कोरोना रसोई चलाने वाले 101 लोगो का हुआ सम्मान
◆ व्यापार दिवस के रूप मे मनाया 27 वा स्थापना दिवस
◆ व्यापारियों ने 27वे स्थापना दिवस पर 101 लोगों को किया सम्मानित
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल एवं कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 27 वें स्थापना दिवस पर व्यापारी दिवस का आयोजन किया इस अवसर पर शिवली रोड स्थित मोहन गेस्ट हाउस में क्षेत्र में करो नाक का लॉकडाउन के समय जरूरत की रसोई में सहयोग करने वाले 101 लोगों का पनकी मंदिर महंत कृष्ण दास एवं जनार्दन दास द्वारा पगड़ी माला तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह में जरूरत की रसोई के अलावा अन्य लोगों ने जो अपने अपने क्षेत्रों में रसोईया चलाकर जनता की सेवा की थी उनका भी ख्याल रखते हुए उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले कोरोना महामारी में काल कवलित हुए पत्रकार नीलांशु शुक्ला को समस्त व्यापारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि आज संगठन का 27 मई स्थापना दिवस है इस अवसर पर क्षेत्र के सभी व्यापारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने जरूरत की रसोई जो कि लॉकडाउन के समय 56 दिन चली जरूरत की रसोई में अपना अतुलनीय योगदान दिया आप सब लोग बधाई के पात्र हैं वह सम्मान के लायक हैं तथा आप सभी लोग जिन लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों में रसोई चलाकर गरीबों का पेट भरा लॉक डाउन के समय वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं संगठन आज व्यापारी दिवस के अवसर पर आप सभी के सहयोग की सराहना करता है और आप को सम्मानित कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं संगठन में आप लोगों को सम्मानित कर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा समय-समय पर आप लोगों के सहयोग की सराहना करते हुए मैं हमेशा आप सभी भाइयों को सम्मानित करने का कार्य करता रहूंगा और आपसे हमेशा सहयोग की अपेक्षा संगठन को रहेगी जिससे संगठन आगे चलकर एक बहुत बड़ा मजबूत स्तंभ बन सके । कार्यक्रम में आए हुए व्यापारी भाइयों एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं धन्यवाद प्रदेश मंत्री राहुल साहू ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नीरज सिंह राजावत जितेन सिंह प्रदीप कुशवाहा ठाकुर मनोज तिवारी आलोक मिश्रा रविंद्र शुक्ला सौरभ मिस्र राजेश दुबे जितेंद्र यादव अशोक सिंह (दद्दा) अरुण चौरसिया अखिलेश अवस्थी संजय मौर्य प्रशांत मौर्य लकी वर्मा लकी कुशवाहा पंकज दुबे धीरज सिंह यादव श्याम विष्वकर्मा दिनकर यादव रामु राजपुत एल पी सिंह अनिल ठाकुर शिवनाथ कश्यप अनिल शर्मा विजय यादव (पार्षद) पवन मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।