◆ कानपुर सेंट्रल स्टेशन के चप्पे चप्पे का डिप्टी सी.टी.एम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने किया निरिक्षण
◆ बग़ैर मास्क कीसी की भी इंट्री कानपुर सेंट्रल मे पूरी तरह क़िया बन्द पढ़े पूरी ख़बर 👇👇👇
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन (Corona Virus New Strain) ज्यादा संक्रामक हो सकता है । पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिली है, उसने एक बार फिर से सरकार की चिंता बढ़ा दी है । देश के चार राज्यों, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब और मध्यप्रदेश में सप्ताह भर में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखी गई है । इसके साथ ही अन्य राज्यों से भी कोरोना के बढ़ते मामलों की जानकारी मिल रही है । आंकड़ों की बात करें तो, छह राज्यों से 87 फीसदी कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं ।
जिसे देखते हुए आज़ दिनांक 25/02/021कॊ कानपुर सेंट्रल के डिप्टी सी.टी.एम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने पूरे स्टेशन का निरिक्षण किया बग़ैर मास्क कीसी भी व्यक्ति कॊ स्टेशन के अन्दर प्रवेश नही करने का आदेश दस्टाफ कॊ औऱ इसका कड़ाई से पालन भी कराने कॊ क़हा ।
हालांकि हमारे कैमरे मे कु़छ ऎसे लोग भी क़ैद हुए जो बग़ैर मास्क आराम से सफ़र कर रहें या पार्सल का माल लें जाते दिखाई दिए ।
उधोग नगरी टाईम न्यूज़ की टीम सभी भारत वासियों से ये अपील करती हैं कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन औऱ भी ज्यादा ख़तरनाक साबित हो सकती हैं इस लिए
दों गज की दूरी मास्क पहेन्ना बहुत ज़रूरी