रियाज़ खान/ध्रुव ओमर
कानपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस को मित्र पुलिस का दर्जा मिला हुआ है लेकिन कही कही पुलिस ऐसे कारनामे कर जाती है जिससे उसका एक अमानवीय चेहरा भी देखने को मिल जाता है | पुलिस महकमे के कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है और लगातार क्राइम बढ़ रहा है लेकिन वर्दी के रौब में सारी इंसानियत भूल जाते हैं इस बात का जीता जागता उदाहरण है कानपुर में जंहा एक अस्पताल में मानसिक विक्षिप्त महिला को बिल्हौर थाने के दरोगा बच्चा लाल ने बाल पकड़कर बुरी तरह मारा | मारपीट करने के बाद जब दरोगा का मन नहीं भरा तो वह महिला का बाल पकड़कर खींचते हुए अस्पताल के बाहर ले आये और उसको जमकर गालिया बकी | दरोगा के साथ मौजूद पुलिस कर्मी और अस्पताल का स्टाफ यह नजारा देखता रहा लेकिन किसी ने भी दरोगा की इस करतूत नहीं रोका | दरोगा की बर्बरता का यह वीडियो शोसल मीडिया पर जोर शोर से शेयर किया जा रहा है |
इस वीडियो को लेकर जब एसपी से बात की गयी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने आला अधिकारियो को इससे अवगत कराया | वीडियो को देखने के बाद डीआईजी सोनिया सिंह ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया | एसपी सुशील कुमार का कहना है कि बिल्हौर में बने गिरजा अस्पताल के एक कर्मचारी से सूचना मिली थी की मानसिक रूप से बीमार एक महिला बैठी है वो जा नहीं रही है | सूचना पर एसआई बच्चा लाल गौतम ने वहा पहुंचकर उसको समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह जाने को तैयार नहीं हुयी तो उन्होंने बल प्रयोग करते हुए उसको धक्का देकर हटाया | एसआई द्धारा महिला से बुरा बर्ताव किया गया जिससे उसको निलंबित करके जांच कराइ जा रही है |