(मो0 नदीम) के साथ राजेन्द्र केसरवानी,निज़ामुद्दीन की रिपोर्ट
कानपुर । त्योहारो के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था व लोगो मे आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग नित नए नए प्रयोग करता रहा है इसी पहल को आगे बढाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने नया रुप देकर जनता और पुलिस की दूरियां मिटाकर साम्प्रदायिक ताकतों व अराजकतत्वों से निपटने के लिए जनता से मिलकर कार्य करने का आवाहन किया
कानपुर-आज इसी क्रम में टाटमिल स्थित गेस्टहाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगो को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने कहा ये समाज हम और आपसे बना है आपको भी समाज के प्रति ज़िम्मेदार होना पड़ेगा तभी हमारे आपके बीच की दूरियां मिटेगी जब तक जनता का पूर्ण रूप से सहयोग नही मिलेगा पुलिस के माध्यम से कानून व्यवस्था कायम करना मुश्किल होगा इसे आसानी से धरातल पर नही उतारा जा सकता है जिले में 78 लाख की आबादी है उस पर आठ हजार पुलिस इसके बाद भी मात्र 1 हजार अराजकतत्व गुंडे व माफिया हावी है कारण सम्भ्रान्त व्यक्तियों का चुप्पी साध लेना जिससे इनके हौसले बुलंद होते है समाज को अगर अच्छी सोच व दिशा देनी है तो ज़िम्मेदार लोगो को सामने आना होगा खुलकर बोलना होगा कही पर कुछ भी गलत हो रहा हो उसकी जानकारी पुलिस को दे आजकल अपनी बात कहने का सोशल मीडिया से अच्छा कोई साधन नही है कही कोई अपराध हो रहा हो या कोई अफवाह फैला रहा हो उसकी फोटो व सूचना आप व्हाट्सएप्प द्वारा थानेदार के न0 पर भेजे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा याद रहे किसी की सहायता करना पुलिस के लफडे में पड़ना समझना आपकी बहोत बड़ी भूल होगी क्योंकि एक दिन वही लफड़ा आपके साथ भी हो सकता है और लफड़े में फसने के डर से कोई और व्यक्ति भी लफड़े में फसना समझकर आपसे किनारा कर सकता है अनंत देव ने लोगो से कहा मेरा मकसद अपराध को खत्म कर जिले में शांति बहाल करना है आपसे वादा करता हु कोई निर्दोष जेल नही भेजा जाएगा अगर किसी को पुलिस थाने लाती है कोई सभांत व्यक्ति उसकी गारन्टी लेता है तो 107/116 में कार्यवाही नही की जाएगी हमें चाहिए मुहल्ले के झगड़े मुहल्लो में ही सुलझाले कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचे ये तभी सम्भव है जब हम एकता व भाईचारे का पाठ पढ़े और दूसरों को पढ़ाए
बैठक में सी ओ कैंट के साथ थाना रेलबाज़ार का समस्त स्टाफ व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही