यूपी में कोहरे के साथ ठंड की दस्तक, सड़क-रेल यातायात चरमराया,14 की मौत
उत्तर प्रदेश में आज सुबह दृश्यता बेहद कम रहने से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। इसके चलते प्रमुख मांर्गों पर वाहन रेंगते रहे।
लखनऊ । अचानक हुए मौसमी उलटफेर ने पश्चिमी उप्र सहित सूबे के कई जिलों में घने कोहरे की चादर तान दी। मंगलवार के बाद बुधवार सुबह पहली बार सर्दी ने असरदार दस्तक दी और कंपकंपी छूट गयी। सुबह दस बजे तक दृश्यता बेहद कम रहने से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ और प्रमुख मांर्गों पर वाहन रेंगते रहे। कोहरा 14 लोगों के लिए काल साबित हुआ जबकि 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई जगह बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। विलंब से महामना ट्रेन में सवार रेल राज्यमंत्री भी परेशान रहे।
राजधानी लखनऊ व आसपास के क्षेत्र में कोहरे के कहर से पांच लोगों की मौत हो गई 19 लोग घायल हो गए। बाराबंकी घने कोहरे के कारण मार्ग दुर्घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में पत्थर लदी ट्रक की टक्कर से साइकिल से जा रहे दो छात्रों की मौत के बाद क्षेत्रीय लोगों ने तीन घंटे से अधिक समय तक फैजाबाद हाईवे जाम रखा। एक पुलिस के वाहन को पलट दिया तथा जाम तभी खत्म किया जब मौके पर गति अवरोधक का निर्माण करा दिया गया। विशुनपुर में स्कूल जा रही एक छात्रा की भी ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई।