कानपुर । समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में शिवाला में कोरोना प्रतिरोधक दवाओं व मास्क का निशुल्क वितरण किया।साथ ही व्यापारियों व दुकानदारों से अपील की गई की इस वक़्त मुनाफे से ज़्यादा राष्ट्र सेवा की सोचें और किसी से कोरोना की दवा या मास्क के लिए गलत दाम न लें।शिविर में उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरा देश चिंतित है।व्यापारी,किसान, मज़दूर,युवा सब अपनी व अपने परिजनों की सलामती के लिए परेशान हैं। शिवाले में दुकानदारों और व्यापारियों के बीच शिविर लगाकर निशुल्क कोरोना प्रतिरोधक दवा व मास्क बांटे गए।उत्तर प्रदेश में भी कोरोना दस्तक दे चुका है।कोरोना के डर से खरीददार होली जैसे त्यौहार में भी बाज़ारों में आ नहीं रहे।कानपुर बड़ा औद्योगिक नगर है जहां बाहर से भी व्यापारी आता है।पर कोरोना की वजह से बाजार में खौफ है।होली के बावजूद दुकानदारों की बिक्री कम है क्योंकि लोग बाजार आने में डर रहे हैं।सरकार और सरकारी स्वास्थ विभाग का व्यवहार संवेदनहीन है।अस्पतालों में कोरोना के लिए कोई तैयारी नहीं है।लोग रामभरोसे जी रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की हम समाजवादी अपना दायित्व निभा रहे हैं।दुकानदारों को भी दवा दी गईं ताकि वे अपने यहां आने वाले उपभोक्ताओं को दवा दे सकें।शिविर में 450 लोगों को दवा दी गई।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार खुद के कामों के प्रचार में व्यस्त है जबकि सरकार को कोरोना का प्रचार जनता के बीच करना चाहिए।एक दहशत का माहौल है।सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना की रोकथाम के लिए यूपी में क्या कदम उठाए गए हैं।अगर किसी को हो जाए तो वो कहाँ सम्पर्क करे,कहाँ जांच करवाए,कहाँ इलाज करवाए इन सब की जानकारी सरकार को अखबारों में प्रकाशित करे।हर जिले की हेल्पलाइन तत्काल जारी हो।खाली पड़े भवनों को कोरोना केसंभावित मरीजो के लिए तैयार किया जाए जिससे कि आइसोलेशन भी बना रहे और बेड की समस्या न आए।नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की भय के माहौल में व्यापार नहीं किया जा सकता।हमारे टैक्स का पैसा हमारी सुरक्षा में ही लगे।अभिमन्यु गुप्ता व जितेंद्र जायसवाल के अलावा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शेषनाथ यादव, मनोज चौरसिया, राजेन्द्र मोबाइल,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,अभिषेक दृबे,राकेश अरोड़ा,करन साहनी,मो शारिक,मयंक सोनकर,पंकज वर्मा,विमल कश्यप,सौरव द्विवेदी आदि थे।
प्रियंका गाँधी का सन्देश समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति से भी संवाद-कांग्रेस
किसान जनजागरण अभियान के मार्फ़त गाँव चट्टी तक कांग्रेस अपनी पहुँच बना रही है …..
किसान जनजागरण अभियान के बहाने खोयी सियासी जमीन तलाशने निकली कांग्रेस ….
प्रियंका के यूपी दौरे ने बढ़ाई पार्टी की हलचल, सियासी कार्यकर्त्ता पहुंचे गाँव गाँव तक …..
प्रियंका के यूपी दौरे ने मथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस को, कार्यकर्ता उत्साहित होकर कर रहा है अन्नदाता से संवाद …….
आशीष अवस्थी
लखनऊ, 4 मार्च 2020 । अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के हालिया दौरे और यूपी कांग्रेस में सक्रियता के चलते सालो से सुस्त पड़ी पार्टी में एक नई जान भूंक दी है । उत्तर प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने पिछले 32 बर्षो से हांसिये पर जा चुकी कांग्रेस में अब एक नई जान फूँक दी है । हताशा निराशा में डूबा कार्यकर्ता नई पहल से ख़ासा उत्साहित होकर फिर झंडे डंडे से लैस हो कर खेत खलिहानों में कांग्रेस का पैगाम लेके जा रहा है- नई ज़मीन पर फिर “हल के फल” की मार से जुताई करके पैरा, ढैंचा सड़ा कर अपना खेत बनाने में जुट गए है कार्यकर्त्ता है । किसानो से संवाद और बातचीत के जरिये खोये हुए जनाधार को पाने की कवायद तेज हो चली है । उम्मीद के नए जनाधार का आधार बना एक महीने चलने वाला “ किसान जनजागरण अभियान” । अभियान से खासे उत्साहित क्षेत्रीय कांग्रेसी के मुताबिक होली के बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के चारो आँचल में बड़ी सभा करके पार्टी में नई जान फूंकने जा रही है ।
नागरिक संसोधन एक्ट पर जोर शोर से बैटिंग कर रही कांग्रेस ने अचानक बड़ा सियासी निर्णय लेते हुए उत्तर प्रदेश में अपना रणनीतिक दिशा को बदलते हुए “ खेत-खलियान” की ओर रुख किया । किसान जनजागरण अभियान के बहाने प्रदेश कांग्रेस ने गाँव- गिराव की ओर रुख किया । 6 फरवरी को प्रियंका गाँधी के फ्लैगशिप अभियान की कमान तेज तर्रार और जमीनी नेता अजय कुमार लल्लू को सौंपी गयी । प्रियंका गाँधी की देखरेख में चल रहे अभियान ने 40 दिनों में लगभग ढाई करोड़ किसानो से संवाद करने का मन बनाया । अभियान के तहत लगभग 3000 कार्यकर्ता इसमें जुटे , प्रत्येक ब्लॉक से लगभग 30 कार्यकर्ताओं का जत्था गाँव-चट्टी में नुक्कड़ सभा करके किसानी में लगे आम आदमी से संवाद कायम किया और उनकी दिक्कतें जानने की कोशिश की । किसानो से एक ख़ास फॉर्मेट में फार्म भरवाया गया- और उनकी दिक्कतों को उसमें दर्ज किया गया । प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के मुताबिक अब तक लगभग 70 फीसदी किसान परिवारों से कार्यकर्ता मुलाकात करके मांग पत्र भरवा चुके है । प्रियंका गाँधी इस पूरे अभियान की पल पल की जानकारी ले रही है । प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत अन्य वरिष्ठ नेता पूरे प्रदेश में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे है और सघन दौरा कर रहे है । प्रदेश अध्यक्ष का दावा है ढाई करोड़ का लक्ष्य जल्द ही पूरा किया जायेगा । अभियान को मिल रही सफलता से उत्साहित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि होली बाद इस अभियान में और तेजी लायी जाएगी और अभियान को 40 दिनों से आगे भी बढ़ाया जायेगा । उन्होंने आगे बताया कि अभियान के आवाहन पर तहसील दिवस पर जिला मुख्यालय और तहसीलों में ज्ञापन सौंपने में बड़ी संख्या में किसानो ने हिस्सेदारी की ।
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि अभियान के दौरान मांगपत्र भरवाए गए जिसमे दिए गए फ़ोन नंबरों से लगातार पार्टी कार्यालय स्थित एक नवनिर्मित कॉल सेण्टर द्वारा संवाद जारी और और पार्टी लगातार नए लोगो से संपर्क में है । इसके साथ ही पार्टी प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी की बड़ी रैली की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है ।
आज़म खान अकेला को छोड़ अखिलेश ने अपनी भावी राजनीति का संकेत दिया-शाहनवाज़ आलम
आशीष अवस्थी
लखनऊ, 3 मार्च 2020। आज़म खान के बहनोई ज़मीर खान के इस बयान पर कि आज़म खान ने उनसे मुलाक़ात में कहा है कि सपा ने इस बुरे दौर में उनसे किनारा कस लिया है, कांग्रेस ने अखिलेश यादव से स्पष्टीकरण मांगा है।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि आजम खान ने अपने साले ज़मीर खान से सपा द्वारा किनाराकशी की जो बात कही है उससे मुस्लिम समाज पहले से वाकिफ़ था । आज आज़म खान ने मुसलमानों के दिल की बात कह दी है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आज़म खान ने सपा की जिस तरह पिछले 3 दशक से सेवा की वैसी किसी दूसरे सपा नेता ने नहीं की लेकिन सपा ने आज योगी सरकार द्वारा साम्प्रदायिक द्वेष के कारण फ़र्ज़ी मुक़दमों में जेल भेज दिए जाने के बावजूद उनको अकेला छोड़ दिया है जो सिर्फ़ दुखद ही नहीं बल्कि मुसलमानों के साथ धोखा है ।
“आज़म खान को 30 साल की सेवा का ऐसा इनाम देकर सपा ने साफ कर दिया है कि वो मुसलमानों से केवल वोट लेना जानती है उनके साथ खड़ा होना नहीं जानती। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को समझ लेना चाहिए कि जब सपा आज़म खान जैसे अपने बड़े नेताओं के साथ नहीं खड़ी हो सकती तो वो फ़र्ज़ी मुक़दमों में फंसाये जाने वाले आम मुसलमानों के साथ कैसे खड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सपा ने अब तय कर लिया है उसे भविष्य में खुल कर हिंदुत्व की सेवा करनी है। इसीलिए आज़म खान मामले से पहले अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र आज़मगढ़ की बिलरियागंज की मुस्लिम महिलाओं के बीच भी अपनी मुस्लिम विरोधी मानसिकता के कारण नहीं गए जिनपर योगी की पुलिस ने नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध करने पर बर्बर दमन किया था”।
शाहनवाज़ आलम
चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी
दिल्ली हिंसा भाजपा की साज़िश:अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के सदस्यों ने प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में किदवई नगर साउथ एक्स माल के पास दिल्ली दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अनुराग ठाकुर,भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा व भाजपा नेता कपिल मिश्रा का पोस्टर जलाते हुए अनुराग ठाकुर का इस्तीफा मांगा और इन सबको तत्काल जेल भेजने की मांग भी रखी । सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने राष्ट्रपति से मांग रखी की तत्काल केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को पद से हटाएं। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंसा भड़काने वाला भाषण दिया था । यही भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा व पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने भी किया । कल दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को फटकारा की भाजपा के तीनों नेताओं के भाषणों की जांच कर सब पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और अब तक इन भाजपा नेताओं की वजह से 34 लोगों की जान जा चुकी है । मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया । गृह मंत्री अमित शाह मूक दर्शक बने हुए हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने साजिश के तहत हिंसा भड़काई है । हिंसा में लोगों की जान तो गई ही है पर व्यापारी व कारोबारी लूटपाट के शिकार हुए हैं । संविधान की शपथ लेने वाले मंत्री जब स्वयं हिंसा भड़काने में लगे हैं तो उससे ज़्यादा शर्मनाक क्या होगा । संविधान की शपथ लिए हुए मंत्री पर ही दंगा भड़काने का आरोप है और यह बात दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कही । तो ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि हम समाजवादियों की मांग है की दिल्ली दंगा भड़काने वालों पर मुकदमा दर्ज हो और उनको गिरफ्तार किया जाए।और अनुराग ठाकुर को मंत्री पद से हटाया जाए । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,सपा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष शुभम खोटे,गौरव बकसारिया,करन साहनी, प्रेम नारायण गौतम, राहुल गौतम, फारूक अंसारी, बीरू मैकेनिक, कबीर राव, महेश बाल्मीकि,अंकुर गुप्ता अनस नबी, भगीरथ सिंह आदि लोग रहे।
समाजवादियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कल हुए हमले के लिए पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार मानते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज मारियमपुर चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाया।सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व सपा व्यापार सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार से वहां मौजूद सिखों, हिन्दू ,पारसियों ,ईसाइयों को सुरक्षा देने व उपद्रवियों पे सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।प्रदर्शन में काफी संख्या में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी व मज़दूर शामिल हुए।प्रदर्शन में कहा गया की पाकिस्तान सरकार को इसमें शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।यह पाकिस्तान सरकार की लापरवाही है।सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे और इससे तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर बेकाबू भीड़ ने कल हमला कर दिया था। इस दौरान सिख श्रद्धालु मंदिर के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।भारत सरकार को मजबूती से पाकिस्तान सरकार को सिख समाज के सम्मान के किये पाकिस्तान को संदेश देना चाहिए।हरप्रीत सिंह लवली ने कहा कि सिखों के इतने महत्वपूर्ण पवित्र स्थान पर उपद्रवियों का हमला दिखाता है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था शून्य है और सरकार आम जनता विशेषकर सिख व हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन है।सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा अध्यक्ष कानपुर नगर हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,हरमीक सिंह,हरपाल सिंह,कुलदीप सिंह,सोनू सिंह,अनमोल सिंह,जसविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
समाजवादियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कल हुए हमले के लिए पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार मानते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज मारियमपुर चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाया।सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व सपा व्यापार सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार से वहां मौजूद सिखों, हिन्दू ,पारसियों ,ईसाइयों को सुरक्षा देने व उपद्रवियों पे सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।प्रदर्शन में काफी संख्या में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी व मज़दूर शामिल हुए।प्रदर्शन में कहा गया की पाकिस्तान सरकार को इसमें शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।यह पाकिस्तान सरकार की लापरवाही है।सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे और इससे तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर बेकाबू भीड़ ने कल हमला कर दिया था। इस दौरान सिख श्रद्धालु मंदिर के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।भारत सरकार को मजबूती से पाकिस्तान सरकार को सिख समाज के सम्मान के किये पाकिस्तान को संदेश देना चाहिए।हरप्रीत सिंह लवली ने कहा कि सिखों के इतने महत्वपूर्ण पवित्र स्थान पर उपद्रवियों का हमला दिखाता है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था शून्य है और सरकार आम जनता विशेषकर सिख व हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन है।सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा अध्यक्ष कानपुर नगर हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,हरमीक सिंह,हरपाल सिंह,कुलदीप सिंह,सोनू सिंह,अनमोल सिंह,जसविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बाबू पुरवा पहुंचकर मृतक परिवारों से की मुलाकात
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान उपद्रव में हुई थी मौत नागरिक संशोधन कानून को लेकर बेगम पुरवा में हुए उपद्रव मैं जान गवाने वाले तीन युवकों के घर अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उनके दुखों में शामिल हुए! प्रतिनिधिमंडल पहुंच प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों का दर्द सुनकर आर्थिक मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया कहा कि दोषियों पर मुकदमा दर्ज करवाने में कानूनी मदद करेंगे! नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान विधायक इरफान सोलंकी व अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सतीश निगम मोहम्मद हसन रूमी फजल महमूद के साथ सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत रईस के पिता मोहम्मद शरीफ से मिले! रईस के पिता ने न्याय और आवास की मांग रखी जज जज मृतक सबकी पिता तकी और मां कमर जहां तथा मृतक आफताब के भाई मोहम्मद साहेब मां नजमा बानो से मिलने पहुंचे! न्याय दिलाने का आश्वासन देकर कहा कि सरकार से जांच कराकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की इसके साथ ही कहा कि कराने में पीड़ित परिवारों की कानूनी मदद की जाएगी सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि मृतक के घर वालों से हुई बातचीत की अखिलेश यादव के देंगे! महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने मृतक सैफ की मां कमर जहां को पूरा आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यहां की हुई गतिविधियों को लेकर पूरी रिपोर्ट दी जाएगी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह पुलिस द्वारा बर्बरता महिलाओं के साथ की गई है महिलाओं पर अत्याचार किए गए हैं इसकी भी रिपोर्ट महिला प्रदेश अध्यक्ष को देकर बैठक की जाएगी! पूरी मदद का आश्वासन दिया! प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान, विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, पूर्व विधायक सतीश निगम महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत मोहम्मद हसन रूमी फजल महमूद डॉक्टर इमरान, आदि लोग मौजूद रहे!
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी की प्रेसवार्ता
आशीष अवस्थी
लखनऊ 30 दिसम्बर।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी का धन्यवाद कि आपने काफी इंतजार किया उसके लिए आपकी आभारी हूं। श्री सलमान खुर्शीद जी ने आपको बताया कि उ0प्र0 की राज्यपाल महोदया को एक ज्ञापन भेजा गया है वह दरअसल एक पूर्ण दस्तावेज है उन बातों का जिसका जिक्र आप मीडिया के लोग भी कर रहे हैं हम भी देख रहे हैं कि प्रदेश सरकार, प्रशासन और पुलिस द्वारा कई जगह अराजकता हुई है।
उन्होने ऐसे कदम उठाए हैं जिनका कोई न्यायिक या लीगल आधार नहीं है। मैं उसकी कुछ मिसालें आपको दूंगी जो कि चिट्ठी में विस्तृत रूप में लिखे हंै। इस डाक्यूमेंट में पूरी तरह से विस्तार में जानकारी है।
आप जानते हैं कि मैं बिजनौर गई थी वहां दो बच्चों की मौत हुई है एक 21 साल का, एक 22 साल का। एक बच्चे का नाम अनस, दूसरे का नाम सुलेमान है। एक लड़का काॅफी मशीन चलाता था अपने परिवार की आमदनी के लिए, वह अपने अपने पिता के साथ घर के बाहर खड़ा था, उसने अपने पिताजी से कहा कि 5 मिनट में आ रहा हूं दूध लेने जा रहा हूं।
पिताजी ने कहा कि अभी मत जाओ उधर से आवाजंे आ रही हैं। वह बच्चा चला गया। थोड़ी देर बाद कोई दौड़ा-दौड़ा आया और उसने कहा कि यहां गली में कोई बच्चा जो काली जैकेट पहने है की उसको गोली लगी है उसके पिताजी भागे वहां उन्हें अपने बच्चे की लाश मिली, बच्चे की लाश को लेकर अस्पताल गये, वहां पुलिस आ गई। पुलिस ने धमकाया और जहां वह रहता था वहां दफन करने से मना कर दिया और साथ ही परिवार को धमकाया कि आप एफआईआर दर्ज करोगे तो आपके ऊपर और मुकदमें होंगे। अन्त में उसको मुहल्ले से 20 किमी दूर दफनाया गया, बच्चे के पिता ने मुझसे रोते हुए कहा कि मैं अपने बच्चे की कब्र को देखने नहीं जा पाऊंगा।
21 साल का सुलेमान यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और अपना खर्चा निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन भी देता था। उसे बुखार था इसलिए कुछ दिनों के लिए घर आया था। शाम को नमाज पढ़ने मस्जिद गया मस्जिद के बाहर खड़ा था परिवार का कहना है कि वहां पर खड़े लोगों ने बताया कि पुलिस ने उसे गाड़ी में बिठाया और वहां से ले गये और लगभग आधे घण्टे बाद पता चला कि एक लड़के की लाश मिली है। उसके सीने में गोली आरपार हो गई थी। लाश पर ऊपर के हिस्से पर कपड़े भी नही थे। यह लड़का वही सुलेमान था। इस परिवार पर भी पुलिस ने दबाव डाला कि आप एफआईआर नहीं करोगे। उसके पिताजी की उम्र 75 साल हैं। घर में ज्यादातर महिलाएं हैं शाम को पुलिस फिर से घर में आयी और दबाव डाला कि एफआईआर करोगे तो तुम पर केस करेंगे। यह दो घटनाएं हैं इस दस्तावेज में सभी घटनाओं के पूरी विस्तृत जानकारी है।
यहां लखनऊ में मैं दारापुरी जी के परिवार से मिलने जा रही थी वे 77 साल के रिटायर्ड आईपीएस आफीसर हैं जिनको उनके घर से गिरफ्तार किया गया। एक अम्बेडकरवादी, बेहद शालीन और उनके रहन-सहन से ही दिखा कि वे कितने ईमानदार हैं घर में हर तरफ किताबें रखी हैं। उन्होने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें कहा कि जो भी प्रदर्शन करने जाएं शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें। उनके घर पुलिस आयी और घर से उनको गिरफ्तार किया। उनकी 75 साल की धर्मपत्नी बीमार हैं पलंग से उठ नहीं सकतीं, रो-रोकर उनका बुरा हाल है और बार-बार कहती हैं कि उनका क्या होगा। श्री दारापुरी को ऐसी लिस्ट में डाला गया जिसमें 48 लोगों के नाम हैं उसमें हमारी कांग्रेस की प्रवक्ता सदफ जाफर भी हैं। उनके बच्चों से मैं मिलीख् 10 साल का बेटा 16 साल की बेटी अकेले घर में रह रहे हैं। कोई बड़ा बुजुर्ग नहीं है, घर में बेटी खुद खाना पकाती है रिश्तेदार हैं लेकिन साथ नहीं रहते। बच्चे अपनी मां का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। मां क्या कर रही थी? कौन सा बड़ा जुर्म था उसका? सड़क पर खड़ी हुई वीडियो बना रही थी प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शन की वीडियो बना रही थी।
