कानपुर । यजीद ज़ालिम,जाबिर एवं आतंकवादी था इमाम हुसैन ने यजीद के आतंक का डट कर मुकाबला किया | यज़ीदियत आतंक का दूसरा नाम है | यजीदी कोख से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है | इमाम हुसैन की याद से अमनो शांति का पवित्र माहौल बनता है | समाज को यजीदी आतंकवाद से बचाने के लिए हुसैनी किरदार अपनाना होगा | इमाम हुसैन ने अपनी शहादत से न्याय और इन्साफ का परचम लहराया | इमाम हुसैन की याद मनाना यज़ीदी आतंक का विरोध है | उक्त विचारों को आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित शोहदा ए करबला अशरा के अंतिम प्रोग्राम को संबोधित करते हुए आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी प्रधानाचार्य मदरसा अशरफुल मदारिस गद्दियाना की सरपरस्ती में मौलन मो. कासिम अशरफी ने अक्सा जामा मस्जिद गद्दियाना में व्यक्त किये | मौलाना ने कहा कि इमामे हुसैन अमन एव इन्साफ के लिए शहीद हुए उन्होंने अन्याय एवं अहंकार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की | उन की यह सीख जितनी उस समय महत्वपूर्ण थी आज उस से जियादा अहम है | इमामे हुसैन के विचारों एवं संदेशों को जियादा से ज़ियादा आम करने की आवश्यकता है इस के बाद सब लोगों ने मिलकर दुआ-ए-आशूरा का विर्द किया | इस से पूर्व जलसे का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से हाफिज़ मिन्हाजुद्दीन क़ादरी ने किया | संचालन हाफिज़ व कारी मो. अरशद अशरफ़ी ने किया | शायरे इस्लाम कारी मो.अहमद अशरफ़ी, मौलाना मसूद रज़ा ने नात व मन्क़बत के नजराने पेश किये | प्रमुख रूप से मौलाना महमूद हस्सन अख्तर, मो.शफीक़,मो.रफीक मुंशी, वल्ली,बरकत,चुन्ना,मुन्ना,अकील हसन,अरबी हसन,सनाउल्लाह,मो.इस्माईल,मुमताज़ अली,डाक्टर सलीम आदि उपस्तिथ रहे |
ओम जन सेवा संस्थान के द्वारा गरीब परिवार के बच्चे व महिलाओ कपड़े पाकर झलक पड़े आसू

स्वतंत्रता दिवस समारोह सब लोग अपनी तरह से मनाते है,ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह गरीब परिवार के साथ बिता कर उनको कपड़े चॉकलेट बिस्कुट, कुरकुरे ,टाफी व जरूरत का सामान
वितरण कर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया।
ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापिका/ अध्यक्षा शिव देवी अगहरि (सीमा) के नेतृत्व मे आज स्वतंत्रता दिवस समारोह सजारी सनिगवां चौकी के पास में गरीब परिवार को कपड़ा,चाँकलेट बिस्कुट, टाफी व अन्य जरूरत का सामान वितरण किया।
समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे डां. शाति सिंह ने शिरकत किया।
उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस समारोह गरीब परिवार के साथ बिताने का सौभाग्य मिला है ,हमे बहुत खुशी व आनन्द का अनुभव हो रहा है।
हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्थान की मदद करनी चाहिए। जो समाज को एक नई दिशा दे रही है
संस्था की वरिष्ठ सदस्य ममता मिश्रा ने कहा कि अपने लिए तो हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाये उसका अपना आनंद होता है।प्रीति सिंह ने कहा कि ओम जन सेवा संस्थान लगातार सराहनीय कार्य कर रही है ,लाक डाउन के दौरान अपनी जान की परवाह न करके गरीबो को भोजन, कपड़ा, दवा ,आक्सीजन सिलेंडर आदि वितरण किया है।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि (सीमा) ने कहा कि
बड़ी संख्या मे गरीब, असहाय व जरूरतमंदो कपड़ा पाकर खुश नजर आ रहे थे। दान करने से कभी घन की कमी नही आती है,ईश्वर चार गुना कर वापस करता है। ऐसी सामाजिक कार्यक्रम करने से मन को शांति मिलती है व अपार खुशी होती है।
