ध्रुव ओमर/शाह मोहम्मद
कानपुर । कोविड19 इस महामारी से पूरी दुनिया ग्रस्त इस से अछूता हमारा भारत देश भी नही है । इस महामारी को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन है । लॉक डाउन से ज़रूरत मन्द लोगो को होने वाली परेशानी और इस महामारी से बचने के लिए शासन प्रशासन के अलावा हम लोगो के ही बीच के बहुत से कोरोना फाइटर इस लड़ाई में फाइट करते हुए नज़र आ रहे हैं । ऐसे ही अपने शहर कानपुर में भी समाज सेवी, संस्थाए,कारोबारी आदि लोग कोरोना को हराने में अपना अपना योगदान दे रहे हैं ।
ऐसा ही एक व्यक्ति कोरोना को हराने के लिए रात दिन अपने स्तर से लड़ रहा है चाहे वो ज़रूरतमंद लोगो को लंच पैकेट पहुचाना हो या हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात लगे पुलिस को चाय खाने पीने की व्यवस्था करना हो या कुछ तालिबे इल्म के खाने का इंतेज़ाम, अब तो ये सेनिटाइजर छिड़काव वाली मशीन भी ले आये जी हां हम बात कर रहे हैं चमनगंज निवासी व पूर्व महामंत्री कानपुर विश्वविधालय शाहबुद्दीन शाह की जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से अब तक क्षेत्रीय जनता व ज़रूरत मन्दों को अपने निजी स्तर से राहत पहुचाने का कार्य कर रहे हैं । ये ज़रूरतमंद लोगो को कच्चा राशन मय मसाले, तेल आदि के साथ दे रहे हैं । वही रोज शाम को क्षेत्र के लगभ 6 चौराहे डॉक्टर धीरेंद्र चौराहा,अजमेरी,हलीम,रूपम,पानी की टंकी बेकनगंज चौराहे पर हमारी सुरक्षा के लिए लगे हर पुलिस कर्मियों को चाय,बिस्कुट,चिप्स,पानी की एक बोतल सप्रेम देते हैं ।
क्षेत्र में सेनिटाइजर के छिड़काव की आवश्यकता पड़ने पर ये छिड़काव वाली मशीन खरीद लाये पेशे से ठेकेदार होने के कारण नगरनिगम से सेनिटाइजर का इंतेज़ाम कर के दोपहर में पूरे क्षेत्र में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं । इतना करने के बाद भी ये सोशल मीडिया पर रहने के बाद भी ये कोई फ़ोटो वायरल नही करते हैं । जब हमारे सवांददाता को क्षेत्रीय लोगों ने इन के बारे में बताया तो हम ने जानकारी की तो सही पाया इन की कोशिश को देख कर अपनी कलम नही रोक पाया क्योंकि ऐसे कोरोना फाइटर को हम सब के सामने आना चाहिए । ताकि और भी शहाबुद्दीन बन सकें ।
शहर काजी की शिकायत पर महिला पर लाठी बरसाती कास्टेबल एवं गैरज़िम्मेदार एस आई का हुआ ट्रांसफर
नदीम सिद्दीकी/सय्यद आरिफ
कानपुर/कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के
सभी प्रदेश जिले शहर मुहल्ले गली नुक्कड़ को लॉक डाउन किया हुआ है जिसका पालन कराने की ज़िम्मेदारी पुलिस पर है कई जगहो पर पुलिस लोगो को जागरूक कर घर में रहने की हिदायत देती हुई दिख रही है वही पुलिस के चन्द मातहत ऐसे भी है जो जनता को लाठी के माध्यम से समझाने को ही बहादुरी समझते है अचरज तब होता है जब किसी महिला को बिना सोचे समझे निशाना बनाकर उस पर लाठिया बरसा दी जाए
ऐसा ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है जिसमे महिला कांस्टेबल सड़क किनारे जा रही एक महिला को रोककर उस पर पीछे से लाठिया बरसा रही है महिला कांस्टेबल द्वारा बरसाई जा रही लाठियो को रोकने के लिये दो युवक आगे आकर उन्हें रोकने की कोशिश की उसके बाद भी महिला कास्टेबल ने उस महिला पर लाठी जड़ दी वायरल वीडियो से लाठी मारने की वजह तो पता नही चली है । परन्तु विकट परिस्थिति से गुजर रहे लोगो पर अमानवीय बर्ताव पुलिस बर्बरता नही तो और क्या है रोकने के बावजूद महिला कास्टेबल का दुबारा लाठी जड़ना पुलिसिया रौब ही दर्शाता है हालांकि शहर काजी हाजी कुद्दुस की शिकायत पर एस आई व महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है
