है कि गरीबों की सेवा करना भी एक पुण्य का कार्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अभिमन्यु गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मानित कर कोरोना फाइटर का खिताब दिया। संजय सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते हम सबका कर्तव्य है कि इंसान इंसान के काम आए लाखों प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर जा रहे हैं हम सबको मिलकर मदद करनी चाहिए ।
ईद में राशन के साथ सिवइँया भी देंगे-डॉ इमरान
कानपुर। लॉक डाउन के कारण बे पठरी हुई जिंदगी को सामान्य करने के लिए सामाजिक व राजनैतिक लोगों ने बीड़ा उठाया हुआ है,इसी क्रम में सामाजिक लोग अपने स्तर से गरीब व मध्यम मध्यमवर्गीय परिवारों का ख्याल कर रहे हैं तो राजनीति से जुड़े डॉ इमरान भी अपने कर्तव्यों से पीछे नही हटना चाह रहे हैं । डॉ इमरान जहां लॉक डाउन के समय से गरीबों में राशन बांट रहे हैं तो ईद के त्योहार को देखते हुए उन्होंने राशन के साथ ईद की सेवइयां का भी इंतजाम किया है ।
सपा नेता ने 2500 गरीब परिवारों को चिन्हित कर के उनको टोकन दे दिया है ताकि खाद्य सामग्री देते समय किसी तरह की कोई समस्या न उत्पन्न हो,और जो गरीब परिवार लॉक डाउन के कारण ईद की खुशियाँ नही मना सकते वह ईद के मौके पर निराश न होकर अपने घरों पर परिवार के साथ ईद मना सके ।
हवन कर कांग्रेसियों ने की मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में तिलक हाल में कोरोंना से मुक्ति और सरकार को सद्बुद्धि के तहत हवन कर ईश्वर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोंना से भयभीत और स्वयं अपनी सुरक्षा के लिये परेशान प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री 22 मार्च से लगातार अपने कमरे में बंद हैं । देश और प्रदेश में कोरोंना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है । लोग इलाज के अभाव में मौत और जिन्दगी के बीच जुझ रहे हैं और उनका जीवन संकट में पड़ा हुआ है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भूखे प्यासे हज़ारों मजदूर घर जाने के लिए सरकार की मदद का इंतजार कर रहें हैं और सरकार मजदूरों के लिए एक अदद बस का इंतजाम तक नहीं कर पा रही है ।
अग्निहोत्री ने कहा कि बेबस और लाचार मजदूरों की स्थिति से आहत होकर जब कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्रांसपोर्टर के जरिये 1000 बसें यूपी बार्डर पर पहुँचा दीं।प्रधानमंत्री के इशारे पर बदहवाश मुख्यमंत्री ने बसों के कागजातों में कमियां निकाल कर काँग्रेस पार्टी को ही बदनाम करना शुरू कर दिया । जबकि सब जानते हैं कि पुलवामा में हमारे शहीद जवानों पर हमले के लिये इस्तेमाल की गई उस बस का स्वयं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आज तक पता नहीं लगा पाये! उन्होंने कहा कि राजनीतिक विद्वेष वश मुख्यमंत्री ने प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करा लिया और काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज करवा दी। इस हवन के माध्यम से हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कॉंग्रेस से ईर्ष्या अग्नि में जल रहे और अपने दायित्वों से भटके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करें।हवन कार्यक्रम में काँग्रेस जनो ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा । हवन पंडित संतोष शुक्ला ने कराया तथा प्रमुख रूप से शंकरदत्त मिश्र,कनिष्क पांडे, इकबाल अहमद,अशोक धानविक,कृपेश त्रिपाठी,राज कुमार शुक्ला,रविन्द्र शुक्ला मुन्ना,राजेश द्विवेदी,विमल तिवारी, संदीप शुक्ला,सैमुअल लकी सिंह,अनुराग सिंह,पुनीत राज शर्मा,अभिनव भट्ट,आयुष अग्रवाल,रामनारायण जैस व संदीप चौधरी आदि ने भाग लिया।
पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रसपा उतरी मैदान में
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण ने पीड़ित महिला को कानून से इंसाफ दिलवाने की ठान ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार न्याय की आस में भटक रही बर्रा निवासी एक महिला ने राजेंद्र कुमार वर्मा व राकेश कुमार वर्मा के खिलाफ थाना बर्रा में छेड़छाड़ की तहरीर दी है । महिला ने बताया राजेंद्र कुमार वर्मा व राकेश कुमार वर्मा उसके मकान में किराएदार हैं ।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया दिनाक 20/05/2020 इन दोनों ने अपने पांच छह अन्य साथियों के साथ पीड़िता को खींच कर कमरे में ले जाने की कोशिश की पीड़िता के शोर मचाने पर यह लोग वहां से भाग गए।पीड़िता ने यह भी बताया इससे पूर्व भी यह लोग अश्लील हरकतें करते रहे हैं,जिसकी सूचना 2 मर्तबा डायल 112 को भी दी जा चुकी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि पीड़ित महिला के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अधिकारियों से मिलकर पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने का कार्य व समाज में जनता के साथ हो रही घटनाओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि गरीब मजदूर किसान के हित के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पीड़िता के साथ है ।
राष्ट्रीय राजमार्गों से पैदल गुजर रहे मजदूरों की सेवा के लिए आगे आई प्र.स.पा.