अन्त मे शुभम मिश्रा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दिया। इस समारोह मे प्रमुख रूप से शिव देवी अगहरि (सीमा), प्रीति सिंह, डॉ शांति सिंह ममता मिश्रा,शुभम मिश्रा, शिवास मिश्रा, शेय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
हरियाली तीज के पावन अवसर पर हाथो मे मेंहदी लगा खिल उठे चेहरे

कानपुर हरियाली तीज के पावन अवसर पर आज मां तुझे अपराजित सेंटर में फ्री मेंहदी लगाने की प्रतियोगता का आयोजन फजलगंज मे किया गया।
जिसमेंं विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने शिरकत किया।
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि मेंहदी लगाने से महिलाओ के हाथो में निखार आ जाता है,उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है ।
संस्था के द्वारा लगातार सराहनीय कार्य कर समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बना कर समाज को नई पहल कर रही है। हमें आज गर्व का अनुभव हो रहा है जो महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है।
कार्यक्रम संयोजक सीमा जैन कोऑर्डिनेटर ने कहा कि महिलाओ को सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन मेंहदी आदि की टेनिग देकर महिलाओ को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिलाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम मे अनुष्का, सोनाली ,वैष्णवी समेत 12 लड़कियों ने मेंहदी प्रतियोगिता मे भाग लिया।इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से रीता शर्मा ब्यूटीशियन प्रशिक्षका, शिव देवी अग्रहरि (सीमा), सीमा अग्रवाल, सीमा शुक्ला सरिता सिंह अंजली सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया।
मानव श्रखला बनाकर केंद्र सरकार की नीतियों का किया विरोध
कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा व केंद्रीय महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एलआईसी बिल्डिंग पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाई । जानकारी देते हुआ आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि कार्यकर्ताओं नेताओं उत्साहा देखते बन रहा था और उन लोगों ने कांग्रेस सपा, रालोद, वामदलों, जनतांत्रिक संगठन के लोगों ने महासंघ का समर्थन किया । मजदूर किसान और जनता के सवालों को लेकर मानव श्रृंखला सैकड़ों नेताओं कार्यकर्ताओं ने बनाकर केंद्र सरकार से मांग करी है कि जो केंद्र सरकार ने हड़ताल पर बंदी का कानून वापस हो। तीनों कृषि कानून वापस हो । सामाजिक सार्वजनिक उद्योगों का निजीकरण रोका जाए। कोरोना का इलाज व टीकाकरण मुफ्त किया जाए। काम का अधिकार मौलिक अधिकार में जोड़ा जाए। संयुक्त विपक्षी मोर्चा व केंद्र ट्रेड यूनियन वादों की फेडरेशन ने भारत बचाओ का नारा दिया है। इस मौके पर संयोजक सुरेश गुप्ता, पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, श्याम देव सिंह, छोटे भाई नरोना, प्रदीप यादव, जफर अली, शाकिर अली, वंश अहूजा, आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा सरकार बनने पर ही वैश्य समाज की पिछड़ी उपजातियों को मिलेगा अधिकार व दर्जा : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । आज वैश्य व पिछड़ा समाज की एक विशेष चौपाल का कानपुर में आयोजन हुआ जिसमें वैश्य महासंगठन के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 90 प्रतिशत वैश्य पिछड़े के दर्जें में आते हैं पर मौजूदा भाजपा सरकार साज़िश के तहत वैश्य समाज की इन उपजातियों को पिछड़े का दर्जा नहीं लेने दे रही।आज छावनी में वैश्य व पिछड़े समाज के प्रतिनिधियों की चौपाल में संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, शुभ गुप्ता व जीतेन्द्र जायसवाल का वैश्य व पिछड़े समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज अग्रहरि, दोसर वैश्य,कमलापुरी वैश्य,माथुर वैश्य,अयोध्या वासी वैश्य,केसरवानी वैश्य,ओमर बनिया,माहौर वैश्य, विश्नोई, पोरवाल,बिनौधिया वैश्य,सनमाननीय वैश्य, गुलहरे वैश्य समेत उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज की कई उपजातियां मानकों व ज़मीनी पतिस्तिथियों अनुसार पिछड़े वर्ग में शामिल होने की अधिकारी हैं पर भाजपा की डबल इंजिन सरकार ऐसा नहीं होने दे रही। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पिछड़े होने के बावजूद साज़िश के तहत भाजपा वैश्य समाज को कानूनन दर्जा नहीं लेने दे रही। सरकार होने के बावजूद वैश्य समाज की मांग को साज़िश के तहत पूरा नहीं किया जा रहा। वैश्य समाज सदैव से पिछड़ा ही है अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा सरकार बनने पर वैश्य समाज को उनका सम्मान व कानूनन दर्जा मिलेगा।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि वैश्य समाज के कमजोर लोग आरक्षण या कानूनी सुविधाओं का लाभ ले सकें । अखिलेश यादव की सरकार में हर जाति हर वर्ग को बिना भेदभाव आगे बढ़ाया जाएगा । भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों की वजह से आज व्यापार से जुड़ा वैश्य समाज और पिछड़ा हो चुका है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की भाजपा की सरकार मानकों अनुसार वैश्य समाज की उन सभी उपजातियों को पिछड़े का दर्जा दे जो उन मानकों में आती हैं अन्यथा अन्य पिछड़ी जातियों के साथ आंदोलन किया जाएगा।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा वैश्य समाज समेत पूरा पिछड़ा समाज आज सरकारें बनाने में सक्षम हैं । अभिमन्यु गुप्ता,वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी, जायसवाल समाज के जीतेन्द्र जायसवाल,वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता,वैश्य महासंगठन के जिलाध्यक्ष कानपुर पारस गुप्ता,अनिल गुप्ता,किशन जायसवाल,अमित पोरवाल, शिखर गुप्ता व पिछड़े समाज से अनिल यादव,रितिक यादव ,सोनू कुशवाहा,प्रवीण प्रजापति आदि थे।
अमर उजाला फाउंडेशन व कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर क़ा आयोजन
कलेक्टर गंज पुलिस की कड़ी मेहनत से रक्तदान क़े पिछले सारे रिकार्ड टूटे
बड़ी संख्या मे आम नागरिक व पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
शहर काजी हाफिज हादी क़ुद्दूस भी अपने मदरसे से कई बच्चों क़ो लेकर रक्तदान शिविर मे पहुंचे और रक्तदान करवाया
रक्तदान शिविर मे पहुंचे कमिश्नरेट असीम अरुण- रक्तदान करने वालो क़ो दिया प्रशस्तिपत्र जाना हाल चाल
शावेज़ आलम
आज दिनांक 1/8/2021 क़ो थाना कलेक्टर गंज अन्तर्गत घंटा घर चौराहे पर स्थित होटल राजा सेट मे कानपुर पुलिस व अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर क़ा आयोजन किया गया जिसकी तय्यारी हफ़्ते भर पहले से थाना कलेक्टर गंज पुलिस कर रहीं थी जिसका नतीज़ा आज रक्तदान क़े पिछले सारे रिकार्ड टूट गए और ख़बर लिखे जाने तक बहुत सारे लोग कतार मे लगे थे रक्तदान क़े लिए अपनी बारी क़ा इंतिजार मे रक्तदान मे इतनी बड़ी संख्या मे लोगो ने रक्तदान किया जिसे देख कानपुर कमिश्नरेट असीम अरुणव व रक्तदान शिविर क़ा आयोजन कराने वाले लोग काफ़ी ख़ुश हुए और सभी महादानियों क़ो शुभकानाएं दी व धन्यवाद क़हा
कानपुर कमिश्नरेट असीम अरुण ने रक्तदान शिविर मे शिक़ायत व सुझाओ क़ा भी आयोजन किया जिसमें कई सारी शिक़ायत व सुझाओ क़े प्रार्थना पत्र लोगो ने शिक़ायत बाक्स मे डाले, जिसे असीम अरुण ने क़हा ये बाक्स मेरे साथ ही जाएगा और शाम क़ो मै ही इस बाक्स क़ो खोलुँगा और शिक़ायत पर कार्यवाही जरूर होगी ।