थाना बजरिया अंतर्गत सफी होटल के पास सड़क किनारे एक महिला निकलकर जा रही थी जिसे वहाँ मौजूद पुलिस बल में तैनात महिला ने लॉक डाउन का हवाला दिखलाकर लाठी से पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है महिला को पिटता देख दो युवकों ने महिला कास्टेबल को रोकने की भी कोशिश की लेकिन पुलिसिया हनक की दहशत को कायम रखने के वास्ते कास्टेबल ने उक्त महिला पर लाठी जड़ दी पास में ही कुर्सी डाले ज़िम्मेदार एस आई मूकदर्शक बने बैठे रहे।जब मामला बढ़ता दिखा तो एस आई कानून का पालन करने के लिये आगे बढ़ते दिखाई दिये।सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी होने पर शहर काजी हाजी कुद्दुस ने महिला बर्बरता पर पुलिस आलाधिकारियों से शिकायत की जिस पर संज्ञान लेते हुए एस आई व महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है इस कि जानकारी शहर काजी हाजी कुद्दुस ने अपनी फेसबुक वॉल पर दी है ।
सोचने वाली बात यहां पर ये है जिन युवकों ने महिला को पीटने से बचाने की कोशिश की थी वो कौन थे उनके हाथो में लाठी क्यो थी किस नियम के तहत वो आने जाने वालों को घुड़की देते दिख रहे है क्या इन पर सोशल डिस्टेंस लागू नही होता है क्या ये पुलिस का कार्य करने के लिए रखे गए है पुलिस का ये रवय्या लॉक डाउन से टूटी जनता की कमर तोड़ने से कम नही है
कानपुर फाइट कोविड19 के हीरो समीर व उन की टीम
इखलाक मिर्ज़ा/मो.अनीस
कानपुर । पूरा देश कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ रहा है इस लड़ाई को जीतने की लिए लॉक डाउन चल रहा है ।इस लड़ाई में हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से शासन प्रशासन का सहयोग कर रहा है । शहर में भी कोरोना से लड़ता के ब्लाक किदवई नगर निवासी समाज सेवक समीर चतुर्वेदी नामक युवक व उनकी टीम सही मायने में सरकार का सहयोग करते हुए आम शहरी को इस कोरोना फाइट में राहत पहुचाने का कार्य कर रही हैं अपने निजी साधन वा पैसे से जनता को सैनिटाइज व स्क्रीनिंग कर रहे हैं । समीर व इनकी टीम इस महामारी की भयावता को समझते हुए लॉक डाउन से पहले ही सेनिटाइजर मशीन व स्केनर मंगा लिया था । हमारे संवाददाता को समीर ने बताया कि पिछले महीने की 25 तारीख से इस कार्य मे लगे हुए हैं ।
उन् के अनुसार अभी तक लगभग प्रतिदिन 1000 लोगों की स्क्रीनिंग व सैनिटाइज कर रहे है तथा किदवई नगर,बारादेवी,ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा,गौशाला चौराहा,रामादेवी, पराग दूध डेयरी आदि क्षेत्रों में सेनिटाइजर कर चुके हैं तथा बिना किसी सरकारी मदद के यह कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे है । वो शहर वासियों के साथ पुलिस व पुलिस की गाड़ियों को भी सेनिटाइजर कर रहे हैं । जिस को हमारे सवांददाता ने किदवई नगर की गाड़ी को सेनिटाइजर करते हुए कैद किया
एक सवाल के जवाब में समीर ने बताया कि अगर थर्मामीटर में अगर किसी का टम्प्रेचर 100 के ऊपर आने पर उस के कोरोना के लक्षण हो सकते हैं उन्होंने बताया कि अभी तक केवल एक ही व्यक्ति 104 टम्प्रेचर का मिला था जिस को स्थानीय थाना चकेरी में दे दिया था । वहीं इस का लाभ लेने वाले इन के कार्य से खुश हो रहे हैं वहीं समीर और उन की टीम को दुआएं भी दे रहे हैं । समीर और उन की टीम का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस पर नियंत्रण नही हो जाता तब यह कार्य जारी रहेगा।समीर चतुर्वेदी के साथ उनकी टीम में रंजीत,विवेक दिवाकर,राजू,सुन्दर कुशवाहा आदि लोग शामिल है । यूएन टी की टीम इन के जज्बे और कार्य को सलाम करती है ।
वार्डो में सुअरो की धमाचौकड़ी से फैली गन्दगी का कौन ज़िम्मेदार पार्षद या नगर निगम
मोo नदीम सिद्दीकी/शाह मोहम्मद
कानपुर/देश एक तरफ कोरोना वायरस नामक घातक संक्रमण की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है वही नगर निगम की लापरवाही में कोई कमी आती नही दिख रही है पार्षदो के भी दिन में काला चश्मे पहन लेने से क्षेत्र में गदगी फैलाते जानवर व गन्दगी नही दिखाई दे रही है
बताना चाहेंगे फजल गंज वार्ड 20 की सड़क किनारे पानी मे बजबजाता कूड़ा साफ देखा जा सकता है गन्दे पानी में विचरण करता सुअर इस बात की ओर इशारा है पार्षद क्षेत्र की ओर कितना ध्यान देते है यही हाल वार्ड 100 के सुनील कनोजिया के क्षेत्र का भी है जहां सड़को व गलियों में खुलेआम सुअर टहलते हुए दिखाई दे जा सकते है सुअरो की आवाजाही साफ बताती है कि क्षेत्रीय पार्षद लोगो की समस्याओ को लेकर कितना चिंतित है पार्षद महेश त्रिवेदी का क्षेत्र जूही रेलवे कॉलोनी भी झंडे गाड़े हुए है वहा भी कूड़े के ढेर में सुअर कूड़ा करकट खाते हुए दिख जाएंगे कब्रिस्तान की दीवार सटे कूड़े के ढेर नगर निगम कर्मचारियों को भी नही दिखते है वार्ड 14 के सुनील कनौजिया का क्षेत्र भी गन्दगी व सुअर विचरण के मामले में पीछे नही है कई बार आने जाने वाले भी सुअरो की धमा चौकड़ी का शिकार हो जाते है पार्षद हरि शंकर गुप्ता के वार्ड 80 में भी कूड़े के ढेर में आवारा जानवर के साथ सुअरों का जमावड़ा लगा रहता है इसके अलावा क्षेत्र में भी जानवर टहला करते है क्षेत्रीय लोगो की शिकायत पर टका सा जवाब स्टाफ की कमी है वार्ड 36 में भी सुअरो व गन्दगी पर कोई लगाम नही है
ये हाल लगभग जिले के ज़्यादातर वार्डो का है जहाँ खुलेआम सुअरो की बटालियन क्षेत्र में गन्दगी फैलाती हुई दिखाई दे जाएगी जिन पर लगाम लगाने के लिये कोई भी पार्षद गम्भीर होता नही दिखता है संक्रमित वायरस से क्षेत्रो को बचाने के लिये नगर निगम भी सुअरो की धर पकड़ के लिये कोई निर्णय लेता हुआ नही दिख रहा है नाहि सुअर पालको पर सख्ती बरत रहा है जिससे उन पर लगाम लग सके।नियनानुसार सुअर पालको को जानवरो को पालने के लिये बाड़े का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें रहने के साथ खाने पीने के व्यवस्था की जाती है ऐसा न करने पर नियमावली के तहत कार्यवाही का प्रावधान है
क्षेत्रीय जनता की कही को अगर सच माने तो नगर निगम के कर्मचारी पार्षदो के इशारों पर चलते हुए भेदभाव का रवैया अपनाते हुए पार्षद द्वारा चिन्हित गलियो व मकानों पर ही सेनेटाइज कर रहे है पूछने पर कहते है कि अपने पार्षद से बात करे पार्षद को फोन करो तो वो कर्मचारी से बात करने को कहते है ऐसे में जनता दोराहे पर खड़ी होकर किससे फरियाद करे
बहरहाल मामला कुछ भी हो।कोरोना नामक जानलेवा महामारी से निपटने के लिये पार्षद व नगर निगम कर्मचारियों को बिना किसी भेदभाव के क्षेत्रीय जनता को गन्दगी से निजात दिलानी होगी जिससे लोग बिना किसी संक्रमण के घातक महामारी से लड़ सके।
लॉक डाउन में जानवरों के खाने की भी करें व्यवस्था,देखें एक मार्मिक वीडियो
मो. अनीस खान
कानपुर प्रेस क्लब सरंक्षक भी कर चुके हैं अपील
लॉक डाउन के कारण बेज़ुबान जानवरों का हो रहा है बुरा हाल
आप सभी अपने अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी एव दाने की करें व्यवस्था
प्रशासन से भी अपील की सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरो के लिए भी करें चारे की व्यवस्था
कानपुर । देश भर में कोरोना वायरल के कारण लॉक डाउन है । लॉक डाउन के कारण गरीब,मज़दूर,रेवड़ी,खोमचे वाले आदि पर खाने का सकंट है । इस सकंट को दूर करने के लिए प्रशासन और शहर के समाजसेवी,कारोबारी,राजनीतिक पार्टियां क्षेत्र की कमेटियां आदि प्रयत्न कर रही हैं जिस में ये सब कामयाब भी हैं । इन सब ने मानव का तो पेट भर दिया लेकिन ज़िंदगी का दूसरा पहलू यानी बेज़ुबान जानवरों का बुरा हाल है । इस समस्या को समझते हुए कानपुर प्रेस क्लब के सरंक्षक सरस् बाजपाई ने सभी मानव जाति से अपील की थी । आप सभी इन बेज़ुबान जानवरो के लिये भी खाने का इंतेज़ाम करें ये अपील का अहसास आज हुआ जब एक मार्मिक दृश्य दिल को झकझोर देने वाला दिखा
श्याम नगर छप्पन भोग चौराहे पर गाय का एक बछड़ा सड़क पर पड़े कपड़े के टुकड़े को खाने की असफल कोशिश करते देखा उस की इस कोशिश को देख मन व्याकुल हुआ जिस का वीडियो बनाया वीडियो बनाने का उद्देश्य सिर्फ इतना कि सब देख सके वीडियो बनाने के बाद मैंने बहुत कोशिश की इस का कुछ खाने का इंतेज़ाम कर दूं लेकिन वहाँ लॉक डाउन के कारण कुछ मिला नही काफी आगे आने के बाद ब्रेड मिली वापिस आया तो वो बछड़ा नही मिला अफसोस उस स्थान पर पुलिस कर्मी S10,सिविल डिफैंस के लोग बैठे ये दृश्य देखते रहे इस लॉक डाउन में जानवरों की ये हालत हो रही आप सभी मनुष्य जाति के साथ साथ जानवरो का भी ख्याल रख्खें
अजमेर शरीफ गरीब नवाज़ के दरबार में मुल्क मे कोरोना वायरस से निजात व हिफाज़त की दुआ
अजमेर 05 फरवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार अजमेर शरीफ पहुंचकर कोरोना वायरस से मुल्क को निजात व हिफाज़त व मुल्क में सदभाव, भाईचारा एकता अमन कायम रहने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर सदभाव एकता भाईचारा के पैगाम को आम करने वाले मुल्क के पहले मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ को निकलवाने के बाद अजमेर शरीफ रवाना हुई।
सुल्ताने हिंद हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने चादर चढ़ाकर अल्लाह से गरीब नवाज़ के सदके में मुल्क मे कोरोना वायरस से निजात व हिफाज़त करने, मुल्क मे सदभाव, भाईचारा एकता अमन कायम रहने की दुआ की।
दुआ मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, अरशद आरिफ, अतीक अहमद, फैसल आरिफ , मोहम्मद शोएब, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आतिफ, इस्लाम खान, मोहम्मद तौफीक, शफी अहमद आदि लोग मौजूद थे।
मखदूम शाह मोहम्मद खादिम सफी 154वां सालाना उर्स
मुजद्दिदे सिलसिला-ए-सफविया हज़रत मखदूम शाह मोहम्मद खादिम सफी मोहम्मदी सफवी,मीनाई,निज़ामी,चिश्ती अलहिर्रहम हर साल की तरह इस साल भी हज़रत मखदूम शाह मोहम्मद खादिम सफी का सालाना 8 मार्च से 11 मार्च तक तीन दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही तज़को एहतिशाम के साथ मनाया जाएगा । हज़रत मखदूम शाह मोहम्मद खादिम सफी मोहम्मदी अलहिर्रहमा को सिलसिला-ए-सफविया का मुजद्दिद कहा जाता है । आप 12 रजब , 1229 हिजरी को दोशम्बा की रात सफीपुर में पैदा हुए । आप के वालिद का अताए सफी था । आप हज़रत हज़रत बन्दगी शाह मुबारक की औलाद में हैं । आप मादरज़ाद वली थे और बचपन से आप की आदतें आम बच्चों से अलग थीं । आपने ज़रूरी तालीम हासिल की और ऐन शरीयत के तलब में मसरूफ रहे । कुरआन मजीद की तालीम हज़रत शाह अब्दुल अज़ीज़ मोहद्दिस दहलवी के शागिर्द हज़रत मौलाना चिराग़ अलहिर्रहमा से हासिल की और तसव्वुफ और सुलूक की चन्द किताबें मौलाना हकीम हिदायतुल्लाह सफीपूरी से पढ़ी । शऊर होने के बाद मुर्शिदे कामिल की तलाश हुई, उस वक्त आपके मामूँ हज़रत मखदूम शाह हफीज़ुल्लाह कुदसहू सिर्रहू का फैज़ जारी था । बीस साल की उम्र में आप के हाथ पर बैअत हो गए । मुर्शिदे गेरामी ने तमाम रूहानी नेअमतों से नवाज़ा और इजाज़तो खिलाफत से सरफराज़ फरमाया । खिलाफत के बाद आखिरी वक्त तक सफीपुर से बाहर तशरीफ न ले गए । हमेशा खल्के खुदा को मारिफते इलाही से रोशनास कराया ,नाक़िसों को कामिल और कामिलों को रहनुमा बनाने का काम अंजाम दिया।आपकी वफात 13 रजब सन 1284 हिजरी को हुई और आप सफीपुर ही में मदफून हुए।सैयद मोहम्मद लायक, नाजिम खादमी,सफवी मुतवलली बड़ी दरगाह सफीपुर मौजूद रहे।
निष्ठा द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण
सिद्धार्थ ओमर निष्ठा द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण 27 फरवरी से प्रारंभ था।आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन में उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरखेड़ा गंजमुरादाबाद उन्नाव की सहायक अध्यापिका श्रीमती उर्मिला यादव ने बताया कि निष्ठा एप अर्थात “स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल” का मुख्य उद्देश्य शिक्षार्थियों के सीखने के प्रतिफलों में सुधार करने के लिए मुख्य संसाधन व्यक्तियों और अध्यापकों को एक बेहतर समझ, कुशलताएं और नये शैक्षिक दृष्टिकोण उपलब्ध कराना।स्कूल में विद्यालय आधारित आकलन में क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को सक्षम बनाना। प्रमुख विषय क्षेत्रों में हर वर्ग के लिए निर्धारित सीखने के प्रति फलों को प्राप्त करने हेतु शिक्षकों की क्षमता का निर्माण करना। विद्यालय स्तर पर सीखने के प्रतिफलों राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण आदि के क्रियान्वयन के लिए प्रधानाध्यापक और राज्य अधिकारियों को सक्षम करना। यह प्रशिक्षण दो खंडों में है। खंड 1 में सामान बिंदु शामिल किए गए हैं। जिसमें 7 माड्यूल्स हैं तथा खंड 2 में विषय विशेष से जुड़े शिक्षण शास्त्र से संबंधित हैं,जिसमें विषय आधारित पांच माड्यूल्स शामिल हैं । इनमें पाठ्यचर्या सीखने के प्रतिफल,समावेशी शिक्षा, व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों, कला समेकित शिक्षा, विद्यालय आधारित मूल्यांकन, स्वास्थ्य और कल्याण तथा समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के बारे में समृद्ध जागरूकता एवं समझ का विकास पैदा करना । निष्ठा को ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण तथा व्यक्तिगत सामाजिक गुणों पर सत्रों को अलग-अलग आयोजित किया गया ।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ कानपुर न्यायालय में राजद्रोह का परिवाद दाखिल
कानपुर । फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ आज कानपुर न्यायालय के सीएमएम-7 की कोर्ट में राजद्रोह का परिवाद दाखिल किया है।
