कानपुर । पुराना महामारी को देखते हुए नगर निगम ने नगर की साधन आबादी क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कर महामारी से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी क्रम में नगर के समस्त वार्डों में नगर निगम ने टीम बनाकर दवाइयों का छिड़काव किया । सपा के नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा कोरोना से बचने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों के साथ आसपास की सभी गलियों एवं मोहल्लों में छिड़काव करवाया जिससे इस भयंकर बीमारी से लोगों को बचाया जा सके । घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें मार्स आवश्यक लगाएं घरों में रहे अफवाह पर ध्यान ना दें।
सबसे बड़ा दान अन्न का दान
कानपुर । कोरोना भयंकर बीमारी जो मनुष्य के प्राणों की प्यासी बनी हुई है सरकार जनता को इस बीमारी से बचाव के लिए हर प्रकार के ठोस कदम उठा रही है लेकिन इन सब से बड़ी जिम्मेदारी है जिसके बिना इंसान जीवित नहीं रह सकता। कुछ ऐसा ही नजारा जाजमऊ लततू पुरवा मस्जिद के पास देखने को मिला जहां पर भूखे प्यासे लोग खाद्य सामग्री के लिए परेशान नजर आए समाज में हर वर्ग के लोग रहते हैं ।लेकिन कुछ ऐसे निचले तबके के लोग जो रोज कमाने खाने वाले हैं लॉक डाउन के चलते अपनी पेट की आग को बुझाने के लिए दरबदर भटक रहे लेकिन एक कहावत है कि ईश्वर भूखा उठाता है लेकिन भूखा सुलाता नहीं । राजनीतिक पार्टियों ने गरीबों के हित के लिए राशन सामग्री वितरण करने का कार्य कर दिया है जानकारी के अनुसार पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोइनुद्दीन उर्फ मेनू अपने निजी कार्यालय से 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन आटा दाल चावल आलू प्याज वितरण किया जा रहा है । मोइनुद्दीन उर्फ मेनू ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से पूरे देश में लोगों के अंदर भय व्याप्त आगे बताया कि समाज में गरीब तो पहले ही से परेशान था लेकिन लाख डाउन हो जाने की वजह से गरीब ठेले वाले, रिक्शे वाले रोज कमाते खाते हैं ऐसी स्थिति में गरीब असहाय लोगों की मदद की जा रही है देश के प्रधानमंत्री ने जनता को इस बीमारी से बचाव के लिए लॉक डाउन किया है जिस कार्य की सराहना करता हूं लेकिन सरकार की तमाम योजनाएं गरीबों को लिए योजनाएं प्रारंभ की हैं लेकिन गरीबों तक पहुंच नहीं रही । जिस पर सरकार को विचार करना चाहिए। सामग्री वितरण में हाजी मोइनुद्दीन शाकिर अली उस्मानी मकसूद रियाज अहमद मौजूद रहे।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गरीबो के लिए रसोई की व्यवस्था की
कानपुर । लॉक डाउन के कारण दिन-ब-दिन दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो रहा है।जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियां एवं सामाजिक संस्थाएं भी गरीब,मजदूर व यात्रियों के लिए अपने अपने हिसाब से खाने की व्यवस्था कर रही हैं,तो अब राजनीतिक लोगों ने भी गरीब का पेट भरने के लिए मोर्चा संभाल लिया है,इसी क्रम मैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने भी गरीबों का पेट भरने का इंतजाम शुरू कर दिया है। जाजमऊ स्थित क्रांति नगर रोड पर लगभग 1600 लोगों के खाने को लेकर रसोई एवं लाल बंग्ला गुरु हर राय स्कूल के पास चाय बिस्कुट पानी का इंतजाम कर लॉक डाउन के कारण भूख से लड़ रहे गरीब मजदूरों को राहत देने का काम किया।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पूर्व यूथ नगर अध्यक्ष तौसीफ खान ने बताया उन्होंने देश पर आई आपदा के कारण जो मजदूर,रिक्शा चालक व गरीब दिहाड़ी मजदूर जिनके सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया था उनके खाने की व्यवस्था के लिए एक कमेटी बनाकर लगभग 16 सौ लोगों का खाना बनवा कर जाजमऊ के लगभग सभी क्षेत्रों में सादिक अली इमरान सिद्दीकी उमाकांत यादव फैयाज अहमद स्वाति गुप्ता सुनील यादव मुकेश यादव महेंद्र कुशवाहा शराफत खान सोहेल खान शरीक महमूद के द्वारा भोजन वितरण कराया जा रहा है । जिससे गरीबों का पेट भर सके।
कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की भेंट
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज काँग्रेस जनो के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी नगर आवास पहुंच कर एक ज्ञापन दिया जिसमें कोरोंना संदिग्धों के लिए कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल को अस्थाई आश्रय स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।ज्ञापन में कहा गया है कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी कोरोंना जैसी वैश्विक महामारी से जंग लड़ने और नगर वासियों को कोरोंना के प्रकोप से बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अपने सीमित संसाधनों से पहले ही प्रयासरत है। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से कहा है कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी नगर में कोरोंना संक्रमितों, उनकी स्क्रीनिंग और आश्रय स्थलों को लेकर काफी चिंतित है! कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मेस्टन रोड स्थित कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल, जिसकी स्थापना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पं0जवाहर लाल नेहरू एवं उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कर कमलों से द्वारा हुआ था।उसे निःशुल्क रूप से कोरोंना संदिग्धों के आइसोलेशन,स्क्रीनिंग, क्वांरंटीन एवं अस्थायी आश्रय स्थल हेतु देने का प्रस्ताव करती है।ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि तिलक हाल में कारोंना संदिग्धों के लिये लगभग 100 बेड की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है! जिला प्रशासन को अस्थायी बायोमेट्रिक शौच व स्नानघर की व्यवस्था अपने स्तर से करनी होगी! कॉंग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के उक्त प्रस्ताव पर विचार कर सूचित करें।प्रतिनिधि मंडल में इकबाल अहमद, अशोक धानविक व के0के0तिवारी रहे।
गरीब असहाय लोगों में खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में उनके निजी आवास पर सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री वितरण की गई! संजय सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से पूरे देश में लोगों के अंदर भय व्याप्त है,देश के प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के हित के लिए लॉक डाउन किया जाना सराहनीय कदम है,देश की जनता को इस लॉक डाउन का पालन करना चाहिए,कोरोना वायरस से लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घरों में रहना पड़ रहा है,सभी व्यापार ठप हो चुके हैं,देश की गरीब जनता तो पहले से ही परेशान थी, उसी में कोरोना जैसी बीमारी आ जाने से गरीबो पर दोहरी मार पड़ गई है,ऐसे में उनके पेट की आग कैसे बुझेगी,इस पर सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाना पड़ेग।उन्होंने कहा ऐसे में सबसे बड़ा दान अन्नदान है यदि मेरी ऐसी सेवा करने से किसी गरीब का पेट भर जाए तो मैं इसको अपना सौभाग्य समझूंगा। साथ ही साथ जो लोग पैदल यात्रा करके अपने घरों की ओर जा रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे लोगों की कोरोना वायरस की जांच करवा कर उनको उनके घर पहुंचाएं। खाद्य सामग्री वितरण में संजय सिंह, अजय शुक्ला, हिमांशु सिंह, गोलू पंडित रहे।
जानवरो को भूखा न रहने दें-जितेंद्र जायसवाल
कानपुर । कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के चलते जहां एक तरफ जनता भूखमरी का सामना कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जानवर भी भूख से तड़प रहे हैं। देश की जनता के लिए कई संस्थाओं ने राशन का इंतजाम किया है तो वही जानवरों का भी पेट भरने के लिए कानपुर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल ने जनता से अपील की है,उन्होंने कहा आप आने घर के आस पास आवारा भूखे घूम रहे जानवरो के खाने पीने का ध्यान रक्खे उनको आप की मदद की इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है क्यो की इस समय सभी होटल रेस्टोरेंट बन्द है लोग भी घर से नही निकल रहे है, जिस कारण जानवरों को खाने को कुछ नहीं मिल रहा है। इस लिए जानवर भूखे प्यासे घूम रहे है।
आदर्श लोकदल के विज्ञान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । आदर्श लोकदल दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर कुमार कमलापुरी कार्ड जागृति होटल सिविल लाइंस कानपुर में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि बटेश्वर कुमार कमलापुरी को प्रदेश अध्यक्ष बना कर पूरे प्रदेश में 10 लाख दिव्यांगों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए कहा गया है आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते कानपुर की 407 टेनरिया लगभग 15 माह से बंद चल रही है जिसमें चलते 15,000 करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है टेनरिया बंद होने के कारण मालिक एवं मजदूर दोनों बेरोजगार हो गए हैं उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों को ₹500 प्रति मासिक सहायता दी जाती है उसको बढ़ाकर ₹3000 किया जाए और इसी के साथ तलाकशुदा महिला दहेज पीड़ित महिलाओं को ₹500 की जगह 3 दिया जाए जिससे ऐसी महिलाओं अपना जीवन यापन कर सकें आदर्श लोक दल उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग तहसील विभाग नगर निगम के लिए आरटीओ सहित अन्य सरकारी विभागों में जो पिछली सरकारों की अपेक्षा भ्रष्टाचार बढ़ा है उसे रोकने के लिए संघर्ष करें! बटेश्वर कुमार कमलापुरी का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से इसके साहू केसी शर्मा आरके सिंह दिव्यांगों की ओर से मोहम्मद इमरान तंजीम अहमद संतोष कुमार गुफरान लखन सिंह श्यामसुंदर रेहान अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।
जन समस्याओं पर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में तिलक हाल से सैकड़ों संख्या में काँग्रेस जनो ने कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च कर पेट्रोल डीज़ल की बढ़ी हुई। कीमतों को कम करने, आँधी व ओला वृष्टि से पीड़ित किसानो को मुआवजा देने और मारे गए लोगों के परिवार को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की।जानकारी देते हुए अभिनव तिवारी ने बताया कि हांथों में तिरंगा झंडा थामे और सरकार विरोधी नारे लगाते कॉंग्रेस जनो का काफिला तिलक हाल से निकल कर मेसटन रोड, कोतवाली, बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां पर भीड़ को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की आम जनता जहां महंगाई से त्रस्त है। कनिष्क पांडे ने बताया कि वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद सरकार पेट्रोल डीज़ल पर बेतहाशा एक्साइज ड्यूटी लगा कर आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए की कॉंग्रेस सरकार में जब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत सबसे ऊंचे स्तर पर प्रति बैरल 107. 9 डालर थी। तो काँग्रेस सरकार ने देश की आम जनता को पेट्रोल 71 रुपये 41 पैसे व डीज़ल 55 रुपये 49 पैसे में उपलब्ध कराया था। पुनीत राज शर्मा ने कहा कि तब पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी भी मात्र 9 रुपये 20 पैसे और डीज़ल पर 3 रुपये 6 पैसे कॉंग्रेस सरकार ने निर्धारित की थी. लेकिन आज जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अत्यंत नीचे स्तर पर मात्र 32 डालर है। तो भाजपा सरकार पेट्रोल 75 रुपये 57 पैसे और डीज़ल 65 रुपये 51 पैसे बिकवा कर आम जनता को जम कर लूट रही है. उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस सरकार के दौरान पेट्रोल पर जो एक्साइज़ ड्यूटी 9 रुपये 20 पैसे की बजाय भाजपा सरकार 22 रुपये 98 पैसे और डीज़ल पर 3 रुपये 6 पैसे एक्साइज ड्यूटी की बजाय सरकार 18 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर वसूल रही है. यह भाजपा की महान लूट है।
कनिष्क पांडे ने कहा कि ने इससे संबंधित एक नौ सूत्रीय जो ज्ञापन जो राष्ट्रपति को संबोधित था जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्तम को सौंपा. जिसमें ओला वृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा और मारे गए किसानों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, निजामुद्दीन खां, अभिनव तिवारी, कनिष्क पांडे, पुनीत राज शर्मा, कमल शुक्ला बेबी, के के तिवारी, इकलाख अहमद डेविड, अशोक धानविक आदि शामिल थे।
आम आदमी पार्टी ने गंगा मेले में किया स्वागत
कानपुर । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कटिहार के नेतृत्व में सरसैया घाट पर होली मेले का कैम्प लगाकर जनता का स्वागत किया गया पार्टी के पदाधिकारियों ने मेले में आई जनता का स्वागत किया और बधाई दी इस मौके पर बलवंत सचान राजेश गौड़ अमित खोटे भारत राज योगी ओ पी सैनी मनीष झा अखिलेश यादव अयोध्या प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।
टूटे दिलों को एक करने का त्योहार है होली-प्र0सा0पा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में होली के पावन पर्व पर सरसैया घाट स्थित गंगा मेला में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया जिसमें आशीष चौबे ने कहा कि टूटे दिलों को एक करने का पर्व केवल होली है जिसमें पुराने गिले-शिकवे दूर करके दूसरे के गले लग कर होली की शुभकामनाएं देते हैं होलिका का दहन यानी कि जब झूठ पर सच की जीत हुई थी तब होली मनाई गई थी इसी तरह से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी दिलों को जोड़ने का कार्य करती है यह एक ऐसा पर्व है जिसमें सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के गले लग कर गिले-शिकवे भूल जाते हैं! इस अवसर पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया,हेमलता शुक्ला,सुनील बाजपेई,ऋषि दुबे,यामीन खान वारसी,अभिषेक यादव,राकेश यादव,प्लेन मिश्रा,पुष्पेंद्र यादव,जितेन चक्र,गोविंद त्रिपाठी,स्वामी अशोक यादव,अरुण यादव,राजपाल यादव,शंकर मिश्रा,शिव कुमार प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 93
- 94
- 95
- 96
- 97
- …
- 101
- Next Page »