कानपुर 15 नवम्बर पीरो के पीर बड़े पीर हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी (रह०अलै०) की याद मे उठने वाला कानपुर शहर का दूसरा सबसे बड़ा जुलूस कर्नलगंज से निकलेगा जुलूस 17 नवम्बर दिन बुधवार बाद नमाज़ ए ज़ोहर दोपहर 1.30 बजे कर्नलगंज तिकुनिया पार्क से रवाना होगा उसी की तैयारियों को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारानो /मेम्बरों ने जुलूस के रुटों का निरीक्षण किया व कर्नलगंज मे बैठक कर सभी व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी से की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारानो/मेम्बर ज़ोहर की नमाज़ के बाद खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज तिकुनिया पार्क पहुँचे जहां से जुलूस ए गौसिया की शुरुआत होनी है सड़को की खराब दशा देखकर निरीक्षण टीम हैरान थी वहां पैदल चलना दूभर था जुलूस ए गौसिया कैसे निकलेगा जुलूस की शुरुआत जहां से होनी है वहां की यह दशा है बुधवार को जुलूस को खुदी सड़को व गंदगी से होकर जाना होगा ?
निरीक्षण टीम ने रेडीमेड मार्केट, कारी साहब का पार्क, चूड़ी मोहाल, गुलाब घोसी मस्जिद, मोहम्मद अली पार्क, अजमेरी चौराहा, फहीमाबाद पोस्ट आफिस, इकबाल लाइब्रेरी, बांसमण्डी, इफ्तिखाराबाद, रजबी रोड, नई सड़क, पेंचबाग, दादा मियाँ चौराहा, तलाक महल, बेकनगंज रेडीमेड मार्केट, डा० बेरी का चौराहा, रहमानी मार्केट, कास्ताना रोड से तिकुनिया पार्क तक निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के साथ लोगों से जुलूस मे अदबो एहतिराम से शामिल होने, ऐसा नारा न लगाने जिससे किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचे, जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने की गुज़ारिश करते चल रहे थे। जुलूस के रुटों पर अतिक्रमण, टूटी पाइप लाइन व सड़कों पर कूड़े के ढ़ेर लगे दिखे व गंदगी दिखी। निरीक्षण के बाद कर्नलगंज मे बैठक कर जुलूस से पूर्व सड़कों की खराब दशा सुधारने, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों व जुलूस के मार्गों की साफ सफाई कराने, खुले मेनहोलों को ढ़कने, टूटी पाइप लाइनों को दुरुस्त कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी से की।
निरीक्षण व बैठक मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादाब अली, हाजी भूरे, युसुफ प्रधान, अज़हर अहमद, मोनू सोलंकी, शादाब अंसारी, मोहम्मद सलीम, परवेज़ आलम, अदनान निज़ामी, अफज़ाल अहमद, एजाज़ रशीद, चाँद बाबू, शमशुद्दीन, शकील अहमद, हाजी शाबान, अयाज़ चिश्ती, तौफीक रेनू, रईस अहमद, मोहम्मद तहसीन, मोहम्मद हफीज़, अबरार वारसी आदि मुख्य थे।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अनाथ आश्रम के बच्चों के संग मनाया गया दीपावली पर्व
जीवन मे हर सम्पन्न व्यक्ति केवल अपने लिये ही सोचता है, बहुत कम लोग है जो त्योहार पर गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद करते है ,ऐसी ही एक संस्था ओम जन सेवा संस्थान हैं संस्था की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि (सीमा) विगत चार साल से गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद करती आ रही है ,आज दीपावली पर्व पर हिन्दू अनाथालय, लाटूश रोड में . अनाथ आश्रम के बच्चे के लिए कपड़े चॉकलेट, पटाखे ,मिठाई वितरण किया ।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि ने कहा कि गरीबो की मदद करने पर अपार खुशी व आनन्द का अनुभव मिलता है, हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्थान की मदद करनी चाहिए, जिससे वह समाज को एक नई दिशा दिखा सके।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से ओम जन सेवा संस्थान के संरक्षक ,नगर निगम के उपसभापति पार्षद कैलाश पाण्डेय,मेजार योगेन्द्र सिह ,शिव देवी अगहरि (सीमा) आदि लोग मौजूद रहे

एम. के. गर्ग थे सस्ते और सुलभ न्याय के अगुआ कार
कानपुर । मशहूर समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता एम के गर्ग की पुण्य तिथि मना किया गया नमन । सर्वप्रथम भारतीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बताया कि एम के गर्ग ने अपना पूरा जीवन मजदूरों दलितों और वंचितों को सस्ते और सुलभ न्याय दिलाने में लगाया था । संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया की दीवानी और रेंट के नामचीन अधिवक्ता एम के गर्ग को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों पर चल सभी को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में अपना योगदान दे।पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी व आयोजक नरेंद्र सिंह तोमर का माला पहनाकर स्वागत किया ।
सभी ने गर्ग साहब को अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रमुख रूप से पं रवीन्द्र शर्मा राजीव यादव संजीव कपूर मो तौहीद बलवीर यादव अंकुर गोयल विष्णु वर्मा संगीता अग्रवाल अमूल्य वर्मा विनय त्रिपाठी बिंदु गौतम सरदार हरप्रीत सिंह राजा राम राठौर निधि पांडे शुभा बाजपेई आदि रहे ।
कुमारी अलीजा शकील बनी एक दिन की थानाध्यक्ष

कानपुर । नारी शक्ति मिशन के तहत कानपुर कमिश्नरेट के सभी थानो मे एक दिन के लिए छात्राओं को थानाध्यक्ष बनाया गया।जिसमे थाना बाबूपुरवा में 01 घण्टे के लिए प्रभारी निरीक्षक का चार्ज कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी अलीजा शकील पुत्री शकील अहमद निवासी 132/169 बाबूपुरवा द्वारा लिया गया जिनके द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात आदि का निरीक्षण किया गया ।एवं दौराने चार्ज प्रभारी निरीक्षक के आवेदिका भानू पत्नी कन्ही लाल निवासी 133/455 बगाही भट्टा द्वारा अपने पति के विरुद्ध शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें शीघ्र ही दोनो पक्षो को थाना बाबूपुरवा बुलाकर दोनो पक्षो को समझाने का प्रयास किया गया। किन्तु दोनो पक्ष तैयार नही हुए, जिसमें आवेदिका के पति के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय प्रेषित किया गया तथा आवेदक फैजान पुत्र मो0 हनीफ निवासी 130/480 बाबूपुरवा थाना आए जिनके द्वारा शादी की परमीशन के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अलीजा शकील द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
डेंगू एवं चिकनगुनिया में होम्योपैथिक दवाएं अचूक रूप से कारगर-डॉ हेमंत मोहन
दानिश खान
गंभीर अवस्था के डेंगू पीड़ित आ रहे हैं आरोग्यधाम
डेंगू की IgG, IgM एवं NS1 रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो अपनाएं होम्योपैथी दवाएं
कानपुर । आरोग्यधाम ग्वालटोली में आज अरित गुप्ता उम्र 8 वर्ष नामक डेंगू मरीज दिखाने आया जिसका बुखार पिछले 1 हफ्ते से नहीं उतर रहा था विभिन्न डॉक्टरों को दिखाने पर उसकी डेंगू की जांच कराई गई जिसमें डेंगू का NS1 मारकर टेस्ट पॉजिटिव आया। बच्चे को कमजोरी, शरीर में लाल चकत्ते, सांस लेने में दिक्कत, सूखी खांसी, गले में खराश, जोड़ों में दर्द एवं बहुत अधिक कमजोरी थी आरोग्यधाम में दिखाने के पश्चात डॉ हेमंत मोहन ने बच्चे का उपचार शुरू किया पहली खुराक के बाद से ही मरीज को आराम शुरू हो गया है । आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि होम्योपैथिक दवाएं लक्षणों के आधार पर यदि दी जाए तो तो यह दवाई 2 से 3 दिनों में डेंगू एवं चिकनगुनिया की समस्त अवस्थाओं को ठीक करने में सक्षम है। आरोग्यधाम के चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया के उपचार में होम्योपैथिक दवाएं ही अपनाएं ।
समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया
कानपुर । श्री राम सेवा मिशन के तत्वाधान मे आज वाल्मीकि महोत्सव समारोह मर्चेंट चेम्बर हाल, सिविल लाइन मे आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व अध्यक्षता प्रमिला पाण्डेय ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित व महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर षुष्पाजलि अर्पित की । मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि रामायण ने संसार की समरसता का पाठ पढ़ाया। वाल्मीकि कठिन तपस्या करके महर्षि पद प्राप्त किया है । उन्होने भेदभाव समाप्त करने के लिए राम ने वाल्मीकि के आश्रम जाकर शबरी के जूठे बेर गहण किया । मंत्री ने करोना काल मे सेवाए देने वाले डाक्टर, समाज सेवी व सफाई नायको को उत्कृष्ट कार्य के लिये डाक्टर राकेश वर्मा, शरद बाजपेई, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल,नीना अवस्थी को प्रमाण पत्र व शाल देकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन रमेश अवस्थी,सचिन अवस्थी
