• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

February 11, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखकर शहंशाह ए हिन्दोस्तां अता ए रसूल हिन्दल वली सुल्तान उल हिन्द हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ के सलाना उर्स मुबारक जो कि 19 फरवरी को होना है । जिसपर राजस्थान सरकार ने रोक लगाकर आस्था पर चोट की है जिससे ख्वाजा गरीब नवाज़ के प्रति आस्था रखने वाले सभी समुदायों की भावनाएं आहत हुई हैं ।
हाशमी ने पत्र में मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह किया है कि सम्प्रदाय सौहार्द का केन्द्र और हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर होने वाले उर्स मुबारक पर लगाई रोक को तत्काल हटाया जाए एवं ज़ायरीनों को कोविड-19 के नियमों के अनुसार हाज़री करने की अनुमति दी जाए वरना सरकार की मंशा स्पष्ट हो जाएगी और आने वाले चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा ।

Filed Under: International, Kanpur News, Popular News

मौलाना जौहर के जौहर के कायल थे गांधी जी-हयात ज़फर

January 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ 90वीं पुण्यतिथि पर पेश की गयी खिराज ए अकिदत

कानपुर । आज 04 जनवरी एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन द्वारा प्रेमनगर स्थित गुरुद्वारे चौराहे के संस्था के मुख्य कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मोहम्मद अली जौहर की 90 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया और संचालन टाक्स फोर्स के चमनगंज संयोजक मोहम्मद ईशान ने किया ।
सभा में पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर जंग ए आज़ादी के मुजाहिद थे जिन्होंने इंग्लैंड में शिक्षा प्राप्त करने के बाद वापस भारत आकर यंहा के हालात को देखते हुए ब्रिटिश शासन द्वारा उनको दिये गये बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद को ठुकरा कर गांधी जी के साथ आजादी की लड़ाई में कूद गये । उन्होंने हिन्दी,उर्दू,अंग्रेजी के अखबार निकाल कर अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ आवाज़ उठाई जिसके लिए ब्रिटिश शासन ने उनके अखबार पर प्रतिबंध लगाने के साथ साथ उन्हें जेल भी भेजा ।
हाशमी ने कहा कि 1923 को जौहर साहब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए मगर अफसोस आज कांग्रेस ने अपने ही अध्यक्ष को भुला दिया । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मौलाना जौहर के जौहर के इतने कायल हो गये थे कि उनको जौहर साहब का साथ बहुत पसंद था । यही वजह थी कि 1928 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जौहर साहब के घर पर 21 दिन का व्रत रखा और जौहर साहब ने पूर्ण रूप से निष्ठा के साथ गांधी जी के जलपान और साफ सफाई की व्यवस्था स्वयं की । 1930 में लंदन में बुलाई गई राउंड टेबल कांफ्रेंस में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जौहर साहब की काबिलियत को समझते हुए भारत का नेतृत्व करने के लिए जौहर साहब को भेजा ।
जाने से पहले जौहर साहब की माता बीआम्मा जो एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी उन्होंने कहा था कि जौहर तुम हिन्दुस्तान का आजादी का परवाना लिये बगैर वापस मत आना वरना मैं तुम्हें अपना दूध नहीं बक्शूगीं ।
जौहर साहब ने लंदन में आयोजित कान्फ्रेंस में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों से स्पष्ट कहा कि मुझे हर किमत पर हिन्दुस्तान आज़ाद चाहिए ।
वरना मै वापस नही जाऊंगा और आपको मुझे 2 गज़ जमीन देनी पड़ेगी जिसके बाद 4 जनवरी 1931 को उनको दिल दौरा पड़ा और लंदन में ही उनका इंतेकाल हो गया ।
नगर अध्यक्ष रईस अन्सारी राजू ने कहा कि जौहर साहब ने ही भारत में अच्छी शिक्षा के लिए जौहर विश्वविद्यालय का निर्माण कराया । उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए हुए मार्गों का अनुशरण करें ।
सेमिनार में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद इलियास गोपी,सलमान वारसी, मोहम्मद ईशान,जावेद मोहम्मद खान, शहनावाज अन्सारी,रईस अन्सारी राजू आदि थे ।

Filed Under: Popular News, Special

ग्यारह वां सालाना उर्स मुक़द्दस मतलूबी सफ़वी बड़ी ही शानो शौकत के साथ मुनअक़िद हो रहा है

January 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

● तमाम वाबस्तगाने सलासिल व अक़ीदतमन्दाने औलिया-ए-कराम शरीक हो कर रूहानी फुयूज़-व-बरकात से मुस्तफीज़ हों।

●बतारीख: 19 जमादिल अव्वल सन् 1442 हिजरी मुताबिक़ 05 जनवरी सन् 2021 बरोज़ मंगल

● बाद नमाज़े फज्र कुरान ख्वानी

● 4 बजे क़ुल शरीफ बाद नमाज़े असर फातेहा खास (साहिबे सज्जादा के दौलत खाना दारूल अमान पर)

उन्नाव/सफीपुर: ग्यारह वां (11) सालाना उर्स मुक़द्दस वाक़िफ-ए- रमूज़े तसव्वुफ , मतलूब-ए- बारगाहे समदिय्यत, पैकरे इख्लासो मोहब्बत, गुले गुलज़ारे सफवियत, मअदिने इल्मो अमल, पीरे तरीक़त, हज़रत अश्शाह मतलूब सफी अलमारूफ हज़रत एज़ाज़ मोहम्मद फारूक़ी उर्फ शम्मू मियाँ सफवी निज़ामी चिश्ती अलहिर्रहमतो रिज़वान
बड़ी ही शानो शौकत के साथ मुनअक़िद हो रहा है। लेहाज़ा तमाम वाबस्तगाने सलासिल व अक़ीदतमन्दाने औलिया-ए-कराम शरीक हो कर रूहानी फुयूज़-व-बरकात से मुस्तफीज़ हों।

बतारीख: 19 जमादिल अव्वल सन् 1442 हिजरी मुताबिक़ 05 जनवरी सन् 2021 बरोज़ मंगल।

निज़ामुल औक़ात:
बाद नमाज़े फज्र कुरान ख्वानी,
10 बजे दिन जिक्रे औलिया-ए-कराम, बाद नमाज़े ज़ोहर महफिले समा, 4 बजे क़ुल शरीफ
बाद नमाज़े असर फातेहा खास ( साहिबे सज्जादा के दौलत खाना दारूल अमान पर )।

बमक़ाम: मदीनतुल औलिया क़स्ब-ए-पुरनूर सफीपुर शरीफ ज़िला उन्नाव यू0पी0, अलहिन्द।

Filed Under: Popular News

किसानों के समर्थन में उतरे संयुक्त मोर्चा के सभी राजनैतिक दलों के नेता

December 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

 कानपुर । दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से लाखों किसान जिन की संख्या लगातार बढ़ रही है जिन्होंने केंद्र सरकार की बर्बरता को जैसे लाठियां आंसू गैस बर्फीले पानी की बौछार ओं को बड़ी बहादुरी के साथ झेल  रहा है उससे लगभग 11 किसानों की मृत्यु हो चुकी है किसान एक ही मांग बार-बार दोहरा रहा है कि 27 सितंबर 2020 को संसद द्वारा पारित तीन कृषि संबंधित नए कार्य कानूनों को और बिजली के कानून में प्रस्तावित संशोधन की वापसी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें जो संक्षेप में लागू किया गया है वह किसानों के लिए संकट का कारण है!बिजली संशोधन मसविदा जिस को पारित करके राज्य सरकारों को किसानों और गरीबों के सस्ते दरों पर बिजली मुहैया करने पर रोक दिया जाएगा पिछले दिनों बिजली की दरों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी की गई है इसका पूरा बोझ किसानों गरीबों पर लाद दिया जाएगा तो उनकी मुसीबतें और बढ़ जाएंगी । जब से केंद्र सरकार भाजपा की आई है तब से देश की जनता के सामने लगातार संकट पर संकट पैदा कर रही है जनता बेरोजगारी भुखमरी के सवालों को ना उठा सके सरकार द्वारा पहला नोटबंदी दूसरा जीएसटी और किसानों पर काला कानून लगाकर देश को जनता परेशानी में डाल दिया है और पूंजीवाद को बढ़ावा दिया एवं इस अवसर पर सुभाषिनी अली पूर्व सांसाद, अमिताभ बाजपेई विधायक, इरफान सोलंकी विधायक, सोहेल अंसारी विधायक, सुरेश गुप्ता संयोजक संयुक्त मोर्चा,डा. इमरान अध्यक्ष सपा, हर प्रकाश अग्निहोत्री अध्यक्ष कांग्रेस, प्रदीप यादव अध्यक्ष लोकतांत्रिक जनता दल, मोहम्मद उस्मान अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल आर.पी.कनौजिया सचिव सीपीआई ,अरविंद कटियार अध्यक्षआप पार्टी ,कुलदीप सक्सेना स्वराज इंडिया पार्टी ,अभिनव सिंह फारवर्ड ब्लाक, अरविंद वाजपई जिला सोशलिस्ट पार्टी अध्यक्ष ने मौजूद रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ इमरान अध्यक्ष सपा ने की संचालन सुरेश गुप्ता संयोजक संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने किया ज्ञापन लेने एडीएम सिटी और एसपी सिटी घटना धरना स्थल पर आए उन्होंने ज्ञापन लिया धरने पर अन्य प्रमुख लोगों में चंद्रेश सिंह, मोइन खान,  हसन रूमी, हरिओम पांडे अतहर नईम, के के तिवारी, कनिष्क पांडे, विकास अवस्थी ,रमेश यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,कवलजीत मानू,उज़्मा सोलकीअभिनव तिवारी, अभिषेक मोनू गुप्ता पार्षद अमित बालोतरा बबलू पार्षद मोहम्मद सरिया पार्षद कृपेश त्रिपाठी, निजाम अहमद, इकबाल अहमद, नीरज सिंह सर्वेश यादव  अहमद मोहम्मद काशिफ नीलम रोमिला सिंह नईम सिद्दीकी  बिरेंद्र त्रिपाठी आदि प्रमुख थे ।