तुषार कुमार की ओर से दाखिल की गई याचिका में स्वरा भास्कर पर समाज में विद्वेष फैलाने , जाति धर्म और समुदायों को बाटने के साथ ही अविश्वास पैदा करने का आरोप लगाया गया । अधिवक्ता विजय बक्खी एडवोकेट के मुताबिक स्वरा भास्कर फिल्म अभिनेत्री होने के साथ ही प्रसिद्ध हस्ती हैं लेकिन अपने कथनों , भाषणों और ट्वीट के द्वारा समय-समय पर भारत सरकार , उच्चतम न्यायालय सुरक्षा एजेंसियों के विरुद्ध समाज में जाति , धर्म समुदायों और समूहों में भेदभाव पैदा करने का काम कर रही हैं । इससे देश की छवि तो खराब होती है साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक तौर पर भी नुकसान करने का प्रयास इन की ओर से किया जाता है ।
विजय बख्शी ने यूट्यूब पर अपलोड विडियोज को अधार बनाया है। वह कहते हैं, ‘स्वरा भास्कर के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 153 ए, 153 बी और 505 (2) के तहत परिवाद दाखिल किया। कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मेरे बयान के लिए 20 मार्च की तारीख तय कर दी है।’
छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदगी के सफरनामे को छोटे छोटे पत्थरों पर दर्शाया
कानपुर । शहर की एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदगी के सफरनामे को छोटे छोटे पत्थरों पर उकेरा है । उसने महज 11 दिन के अंदर 101 पत्थरों में इसे उकेर कर एक नया कीर्तिमान बनाया है । छात्रा ने मोदी सरकार की योजनाओं के साथ ही उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला है । इसके लिए उसने दो से 11 सेंटीमीटर तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया।
छोटे पत्थरों पर यह चित्र छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की फाइन आर्ट्स की छात्रा हर्षिता ने बनाए हैं । प्रथमवर्ष की छात्रा हर्षिता को बचपन से पेटिंग का शौक था । इसी के चलते पिता ने उसका प्रवेश इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में करवाया । छात्रा का कहना है कि वह पीएम मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित है । मोदी जी के सफरनामे को दर्शाने के लिए कुछ नया करने का उस के मन मे था । जिसके बाद सड़क पर पड़े पत्थरों पर कलाकारी करने की सोची । पीएम के सफरनामे को दिखाने के लिए उसने दो से 11 सेंटीमीटर तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया । इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की तस्वीरों के अलावा उज्जवला गैस योजना, नमामि गंगे,पुलवामा अटैक, चंद्रयान, केदारनाथ विजिट के अलावा कई बड़ी हस्तियों के साथ उनकी फोटो को प्रदर्शित किया है । जिसमें नमामि गंगे के लिए कानपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाव के जरिए गंगा के निरीक्षण की झलकियां भी हैं । साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा तो वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें भी हैं।
हर्षिता ने पत्थरों पर चित्रकारी कर उन्हे आकर्षक रूप दिया है। जिनका उपयोग लोग घर की सजावट में भी कर सकते हैं। हर्षिता की कलाकारी से उसे विभाग के शिक्षक भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है । उनका कहना है कि यदि हर्षिता को मदद मिले तो वह स्टोन आर्ट में देश का नाम रौशन कर सकती है।
-डॉ0 लोकेश्वर सिंह
प्रोफेसर फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट
- « Previous Page
- 1
- …
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- …
- 11
- Next Page »