आदि ने किया ।
लोगो कि आस्था व श्रद्धा के केंद्र परमट मन्दिर में हुई चोरी का ग्वालटोली पुलिस ने किया खुलासा चोरी गए छत्र व मुकुट बरामद
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
जाने किसने कि थी भगवान के घर चोरी👇👇👇
घटना के 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा -अभियुक्त की पहचान सचिन वर्मा जनपद उन्नाव निवासी के रूप में हुई
घटना की जांच के लिये थाना प्रभारी ने गठित की थी जांच टीम -चार सदस्यीय टीम ने चोरी गया माल किया बरामद
कानपुर । लोगों की आस्था व श्रद्धा के केंद्र परमट मंदिर से चोरी गए क्षत्र व मुकुट को थाना ग्वालटोली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर बरामद कर लिया । पुलिस ने अभियुक्त को भी दबोच लिया है । पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है । घटनाक्रम के मुताबिक वादी राकेश गिरी निवासी परमट थाना ग्वालटोली की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर से शनि देव महाराज का मुकट चांदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में व रीता मिश्रा निवासी गणेश घाट परमट मन्दिर की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर परिसर में स्थित राणी सती दादी मन्दिर से राणी सती माता का छत्र चाँदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना ग्वालटोली द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया , जिसका नेतृत्व उ0 नि0 मणिशंकर मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था । टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे परमट घाट के किनारे चौकी क्षेत्र परमट थाना ग्वालटोली कानपुर नगर से दोनो घटनाओं में चोरी गये माल के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया । पकड़े जाने पर उक्त अभियोग में चोरी किये गये चांदी के मुकुट व अन्य जेवरात बरामद हुआ तथा अभियुक्त ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । अभियुक्त की पहचान सचिन वर्मा निवासी थाना ओरास जिला उन्नाव के रूप में हुई । अभियुक्त के पास से एक छत्र डिजाइनदार सफेद धातु चांदी जैसा व एक मुकुट सफेद धातु चांदी का बरामद हुआ ।
कानपूर देहात के अंबियापुर स्टेशन के पास माल गाड़ी पलटी
★ लगभग 24 डिब्बे हुए बेपटरी
★ दिल्ली हावड़ा रूट हुआ बाधित
★ सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को हो रही परेशानी- त्योहार नज़दीक घर जाने को हो रहें बेचैन
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर देहात के रूरा अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के लगभग 24 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल दिल्ली हावड़ा रूट ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया. वहीं राहत और बचाव के लिए कानपुर से राहत ट्रेन भी मौके पर रवाना कर दी गई. रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन इटावा से कानपुर की ओर जा रही थी तभी अचानक हादसा हो गया. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. माल गाड़ी नंबर 155 गुड ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में गिरी. इस हादसे में ट्रेन व पटरिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसके चलते डीएफसी लाइन भी प्रभावित हो गयी है. ट्रेन पलटने का कारण फिलहाल पता नही चल सका है. रेलवे विभाग के अनुसार हादसा सुबह 4 बजे हुआ है.
राहत कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है
अधिकारियों ने अब इस बात को साफ तौर से नहीं बताया है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल जांच से पहले राहत कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है ताकि इस रूट को सही करके दोबारा से चालू किया जा सके. वहीं इस हादसे से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत फैल गई क्योंकि हादसा इतना भयावह था कि आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल फैल गया. इलाकाई लोगों की मानें तो हादसा बड़ा ही भयावह था.