दारापुरी जी की मैं बात कर रही थी 48 लोगों के साथ उनका नाम लिस्ट में है उन लोगों पर इस तरीके के गंभीर धाराओं के केस लगाये गये हैं। जबकि श्री दारापुरी अपने घर पर थे और सदफ जाफर वीडियो बना रहीं थीं और तीसरे दीपक कबीर सदफ जाफर के बारे में थाने में पूछने गये और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया और उन्हें भी 48 लोगों की लिस्ट में डाल दिया गया और गंभीर धाराएं लगा दी गयीं।
इसी तरह से वाराणसी में भी कई बच्चे बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के और दूसरी यूनिवर्सिटी के हैं शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे उन्होने कोई हिंसा नहीं की, उनको भी उठाकर जेल में डाला गया है उनमें राज अभिषेक सिंह, अनन्त शुक्ला, नीरज, दिवाकर सिंह, विवेक मिश्रा, रोहन कुमार, सुखचन्दन सागर, दीपक सिंह, ये सभी 24-25 साल के बच्चे हैं दिवाकर सिंह 30 वर्ष के हैं जो पीएचडी कर रहे हैं। धनंजय त्रिपाठी 32 साल के हैं यह भी पीएचडी कर रहे हैं। रवीन्द्र भारती 25 साल के है। उनके साथ सोशल एक्टिविस्ट एकता और रविशेखर जिनका 15 महीने की बच्ची घर पर अभी भी उनका इंतजार कर रही है।
यह तो वे केस हैं जिनके बारे में हम सब जानते हैं जिनका रिकार्ड है। मीडिया की रिपोर्ट और आफीशियल रिपोर्ट के मुताबिक 5500 लोग डिटेन हुए हैं, 1100 लोग गिरफ्तार हुए हैं। अनआफिसियली डिटेन किये गये लोगों की संख्या इससे ज्यादा है। कई ऐसे लोग जिस तरह सेे डिटेन किये हैं गुमनाम तरीके से, उनको मारा जा रहा है पीटा जा रहा है। इस चिट्ठी में ऐसी तमाम मिसाल हैं जहां पुलिस और प्रशासन खुद गलत काम कर रहे हैं पुलिस ने तोड़फोड़ की उसका वीडियो है। पुलिस ने कानपुर मेंएक माइनर बच्चे को घेर कर पीटा है उसका वीडियो है। तमाम ऐसी मिसाल हैं जिससे दिख रहा है कि मुख्यमंत्री जी ने जो बयान दिया था कि बदला लेंगे उस बयान पर ही प्रशासन और पुलिस काम कर रहा है। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा जब एक मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया है कि जनता से बदला लिया जाएगा। जो सम्पत्ति कुर्क करने का नोटिस मिला है उसमें दारापुरी जी जो कि रिटायर्ड पुलिस आफीसर हैं वह घर उनके पूरे जीवन भर की कमाई है। सिर्फ फेसबुक पर पोस्ट डालने की वजह से उन पर यह कार्यवाही की जा रही है।
हमारा देश कृष्ण भगवान का देश है वह करूणा के प्रतीक थे। भगवान राम करूणा के प्रतीक थे। शिव जी की बारात में सब नाचते हैं। इस देश की आत्मा में हिंसा, बदला, रंज, इन चीजों के लिए जगह नहीं है। जब श्रीकृष्ण जी ने अर्जुन को प्रवचन दिया, जब महाभारत युद्ध में महान योद्धा मैंदान पर खडे़ थे तोे श्रीकृष्ण ने उनसे बदले की बात नहीं की, रंज की बात नहीं की थी, उन्होने उनमें करूणा और सत्य की भावना उभारी। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जी ने योगी के वस्त्र धारण किये हंै भगवा धारण किया है यह भगवा आपका नहीं है यह भगवा हिन्दुस्तान की धार्मिक, आध्यात्मिक परम्परा का है। हिन्दू धर्म का चिन्ह है यह, उस धर्म को धारण करिए, उस धर्म में रंज, हिंसा, बदले की भावना की कोई जगह नहीं है। यह कहना चाहती हूं।
राज्यपाल महोदया को दिये गये ज्ञापन में हमारी चार मांगे हैं-