कानपुर । कोविड-19 महामारी के कारण आयी मुसीबतों का सबसे ज्यादा शिकार देश का मज़दूर हुआ है,जिसको लॉक डाउन के कारण ना तो कोई मज़दूरी मिली जिसके कारण उन मज़दूरों के सामने भूखमरी का संकट आन खड़ा हुआ,उसको देखते हुए उन कामगार मज़दूरों को अपने गृह जनपद का रुख करना पड़ा,लेकिन उन मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की सरकारी अक्षमता के कारण उन मज़दूरों को पैदल ही अपने घरों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है,इसी क्रम में नेशनल हाईवे एन एच 2 कानपुर नगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर महिला सभा की जिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने गुजरात,बाम्बे,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब, राजस्थान,से बिहार-छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे हजारो की संख्या मे गरीब प्रवासी मजदूरो को रोककर लाकडाउन के सभी नियमो का ध्यान मे रखते हुऎ आपसी दूरी रखकर ठंडा पानी,बिस्कुट,दालमोठ व मास्क आदि वितरित किया,तो वहीं किदवई नगर के ब्लॉक में सौ से ज्यादा व्रद्ध महिला पुरुषों के भोजन की व्यवस्था की ।
अपने घरों की तरफ वापस जा रहे प्रवासी मजदूरो द्वारा बताया गया कि रास्ते मे सरकार की कोई व्यवस्था नही है कुछ समाजिक संगठन के लोगो द्वारा खाने पीने की व्यवस्थाऎ रास्ते मे की जा रही है जिसकी वजह से यह मजदूर वापस अपने घरों को पहुंच रहा है ।
मज़दूरों की सेवा में हेमलता शुक्ला के साथ मुख्यरूप से शुक्ला शशांक शुक्ला पुष्कर पाण्डेय अनामिका गुप्ता विनीत सिंह राजू मिश्रा श्याम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादी पार्टी यूथ कार्यकर्ताओं ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान बांटा खाद्यान्न
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा वर्तमान में व्याप्त वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संदर्भ में चलाई गयी जनकल्याणकारी मुहिम कोई भी भूखा ना रहे, के साथ कोरोना योद्धाओं का भी हो सम्मान उन्हें भी मिले पर्याप्त खाद्यान्न के अन्तर्गत आज समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्त्ताओं द्वारा वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी में असल रुप से इस महामारी से युद्ध कर रहे कोरोना योद्धाओं अनियमित सफाईकर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया तथा ऐसे अनियमित कर्मचारियों जो आर्थिक रुप से निर्बल है तथा जिनके पास परिवार के जीविकोपार्जन एवं भरण पोषण हेतु दैनिक कार्य नहीं है को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय पर समाजवादी खाद्यान्न किट का वितरण किया गया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व सपा प्रवक्ता चन्दन गुप्ता ने बताया कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की मुहिम कोई भूखा ना सोये व योद्धाओं का भी हो सम्मान तथा जरूरतमंद को मिले खाद्यान्न” के माध्यम से यूथ कार्यकर्त्ताओं द्वारा उक्त सम्मान कार्यक्रम तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है आज ऐसे कर्मियों को खाद्यान्न दिया गया है जो कि नगरीय निकाय में अनियमित कर्मचारी है तथा जिनके पास वर्तमान में आय हेतु तथा परिवार के भरण पोषण हेतु कोई भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है इस कारण इनका हो सम्मान परन्तु इन्हें भी भूख के लिए चाहिये खाद्यान्न के परिप्रेक्ष्य में आज इन्हें खाद्यान्न का वितरण किया गया है वितरण कार्यक्रम का नेतृत्त्व सपा महिलासभा प्रदेश सचिव रेखा यादव द्वारा किया गया मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पू० उपाध्यक्ष करन यादव, सौरभ पाण्डेय,अर्पित यादव,श्रिषि कनौजिया,श्रिषि सिंह वेदी सूजल सैनी आदि द्वारा किया गया ।
कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कॉंग्रेस जनो ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव वाटिका, मोतीझील स्थित राजीव गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की । इसके पहले काँग्रेस जनो ने राजीव गांधी की प्रतिमा को दूध और गंगा जल से स्नान कराया और प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की माल्यार्पण के बाद प्रतिमा पर पुष्प चढा कर उन्हें याद किया गया । पुष्पांजलि के समय सभी काँग्रेस ज़न सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक दूसरे से दूरी और मुँह पर मास्क लगाए हुए थे । इस अवसर पर श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि राजीव गांधी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गरीबों और मजदूरों के हितों को देखते हुए उनके कल्याण लिए अनेक कानून बनाये यही नहीं,गरीबों और मजदूरों को उनका वाजिब अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने कई कानूनों में तब्दीली भी की । अग्निहोत्री ने कहा कि गरीबों और मजदूरों के सच्चे मसीहा को याद करते हुए आज हम कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री, जो कोरोंना के डर से स्वयं अपनी जीवन सुरक्षा के लिये 2 माह से अपने कमरों में बंद होकर बैठे हैं,बाहर निकलें और सैकड़ों हज़ारों किलोमीटर पैदल चल कर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भूखे प्यासे खड़े हैं,उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।कार्यक्रम का संयोजन पार्षद कमल शुक्ला बेबी ने किया पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, राजाराम पाल,इकबाल अहमद,अशोक धानविक,राजकुमार शुक्ला,के के तिवारी,राजीव द्विवेदी,सैमुअल लकी सिंह, तुफैल अहमद खान,नरेश त्रिपाठी, ईमेनुअल सिंह अनुराग सिंह,रवि तिवारी,अभिनव भट्ट,नरेंद्र चंचल,संदीप चौधरी,रवि सिंह,अनुराग पाल आदि शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 86
- 87
- 88
- 89
- 90
- …
- 101
- Next Page »