हादसे की जानकारी मिलते ही कानपुर नगर से विभागीय टीम ने मौके पर तत्काल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और इस पूरे मामले में जांच प्रक्रिया शुरू कर राहत कार्य शुरू कर दिया है. कानपुर नगर की ओर से राहत कार्य के लिए राहत ट्रेन को भी मौके स्थल पर रवाना कर दिया गया है. हालांकि अभी तक घटना की जानकारी पाकर अधिकारियों को इस बात की पुष्टि कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर यह हादसा किन कारणों से हुआ है. इस हादसे के चलते दिल्ली हावड़ा रूट पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. घटनास्थल पर हादसे की जानकारी पर डीआरएम प्रयागराज मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने रेलवे रूट पर क्षतिग्रस्त हुए इस मालगाड़ी को राहत कार्य के लिए टीमें लगाकर राहत कार्य शुरू कर दिया है.
इस हादसे के बाद कानपूर सेंट्रल पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रहीं है
शुक्रवार की सुबह तड़के कानपुर देहात के अंबियापुर स्टेशन के पास मालगाड़ी के लगभग 24 डिब्बे बेपटरी हो गए जिसके के बाद इसका असर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी देखने को मिला जहां पर रेलवे द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसके तहत 8 ट्रेनों के रूट का डायवर्जन करने के साथ साथ दो ट्रेनें रद्द भी की गई है। ट्रेनें रद्द होने और समय के बदलाव के चलते यात्रियों में खासी नाराजगी और बेचैनी भी देखी जा रही है तो वहीं यात्रियों ने बताया कि उनकी ट्रेन है 5 से 6 घंटे देरी से चल रही हैं त्यौहार का समय है इस दौरान लोगों में अपने घरों को पहुंचने की भी होड़ लगी हुई है जिस वजह से यात्री काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं
रॉयल प्रीमियर क्लब के ऊर्जावान मेम्बर अभिनय कुमार द्विवेदी का जन्मदिन मनाया गया
कानपुर । महानगर के निवासी अभिनय कुमार द्विवेदी बहुत अल्प समय मे मार्केटिंग के क्षेत्र में अप्रत्याशित उपलब्धि देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में कामयाब रहें हैं । अभिनय द्विवेदी की गिनती मार्केट क्षेत्र में कई कंपनियों के बड़े योद्धाओं में होती है । रॉयल प्रीमियर क्लब के कानपुर के सदस्य के रूप में उन्होंने ऐसा उत्कृष्ट और प्रशंसनीय कार्य किया है जो अपने आप मे रॉयल प्रीमियर क्लब के लिए आने वाले समय मे मील का पत्थर साबित होगा। रॉयल प्रीमियर क्लब में ग्राहकों को हेल्थ , हॉलीडेज टूर पैकेज व लाइफ स्टाइल के रूप में आकर्षित करने की उनकी कला के दम पर कानपुर में रॉयल प्रीमियर क्लब अपने आप मे एक विशिष्ट पहचान बना चुका है । रॉयल प्रीमियर क्लब में उनकी शानदार उपलब्धि का जश्न उनके जन्मदिन के रूप में उनके इष्ट मित्रों व उनके परिवार जनों और शुभचिंतकों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर मौज मस्ती के साथ मनाया ।
विश्वकर्मा भगवान के अपमान पर माफी मांगे भाजपा, वरना आंदोलन
कानपुर । देश के प्रधानमंत्री के 71 वे जन्मदिन पर विश्वकर्मा भगवान के स्थान पर प्रधानमंत्री की फोटो लगाई व जन्मदिन बिहार मे मनाया गया । कानपुर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ डीके विश्वकर्मा ने आक्रोश जताकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए कहा की भाजपा विधायक द्वारा भगवान विश्वकर्मा का अपमान करने और विश्कर्मा समाज की को आहत करने के विरोध में अखिल भारतीय शर्मा शिल्पकार महासभा ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा है । बिहार के भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया है और समस्त विश्वकर्मा समाज की भावनाएं आहत हुई हैं इससे विश्कर्मा समाज में भाजपा के प्रति जबर्दस्त नाराजगी है भाजापा विधायक या तो माफी मांगे या भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक के विरुद्ध कार्यवाही कर के पार्टी से निष्कासन करें वरना अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा पूरे देश में आंदोलन करेगी । ज्ञापन के दौरान उपाध्यक्ष सूरज बली विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ डी के विश्वकर्मा जिला मंत्री दिनेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत नारायण विश्वकर्मा उपाध्यक्ष वंश वहाल विश्वकर्मा, राम सागर विश्वकर्मा, वित्त मंत्री रोहित विश्वकर्मा संगठन मंत्री ऊऊन विश्वकर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- …
- 12
- Next Page »