1. उ0प्र0 सरकार के गृह विभाग और डीजीपी द्वारा तुरन्त आदेश जारी करके पुलिस और सरकार द्वारा किये जा रहे गैर कानूनी, हिंसात्मक और आपराधिक कार्यवाही को तुरन्त रोका जाए।
2. मौजूदा हाईकोर्ट के जज या सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कानूनी ढंग से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लगाये गये आरोपों की सत्यता और तथ्य की निष्पक्ष जांच का आदेश दिया जाए।
3. न्यायिक प्रक्रिया पूरी किये बिना सम्पत्तियों को सीज करना या सम्पत्तियों की कुर्की सम्बन्धी प्रक्रिया पर तुरन्त रोक लगाई जाए।
4. शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी जो निर्दोष हैं उन पर किसी तरीके का आपराधिक और गैर कानूनी कार्यवाही न की जाए।
श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने पत्रकारों द्वारा उनके खुद की सुरक्षा की चूक के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मेरी सुरक्षा का सवाल एक बहुत बड़ा सवाल नहीं है यह बहुत छोटा सवाल है उस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। आज हम प्रदेश की जनता की सुरक्षा का सवाल उठा रहे हैं आम जनता की सुरक्षा का सवाल उठा रहे हैं। मैं अपनी सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाऊंगी। यह बिल्कुल फिजूल का मुद्दा है इस मुद्दे से पब्लिक की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। पब्लिक को मतलब है कि आज प्रदेश में क्या हो रहा है अराजकता फैली है, किसी के पास नौकरी नहीं है बेरोजगारी फैली है, तमाम महिलाएं असुरक्षित हैं। प्रदेश में बहुत बड़े-बड़े मुद्दे हैं उन पर चर्चा करने की जरूरत है।
सीएए और एनआरसी के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि भाजपा द्वारा इसके पक्ष में प्रचार करने का यह अभियान, जागरूकता का अभियान नहीं है। यह झूठों का अभियान है। सच्चाई सबने देख ली है सीएए का कानून संविधान के खिलाफ है। इससे सबको आपत्ति होगी जो गरीब हैं, श्रमिक हैं, और जो शहर में मजदूरी कर रहे है सरकार उनसे कागजात मांगेगीं, उनसे पूछेंगे कि कोई प्रमाण दिखाइये। टेलीफोन के बिल दिखाईये 1970 का कोई प्रमाण कोई कहां से लायेगा।
जिस तरह से नोटबन्दी में सबको प्रताड़ित किया उस तरह से यह कानून भी सबको प्रताड़ित करेगा। इस कानून का आधार एकदम संविधान के खिलाफ है। भाजपा जोे अभियान निकालना चाहे निकालें लेकिन आज तमाम विद्यार्थी सड़क पर हैं। यह सभी पढ़े लिखे बच्चे हैं वह समझते हैं कि क्या हो रहा है। नागरिकता के प्रमाणपत्र के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि एनआरसी वैध नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है। एनआरसी का वैध नागरिकता के प्रमाणपत्र से कोई ताल्लुक नहीं है। यह बहाना है एनआरसी को लागू करने का और वैसे भी कांग्रेस के सारे मुख्यमंत्रियों ने कह दिया है कि एनआरसी उनके प्रदेशों में लागू नहीं होगा। आपने यह भी देखा होगा कि तमाम दूसरी पार्टियों ने भी ऐसा ऐलान किया है तो यह लागू हो ही नहीं सकता। देश में जनता ही इसे लागू होने नहीं देगी। प्रदेश में हिंसा के एक सवाल के जवाब मंे श्रीमती गांधी ने कहा कि मैं अपने वक्तव्य में कह चुकी हूं कि हिन्दुस्तान प्रेम, करूणा और अहिंसा का देश है।
प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि आपने देखा होगा हर बार जब-जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं मैं आवाज उठा रही हूं। उन्नाव का केस लीजिए इसके पहले वाला उन्नाव का केस लीजिए(कुलदीप सेंगर केस), शाहजहांपुर का केस लीजिए, मैनपुरी का केस लीजिए। प्रत्येक महिला उत्पीड़न पर कांग्रेस ने मुखरता से अपनी बात रखी है।
प्रदेश में कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर हुए सवाल पर जवाब देते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि आगे की रणनीति बनाई जाएगी और प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा जाएगा।
प्रदेश में हुई हिंसा के बाद सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही के सवाल के जवाब में श्रीमती गांधी ने कहा कि पहले तो यह स्पष्ट होना चाहिए कि किसने पूरा प्रदेश जलाया? किन तत्वों ने यह कार्य किया? सबसे पहले तो निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जब जांच होगी तो पता चलेगा कि किसने किया है। बगैर जांच के इस तरह की कार्यवाही सरकार कैसे कर सकती है।
सोनभद्र से पहले हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज सोनभद्र जाते वक्त 25 किलोमीटर पहले नारायण पुलिस चौकी पर प्रशासन ने रोका लिया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर प्रियंका ने कहा कि मेरे वहां पर जाने से कोई कानून व्यवस्था पर असर नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि मुझे किस कानून के तहत रोका गया। प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गई हैं।
धरने पर बैठी प्रियंका ने कहा कि मुझे जिला प्रशासन के अधिकारी ऑर्डर की कॉपी दिखाए मुझे किस नियम के तहत रोका गया है। मैं तो यहां तक कहा कि मेरे साथ सिर्फ 4 लोग होंगे। फिर भी प्रशासन हमें वहां जाने नहीं दे रहा है। उन्हें हमें बताना चाहिए कि हमें क्यों रोका जा रहा है। हम यहां शांति से बैठे रहेंगे।
वहीं प्रशासन ने प्रियंका गांधी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सोनभद्र के मूर्तिया गांव में धारा 144 लगी हुई है। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन वे जहां ले जाएंगे हम जाने को तैयार हैं। लेकिन झुकेंगे नहीं।
फिलहाल प्रियंका को चुनार गेस्ट हाउस ले रखा जाएगा। इससे पहले प्रियंका सुबह 9:40 पर वाराणसी पहुंचने के बाद ट्रामा सेंटर में गईं। जहां उन्होंने सोनभद्र के घोरावल कोतवाली इलाके के धुम्मा गोलीकाण्ड में घायल हुए लोगों से हाल चाल पूछा।
एससी ने पूछा- रमजान में सुबह बजे वोटिंग करवाई जा सकती है
लोकसभा चुनाव के अगले तीन चरण के मतदान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बड़ा निर्देश दिया है। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह मतदान के समय में परिवर्तन को लेकर दायर याचिकाओं पर फैसला करे। जिससे कि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा है कि क्या बाकी के तीन चरण में रमजान के समय मतदान सुबह 7 बजे की बजाए 5 बजे कराया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह मतदान के समय में परिवर्तन को लेकर याचिकाओं पर सुनवाई करे, जिससे कि लोगों को राजस्थान सहित अन्य जगहों पर भीषण गर्मी और रमजान के दौरान मतदान करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
गौर करने वाली बात है कि रमजान के महीने में चुनाव की तारीखें पड़ने की वजह से कई वर्ग के लोगों ने इसपर आपत्ति जताई थी, जिसको लेकर चुनाव आयोग में अपील की गई थी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह इन याचिकाओं पर सुनवाई करे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के कुल चार चरण समाप्त हो चुके हैं, अब सिर्फ तीन चरण के मतदान शेष हैं। पांचवे चरण का मतदान 6 मई, छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें व आखिरी चरण का मततदान 19 मई को संपन्न होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 95
- 96
- 97
- 98
- 99
- …
- 101
- Next Page »