शिविर मे शहर क़ाजी हाफिज हादी क़ुद्दूस ने अपने बयान मे क़हा जिस तरह से कोरोना काल मे हमने आपने देखा की लोग किस तरह से दूसरी लहर मे आक्सीजन व बेड की कमी से कितना परेशान हुए थे कितनो ने अपनो क़ो खोया था और जो तीसरी लहर की ख़बरे मिल रहीं है वो अल्लाह न करें हमारे मुल्क मे आए (अल्लाह पाक) इस वबा और तीसरी लहर से हमारे मुल्क की हिफ़ाजत फरमाएं इसी तरह लोग ब्लड की कमी से भी परेशान होते है और इधर उधर भटकते है समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं होने क़े कारण मरीज़ की मौत भी हो जाती है कानपुर कमिश्नरेट पुलिस क़ा ये क़दम कई जरूरत मन्द लोगो की जिन्दगी बचाएगा जिसका हम असीम अरुण जीं क़ा दिल से शुक्रिया अदा करते है ।
समाजहित के लिए आगे आये उद्यमी-राज्यपाल
कानपुर । महानगर में प्रमुख उद्यमियों के साथ बैठक के दौरान राज्यपाल आनन्दी पटेल ने उनसे समाजहित में आगे आने को कहा। राज्यपाल ने उद्यमियों से आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाने एवं अन्य समाजहित के कार्यो में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा की सबकुछ बेहतर बनाने के लिए सरकार के साथ समाज को भी आगे आना होगा, लाखों श्रमिकों का पेट भरने वाली शहर की औद्योगिक इकाइयां जल्द अपने उत्पादों से उन बुलंदियों तक पहुंचेंगी, जिसके प्रयास लंबे समय से हो रहे हैं। चर्म, होजरी, प्लास्टिक, पैकेजिग, रबर व इंजीनियरिग समेत अन्य उद्योगों की जरूरत के अनुसार मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। प्लान तैयार करने में उद्यमियों की भी सहभागिता रहेगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उद्यमियों के साथ हुई बैठक में ये बात कही। विस्तार से चर्चा करने को उन्होंने उद्यमियों को राजभवन बुलाया है। वहां बैठक करके उद्योगों को गति देने को योजनाएं बनाई जाएंगी।यह पहली बार था, जब राज्यपाल शहर के उद्यमियों की जरूरतों को जानने के लिए उनसे रूबरू हुई। सीएसजेएमयू सभागार में हुए संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने न सिर्फ उद्यमियों की समस्याएं सुनीं, बल्कि उनके निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश भी दिए। कहा कि उद्योगों की बेहतरी के लिए जरूरत पड़ने पर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगी। मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने उन्हें बताया कि 1803 में शहर का औद्योगिकीकरण प्रारंभ हो गया था। एल्गिन मिल, कानपुर वुलेन मिल, काटन मिल, जेके काटन जैसे उद्योगों के बीच यह शहर मैनचेस्टर आफ ईस्ट के नाम से जाना गया। शहर का चर्म उद्योग देश में 20 फीसद योगदान करता है, जबकि सैडलरी व हारनेस का निर्यात 90 फीसद का है । इस मौके पर डीएम आलोक तिवारी, जेके ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट संजय दुबे, चर्म निर्यात परिषद के रीजनल चेयरमैन जावेद इकबाल समेत अन्य उद्यमी मौजूद रहे वही राज्यपाल से चर्चा करने के बाद उद्यमी काफी उत्साहित दिखे…
जेके ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट संजय दुबे ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी राज्यपाल ने उद्यमियों के साथ उद्योगों को लेकर चर्चा की है। कई प्रदेशों की कायापलट हो गई है, वहां पर उद्योग तेजी से दौड़ रहे हैं पर कभी एशिया का मैनचेस्टर कहलाने वाला कानपुर का परिदृश्य नहीं बदल पा रहा है। ऐसे मास्टर प्लान बनाने की जरूरत है, जिन्हें निर्धारित समयावधि में लागू किया जा सके । स्टार्टअप को लेकर सतही हकीकत के लिए मूल्यांकन करें, जिससे सच्चाई पता चल सके ।
राज्यपाल मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर नजरबंद किया गया विपक्ष
कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं को उनके घरों में ही कैद कर दिया तो कुछ ने पुलिस को धता बताकर विरोध प्रदर्शन की कोशिश की जिसके कारण उनकी पुलिस से झड़प हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सामग्री वितरण करने के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।
जिसको लेकर प्रदेश में सशक्त विपक्ष की भूमिका अदा कर रही समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार अज्जू ने सरकार की नीतियों के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नगर आगमन पर विरोध प्रदर्शन करना था,जिसकी भनक जिला प्रशासन को लगने पर जिला प्रशासन ने उनको उनके ही निवास पर नज़र बंद कर दिया ।
शहर कांग्रेस कमेटी ने नव मनोनीत पदाधिकारियों, वार्ड अध्यक्षों फ्रंटल संगठनों संयुक्त बैठक की
कानपुर । आगामी 2022 में विधानसभा के चुनाव होने को हैं सभी सियासी पार्टियां अपने-अपने वार्डो बूथो, विधानसभाओं मे घर घर जाकर अपना अपना वोट बैंक पक्का करने पर लगे हुए है । जिसमें सपा, कांग्रेस, भाजपा, बसपा अन्य दल जनता को रिझाने में लगे हुए है लेकिन देखना यह है कि जनता का रूख किस तरफ आकर्षित होता है । इसी प्रकरण में शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद अली मंसूरी के नेतृत्व में नव मनोनीत पदाधिकारियों वार्ड अध्यक्षों फ्रंटल संगठनों एवं विभागो अध्यक्षों की संयुक्त बैठक तिलक हाल में संपन्न हुई । बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए । अध्यक्ष ने सभी को बारी-बारी अपनी बात अपनी विधानसभा में हुई परेशानियों को लेकर बोलने को कहा। अध्यक्ष ने कहा कि समय घर में बैठने का नहीं है लोगों के बीच जाकर पार्टी के बारे में लोगों को बताना कमरा बैठक चाय की होटल की बैठक, लोगों के घर जाकर कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों के बारे में बताइए। जिस पर वार्ड अध्यक्ष लक्ष्मी पुरवा विजय सिंह ने कहा कि सुबह उठकर सभी लोगों से मिलना चाहिए 6 महीने रह गए हैं जितनी मेहनत करनी चाहिए उतनी मेहनत हो नहीं पा रही हमें और संघर्ष की जरूरत है। बैठक के दौरान अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, महिला अध्यक्ष शबनम आदिल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, प्रभारी सचिव राम आसरे पाल, जिला अध्यक्ष यूथ उत्तर फैजुलरहमान, इम्तियाज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे ।
कानपुर डेयरी ने किया सपा नगर उपाध्यक्ष का स्वागत, कमरा बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा
कानपुर । आगामी 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी के साथ जनता को जोड़ने के कार्यों में लग गई! इसी संबंध में समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी कानपुर डेरी ट्रांसपोर्ट नगर किदवई नगर विधानसभा में कमरा बैठक किया एवं कानपुर डेयरी ने समाजवादी पार्टी नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी का स्वागत किया ।
कमरा बैठक के दौरान आगामी 2022 के चुनाव को लेकर तैयारियां की लोगों को सपा नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में जनता को बहुत सी योजनाएं प्राप्त हुई जो कि भाजपा सरकार आने से सारी योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया, बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लैपटॉप वितरण, किसानों की योजनाएं, घरेलू महिलाओं को रोजगार, एक्सप्रेस वे, आदि कार्यों को किया गया! लेकिन भाजपा सरकार केवल जुमले बाजो की सरकार है जनता महंगाई के कारण अपना जीवन कठिनाइयों से जी रही है घरेलू वस्तुओं में बढ़ती कीमतों में आम जनमानस का जीना मुहाल कर दिया! बैठक के दौरान कुलदीप सैनी पुनीत सिंह अंकित पटेल इसरार यूनुस इस्माइल राहुल संदीप पांडे पप्पू सिंह बबलू आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- …
- 12
- Next Page »