Filed Under: Politics, Popular News

हजरत लतीफ शाह का 51 वॉ कुल शरीफ मनाया गया

October 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

अल्लाह हमको सबको वैश्विक महामारी से हिफाजत फरमा की दुआएं हुई

कानपुर । वैश्विक महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व वर्षों के अनुसार हज़रत अब्दुल लतीफ शाह कादरी चिश्ती अशरफी रहमतुल्ला अलैह का 51 वॉ कुल शरीफ सुबह शुरू हुआ बामुताबिक प्रोग्राम आज महफिल ए मिलाद तकिया बिसातयान कर्नलगंज कानपुर नगर में मुनकिद हुई जिसमें उलमा ए कराम शायर हजरात व दीगर लोगों ने शिरकत की जलसे की सदारत हज़रत शाह शकील उद्दीन लतीफी अशरफी सज्जादा नशीन आस्ताना ए आलिया( हज़रत अब्दुल लतीफ शाह) ने अंजाम दी निजामत के फरायाज़ जनाब कलीम अशरफ अशरफी ने अंजाम दी जलसे की शुरुआत जनाब मौलाना अकमल मियां अशरफी ने तकरीर व दुआ फरमाई । अहमद जमाल अशरफ अशरफी,मोहम्मद अकमल अशरफी,किस्मत उल्लाह सिकंदर पुरी,शब्बीर अशरफी कानपुर ने कुरान शरीफ की तिलावत से की उसके बाद मौलाना मोहम्मद अकमल अशरफी ने पैग़ंबरे इस्लाम वा औलिया ए कराम की जिंदगियो पर रोशनी डाली उनके नक्शे कदम पर चलने की तलकीन व ताकीद की उसके बाद शोराए हज़रात ने अपने नातिया वा मनकबत पेश की । अंत में मौलाना अकमल अशरफी ने मुल्क की खुशहाली व अमनो अमान के लिए दुआ फरमाई आखीर मे सज्जादा नशीन हजरत शकील उद्दीन लतीफी वा नफीस उद्दीन लतीफी ने कमेटी का एवं सभी अकीदतमनदो का शासन व प्रशासन का वह सभी सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया ।

Filed Under: Kanpur News, Popular News

हाथरस की घटना पर पब्लिक डेवलपमेंट पार्टी का विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा

October 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महानगर 13 अक्टूबर 2020 को हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या कर लाश को बर्बर तरीके से रात के अंधेरे में पेट्रोल डालकर प्रशासन द्वारा जला दिया जाने के विरोध में पब्लिक डेवलपमेंट पार्टी ने आज शिक्षक पार्क में धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति जी के को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट के न आने पर प्रभारी कोतवाली को सौंपा ।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में पीडीपी ने निम्न मांग की है हाथरस जिले की निवासिनी मनीषा बाल्मीकि के साथ अराजक तत्वों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर निर्मम हत्या में शामिल दोषियों को सजा दिलाने हेतु अपने स्तर पर हस्तक्षेप करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं एवं मृतका के मृत्यु पूर्व बयान को ही आधार मानकर कार्यवाही का आदेश पारित करें पी डी पी ने मांग की कि इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद या माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के वर्तमान जज महोदय की निगरानी में जांच कराने की आज्ञा प्रदान करें ।

अंत में पीडीपी ने कहा कि महामहिम जी उपरोक्त मामले को गंभीरता से देखते हुए अपने स्तर से हस्तक्षेप करने की कृपा करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके और पीड़ित परिवार को न्याय प्राप्त हो सके । धरने में श्री फैयाज एडवोकेट,जय नारायण सोनकर,हाफिज अब्दुल जलाल,अभिषेक भारती,चमन खन्ना,नसीम अहमद,नीरज कुमार,फैजान एडवोकेट,लक्ष्मी कनौजिया,पूर्व पार्षद सूरज दिवाकर,अशरफ भाई,अजय कुमार,जमाल अहमद,गोपाल कुशवाहा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और धरने की अध्यक्षता श्री अहमद हुसैन ने की ।

Filed Under: Popular News

प्रसपा छात्र सभा ने हाथरस डीएम का पुतला फूंका

October 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छात्र सभा नगर अध्यक्ष ऋषभ वाजपेई व प्रदेश सचिव प्रशान्त तिवारी ने हाथरस में हुई बाल्मीकि किशोरी के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध में जन अदालत के माध्यम से हाथरस जिला अधिकारी को इस प्रकरण में दोषी मानते हुए उनके पुतले को बर्रा स्थित सचान गेस्ट हाउस चौराहे पर आग के हवाले किया । महानगर अध्यक्ष ऋषभ वाजपेई व प्रदेश सचिव प्रशान्त तिवारी/ (धीरज पण्डित) ने कहा कि हाथरस के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा बिना मृतिका के परिजनों की रजामंदी के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया था । मृतका के परिजनों को अंतिम संस्कार करने का संवैधानिक अधिकार है प्रशासन द्वारा इसका घोर उल्लंघन करते हुए सबूतों को मिटाने के लिए देर रात प्रशासन ने शव को जलवा दिया था जबकि हिंदू रीति रिवाज में सूर्यास्त के बाद शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है । जिसका प्रसपा छात्र सभा घोर निंदा व विरोध करती है लगातार जिलाधिकारी एवं प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को धमकाने का वीडियो में बयान बदलने के लिए दबाव बनाने का वीडियो बड़ा ही शर्मसार कर देने वाला है ।
हाथरस में वहशी हरकत की घटनाओं से देश मे उबाल है दुष्कर्म के गुनाहगारों को मौत की सज़ा देने,घटनाओं पर लगाम न लगाने वाली उ०प्र० की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने व रेप पीड़िता के शव के साथ पुलिस का अमानवीय रवैया रेप में शामिल सभी लोगो को फाँसी की मांग की ।सामूहिक बलात्कार की शिकार किशोरी को न्याय दिलाने की मांग की और कहा कि ग्राम बुलगढी थाना चंदपा,जिला हाथरस की बाल्मीकि समाज की किशोरी के साथ 4 युवकों ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया । उत्तर प्रदेश में लगातार मूलनिवासी बहुजन समाज के साथ घोर अन्याय व अत्याचार कर रहे है आये दिन कोई अप्रिय घटना देश में हो रही है, जिसे रोकने से उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो रही पीड़ित बाल्मीकि किशोरी को न्याय जल्द से जल्द नहीं मिला तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया नगर छात्र सभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे ।
पुतला फूंकने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व उपाध्यक्ष नवनीत साहू,नितिन,आयुष,हर्ष सैनी,राजेश पाल,कल्लू,आकाश, सविता,राजू सोनी,संदीप सोनी,अनवेश साहू,विराज सिंह,रजत मिश्रा(रजत पण्डित) हर्ष चौरसिया,दिलीप कुमार,अभिषेक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics, Popular News

सामूहिक बलात्कार की शिकार दलित किशोरी को न्याय मिलने तक धरना प्रदर्शन करेगी सपा लोहिया वाहिनी

September 29, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

बलात्कार के बाद जीभ काटी,रीढ़ और गर्दन की हड्डी तोड़ी अस्पताल में मौत

कानपुर । सामूहिक बलात्कार की शिकार किशोरी को न्याय मिलने तक विरोध प्रदर्शन,कैंडल मार्च निकालेगी लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी कानपुर नगर दीपक खोटे नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कानपुर नगर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । दीपक खोटे ने कहां की ग्राम बुलगढी थाना चंदपा, जिला हाथरस उत्तर प्रदेश को 14 सितंबर को बाल्मीकि समाज की किशोरी उच्च जाति वर्ग के 4 युवकों ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया । गौ हत्या करने के उद्देश्य उसकी बीवी से पिटाई कर रीढ़ और गर्दन की हड्डी तोड़ दी तथा जीभ भी काट दी । बाल्मीकि किशोरी का इलाज मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में चल रहा था 28 सितंबर रात्रि को उसकी मृत्यु हो गई जाति वर्ग के लोग उत्तर प्रदेश में लगातार मूलनिवासी बहुजन समाज के साथ घोर अन्याय व अत्याचार कर रहे आये दिन कोई अप्रिय घटना पर देश में हो रही है, जिसे रोकने से उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो रही पीड़ित बाल्मीकि किशोरी को न्याय जल्द से जल्द नहीं मिला तो लोहिया वाहिनी समाजवादी कानपुर नगर के द्वारा कैंडल मार्च वह धरना प्रदर्शन आदि प्रदेश में चलाएगी । ज्ञापन के दौरान दीपक खोटे, महिला अध्यक्ष दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, शर्मिला, शानू कुरैशी नवीन जय समीर यादव राम फैजान सिद्दीकी सागर पाटिल हिमांशु पासवान अभिषेक नीलू अमन कोठारी आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Popular News

याद किये गए वीर अब्दुल हमीद

September 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दर्जी एवं इदरीसी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन इदरीसीया सामाजिक संस्था कानपुर यूनिट की एक मीटिंग अकील मंजिल का स्थाना रोड कानपुर में रखी गई जिसमें हिंदुस्तान के जांबाज सिपाही वह परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत के मौके पर शहीद दिवस मनाया गया जिसमें वीर अब्दुल हमीद के फोटो पर यू0एच0एम अस्पताल आईसीयू के इंचार्ज डॉक्टर सपन गुप्ता, मुरसलीन खान भोलू,(पार्षद), अब्दुल जब्बार खान, पूर्व पार्षद व वसीम इदरीसी द्वारा माल्यार्पण किया गया।
मीटिंग में हाजी इस्माइल इदरीसी,हाजी अकील इदरीसी, हाजी अब्दुल रब इदरीसी,डॉक्टर शरीफ इदरीसी,निजाम इदरीसी, जमशेद इदरीसी,रिजवान इदरीसी,अनीस इदरीसी,हाफिज बिलाल हाजी रिजवान गनी,कारी कमाल अहमद,जुबेर अहमद,तहसीन अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Filed Under: Popular News, Special

डॉ. कफील की रिहाई के आदेश का स्वागत

September 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीशों की बेंच ने सरकार के इशारे पर रा0सु0का0 बंद डॉ कफील खान की रिहाई के आदेश का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी व लोक जनता दल के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि डॉ0 कफील खान सरकार के खिलाफ सही बात बोलने की सजा मिली है । कफील गोरखपुर में तैनाती के दौरान ऑक्सीजन के अभाव में जब बच्चे दम तोड़ देते उस समय बच्चों के लिए डॉ0 कपिल भगवान साबित हुए थे । जिन्होंने दिन रात एक एक करके अनेकों बच्चों की जान बचाई और अपने पास से ऑक्सीजन का इंतजाम करके ऐसे तमाम बच्चों को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया । उस समय काफी चर्चा में थे दिन रात एक कर के अपना फर्ज निभाया डॉ0 कफील को भाई के आदेश कर न्याय देने के लिए हम उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीशों को बधाई देते हैं ।

Filed Under: Kanpur News, Politics, Popular News

  • « Previous Page
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • …
  • 6
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure