कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति दी । विज्ञप्ति में बताया गया कि तदर्थ प्रधानाचार्यों का प्रदेश भर का विवरण माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शिक्षा निदेशक के माध्यम से शासन में मंगा लिया है परन्तु छः माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नही हुआ है तदर्थ शिक्षक लम्बी सेवायें करने के बाद अब उन्हें परीक्षा देने के लिए विवश करने के प्रति सरकार और शासन और शासन की तत्परता सभी के सामन है जो मानवीय मूल्यों के हास को द्योतक है । संगठन ने गहरी आपत्ति प्रकट की है सेवा निवृत्ति के बाद जीवनयापन करने हेतु पेशन को एक मात्र सहारा बताते हुए पुरानी पेंशन समाप्त करने के नीतिगत निर्णय को वापस लेने की मॉग करते हुए सरकार से आग्रह किया है कि यथाशीघ्र निर्णय लेकर राज्य सरकार केन्द्र को प्रस्ताव भेजे । 30 जून 2006 से 30 जून 2015 लक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों की पेंशन का निर्धारण एक वेतनवृद्धि देकर किये जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन की मांग की है । कम्प्यूटर शिक्षकों लिपिको एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियों करने की महती आवश्यकता को देखते हुए प्रबल मांग की है । प्रान्तीय महामंत्री ने राज्य कर्मचारी की भाति कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिये जाने, व्यवसायिक शिक्षकों के विनियमितीकरण तथा अवशेषों के भुगतान को जनपद स्तर पर सुनिश्चित करने की मांग की है । प्रान्तीय महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने भाषा, कला,व्यायाम शिक्षकों को चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने चयन बोर्ड के पाँच सदस्यों का कार्यकाल अनियमित रूप से बढ़ाये जाने को समाप्त करने तथा कानपुर नगर के येतन घोटाले तथा बलिया जनपद के जी०पी०एफ० घोटाले के दोषी अधिकारियों. कर्मचारियों को दण्डित करने की मांग की है । बोर्ड परिश्रमिक में केन्द्रीय बोर्ड की भांति वृद्धि करने, सेवा निवृत्त आयु 65 वर्ष किये जाने एवं राज्य कर्मचारियों की भाँति एल०टीoसी0 की सुविधा प्रदान करने की मांग की है । प्रान्तीय उपाध्यक्ष अफजाल अहमद ने चयन बोर्ड द्वारा नियुक्त शिक्षकों को सत्यापन के नाम पर विगत पॉच माह से वेतन से वंचित रखने की कठोर शब्दों में भर्तसना करते हुए वेतन अवमुक्त करने की मांग की है । नगर निगम संयोजक मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय ने नगर निगम के विद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण तथा शतप्रतिशत वेतन अनुदान अवमुक्त करने की मांग की है । बैठक में अनिल मिश्रा, राजीव शुक्ला, मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, राजनारायण मिश्रा, कुलदीप सिंह, निर्मल कटियार, कु0 मुन्नी देवी शुक्ला, सुप्रिया मिश्रा, छाया सिंह, दुर्गेश नन्दनी, दीपक कुमार अशोक तिवारी, शिवस्वरूप वर्मा, डा0 कैलाश मिश्रा, बाबूराम यादव, डॉ गिरीश मिश्रा, स्वतंत्र गुप्ता, अखिलेश पांडे, नादिर मसूद, शिवकांत कटियार, विनोद कटियार, सर्वे त्रिपाठी, विनोद यादव, ममता दुबे आदि मौजूद थे ।
यू पी मे महिलाओं व बालिकाओं के लिए लांच हुआ “मिशन शक्ति” अभियान छह मह तक चलेगा आयोजन
महिला थाना प्रभारी वर्षा श्रीवास्तव व थाना प्रभारी कलेक्टरगंज राजेश पाठक की अगुवाही मे थाना कलेक्टर गंज परिसर मे महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा व सम्मान के संदर्भ मे मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजन हुआ
शावेज़ आलम
◆ ये मीरा की अमरभक्ति ज़हर सें मर नहीं सकती
◆ ये झांसी वाली रानी हैं कीसी सें डर नहीं सकती
◆ अगर ठान लें तो ऐसा कौन सा काम हैं जो नारी कर नहीं सकती
महिलाओं,बालिकाओं व बच्चों को खुद की सुरक्षा,सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’का शुभारंभ नवरात्रि के पहले दिन यानी आज शनिवार से हो गया है । यह अभियान 25 अक्तूबर तक चलेगा । आगामी अप्रैल तक हर महीने यह अभियान एक-एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा ।
हर सप्ताह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए तिथिवार थीम निर्धारित की गई है । महिला कल्याण,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से प्रदेश भर में संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाया जाएगा ।
अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार एस.राधा चौहान ने शुक्रवार को विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों,महिला कल्याण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए है ।
इसी क्रम मे आज़ थाना कलेक्टरगंज मे नारी शक्ति मिशन कार्यक्रम का आयोजन क़िया गया और महिलाओं व बालिकाओं क़ो आत्मसुरक्षा के बारे मे बताया गया की किस तरह महिलाओं व बालिकाओं की चुप्पी आगे चल कर उन्के लिए घातक हो जाती हैं । इस लिए उन्के साथ घटी कोइ भी घटना पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए तुरन्त क़ानून की मदद लें कर ग़लत कार्य करने वाले क़ो सज़ा दिलानी चाहिए ।
अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार एस.राधा चौहान नेे बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं,बालिकाओं व बच्चों की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के संदर्भ में एक व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। शारदीय से वासंतिक नवरात्र के बीच (17 अक्तूबर से अप्रैल 2021 तक कुल 180 दिन) तक ‘मिशन शक्ति’ अभियान का संचालन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह में एक सप्ताह तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । मिशन के तहत प्रदेश की 24 करोड़ जनता तक पहुंचकर उन्हें महिलाओं तथा बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है ।‘मिशन शक्ति’ के तहत नियमित अंतराल पर विभिन्न चरणों में ‘थीम वार’ साप्ताहिक कार्यक्रम चलाए जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि 17 से 25 अक्तूबर के बीच प्रस्तावित कार्ययोजना के आधार पर प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों को ‘लीड विभाग’ नामित किया गया है । लीड विभाग को मिशन के अंतर्गत निर्धारित दिन पर अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों को पूरे प्रदेश में ‘ग्रैंड-इवेन्ट’ के रूप में आयोजित करना होगा ।
इस महीने महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को लीड विभाग’ नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की सहभागिता एवं सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट एवं महिला अपराध संबंधी कानूनों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ।
आजके कार्यक्रम मे थाना कलेक्टरगंज मे मुख्य रूप सें थाना प्रभारी कलेक्टरगंज राजेश पाठक, नोडल अधिकारी गीतांजलि सिंह,महिला थाना प्रभारी वर्षा श्रीवास्तव,एस.आई सरिता मिश्रा (पिंक चौकी साउथ )एस.आई नीतू धूरिया प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ट मौज़ूद रहीं ।
पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने की गांधीगिरी गाई राम धुन-कुलदीप यादव
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए शास्त्री चौक चौराहे पर संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव के नेतृत्व में बैठकर गांधीगिरी करते हुए उपवास रख रामधुन गाकर सत्याग्रह किया । कुलदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन लगातार मांग कर रहा है 1 अप्रैल 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है बड़ी विडंबना है कि शिक्षक जैसे महत्वपूर्ण काम करने वाले शिक्षित समाज के निर्माता के साथ दोहरा मापदंड अपनाकर उनको पुरानी पेंशन से मरहूम कर दिया और जनप्रतिनिधि स्वयं सदन में बैठकर अपने लिए पुरानी पेंशन लागू किए हैं । इसलिए संगठन यह मांग करता है शिक्षकों और निशुल्क चिकित्सा सुविधा लाभ प्रदान करते हुए उनके भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए इसके साथ साथ विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पुरानी सेवा का लाभ देते हुए उनको पुरानी पेंशन प्रदान की जाए एनपीएस से आच्छादित सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से राज्यांश पर जीपीएफ ब्याज दर का आगणन करते हुए उनकी पेंशन निर्धारित की जाए तथा वित्तविहीन शिक्षकों को विशेष आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए तथा नियत मानदेय तय करते हुए उनकी सेवा नियमावली को भी लागू किया जाए अंत में सभी शिक्षकों ने इन मांगों पर सहमति जताते हुए इस सत्याग्रह को आगे बढ़ा कर के आंदोलन के रूप में शुरू करने पर अपनी सहमति दी प्रमुख रूप से शशि बाजपेई चंद्रभान कटियार अशोक त्रिपाठी रमाकांत कटियार महेश बाबू अखिलेश यादव यतीन्द्र शर्मा प्रशान्त द्विवेदी भागी अरविंद यादव सुरेश गुप्ता समेत सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।
शिक्षकों का संघर्ष रंग लाया, एनपीएस खातों में धन पहुंचना हुआ शुरू
कानपुर । माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री कुलदीप यादव और जिला अध्यक्ष कानपुर नगर सुनील कुमार बाजपेई ने संयुक्त रूप से बताया कि संगठन में एनपीएस से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर दिनांक 16 सितंबर 2020 को जिला विद्यालय निरीक्षक को नोटिस दी थी यदि 22 सितंबर 2020 तक एनपीएस से संबंधित समस्याओं का समाधान ना हुआ तो संगठन 23 सितंबर को दिन के 1:00 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देंगे । लेकिन सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक ने सगठन के सभी पदाधिकारियों को बुलाकर सूचित किया कि एनपीएस संबंधित धन का आवंटन प्राप्त हो चुका है जिसके संबंधित एक पत्र भी संगठन को प्रेषित किया । मांगे पूरी हो जाने पर 23 सितंबर सितंबर को होने वाले धरने को स्थगित करने के लिए कहा मांगे पूरी हो जाने पर जिस पर सभी पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि धरना स्थगित किया जाता है । शिक्षकों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर है लोगों ने दूसरों को मिष्ठान वितरण किया ।
महासचिव प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से कीं वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत
कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी ने 2016 के 12460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की। गौरतलब है कि 2016 में 12460 शिक्षक भर्ती में शून्य जनपद के अभ्यर्थी अबतक नियुक्ति से वंचित हैं। इस शिक्षक भर्ती विज्ञापन में 51 जिलों में पद थे लेकिन 24 जिलों में पद शून्य थे। विगत 3 साल से शून्य जनपद वाले अभ्यर्थी कोर्ट- कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने अभ्यर्थियों की व्यथा सुनी ।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में व्यथा सुनाते रो पड़े कई अभ्यर्थी
वीडियो कांफ्रेंसिंग में एक महिला अभ्यर्थी ने महासचिव से बातचीत में बताया कि जब 2016 में उन्होंने परीक्षा दी थी, चयन के बाद बहुत खुश थीं लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं हुई। उनके पास दो छोटे छोटे जुड़वे बच्चे हैं, उनकी चिंता रहती है। वे नौकरी न मिलने पर लगभग दो साल तक अवसाद में थीं। कई दिनों तक वे सोफे पर पड़ी रहती थीं, उनके बच्चे भूखे प्यासे रहने को मजबूर थे। अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि अब घर की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। अपने बच्चों पर 10 रुपया खर्च करने के लिए उन्हें 10 बार सोचना पड़ता है।
कोरोना काल में प्राइवेट नौकरी भी चली गयी, दाने को मोहताज है परिवार
एक अन्य अभ्यर्थी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बड़ी ही मेहनत से उसने पढ़ाई की है। सोचा था कि परिवार वालों की मदद कर पाऊंगा लेकिन तीन साल से धक्के खा रहा हूँ। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू किया था अब कोरोना काल में वह भी बंद है। घर का एक सदस्य प्राइवेट नौकरी करता है लेकिन अब उनकी भी नौकरी छूट चुकी है। घर की स्थिति यह है कि अब शाम-सुबह के खाने की चिंता होने लगी है।
शादी टूट गयी, सामाजिक उपहास के पात्र बन गए
दो अन्य अभ्यर्थियों ने अपना दर्द साझा करते हुए महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी से कहा कि नौकरी न मिलने से उनकी शादी टूट गयी और वे अब सामाजिक उपहास के पात्र बन गए हैं। यह कहते हुए एक अभ्यर्थी ने भावुक होते हुए कहा कि आखिर हमारी गलती क्या है? हम योग्य हैं। परीक्षा में बेहतर नम्बर लाये हैं लेकिन सरकार रोज रोज अपना नियम बदलती है ।
महासचिव ने किया हर मदद का वादा, कहा हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं मानवता और इंसाफ का सवाल है
महासचिव ने बेहद गम्भीरतापूर्वक अभ्यर्थियों की बातों को सुना। उन्होंने वादा किया कि वे हर सम्भव मदद करेंगी। उन्होंने बातचीत में कहा कि यह हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं का मसला है। यह न्याय का सवाल है ।
चित्रकूट मण्डल चाहे अखिलेश सरकार – अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । चित्रकूट मण्डल के व्यापारी विभागीय उत्पीड़न व अपराधीकरण व अन्य समस्याओं के विरूध माँगपत्र देने सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के कार्यालय कानपुर आए।यूपी के वाणिज्य कर विभाग के रेड मारने के तानाशाही फैसले व व्यापारियों से बढ़ते अपराध के विषय में चिंता व्यक्त करते हुए आवाज़ उठाने की मांग की गई।महोबा के व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या से चित्रकूट मण्डल में भाजपा के प्रति भयंकर आक्रोश की बात कहते हुए सबने कहा की सरकारी तंत्र जब स्वयं हत्या कर रहा है तो व्यापार करें कैसे । हर व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगा।महोबा जैसा अपराध वाणिज्य कर विभाग द्वारा भी होगा जब रेड के नाम पर धनउगाही की जाएगी।व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता से कहा कि अगर यही हाल अपराध और वाणिज्य कर के उत्पीड़न का रहा तो व्यापारी प्रदेश छोड़कर मध्यप्रदेश या अन्य प्रदेश पलायन को मजबूर होंगे।इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सबसे कहा की 2022 में मिलकर अखिलेश यादव की सरकार बनवाने के लिए अभी से ही डट जाइये।केवल अखिलेश यादव की सरकार में व्यापार बढ़ेगा और बचेगा।और तभी रोज़गार भी मिलेगा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार का वाणिज्य कर विभाग व्यापारियों के उत्पीड़न वाला आतंकवादी विभाग बन गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वार्षिक टर्नओवर के आधार पर जांच के नाम पर प्रदेश के व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों के उत्पीड़न का पुरजोर विरोध किया जाएगा।भाजपा ने सबको धोखा दिया है।वाणिज्यकर विभाग के उत्पीड़न से भ्रष्टाचार बढ़ेगा और व्यापारियों से वसूली होगी।व्यापारियों से बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी अब उत्तर प्रदेश से पलायन को मजबूर हो रहा है । सब सपा सरकार और अखिलेश यादव के काम को याद कर रहे हैं । अपराधी तो अपराधी अब पुलिस व सरकारी विभाग के लोग भी वसूली पे उतारू हैं और विरोध करने पर हत्या तक हो जा रही है।महोबा के व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या संगठित अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें कि एसपी के अलावा महोबा के डीएम की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।जांच सही हुई तो पता चलेगा कि सरकार से जुड़े लोग भी इस अपराध में शामिल हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के बाजार में सक्रिय रहे व सचेत रहें।किसी व्यापारी के साथ हुई किसी भी वाणिज्य कर विभाग की कार्यवाही या किसी अपराध की जानकारी पर समाजवादी तत्काल वहाँ पहुंच कर संगठित होकर पीड़ित व्यापारी को मानसिक सहारा दें और सामना करें। संगठित होकर किसी भी उत्पीड़न का विरोध करेंगे तभी आवाज़ सुनी जाएगी।हमीरपुर,घाटमपुर व महोबा के व्यापारियों ने कहा की कोरोना में इलाज के नाम पर छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों व दुकानदारों की जमापूंजी स्वाहा हो गई । बिजली बिल और सैलरी ने बचाकुचा ले लिया।क्रशर से लेकर ईंटभट्टा, कपड़ा व्यापार,होटल ढाबा आदि सब प्रभावित है।वाणिज्य कर विभाग अब उन व्यापारियों के यहां रेड की तैयारी में है जिनका टर्नओवर गिरा है । लाकडाउन की वजह से सबका टर्नओवर गिरा है और प्रदेश की भाजपा सरकार अब व्यापारियों पर रेड डलवाने की तैयारी में है जबकि इस वक़्त तो मदद देनी चाहिए।सभी ने अभिमन्यु गुप्ता को चित्रकूट मण्डल की समस्याओं से संबंधित माँगपत्र भी सौंपा ।अभिमन्यु गुप्ता ने वाणिज्य कर व अपराधीकरण के विरुद्ध आंदोलन का आश्वासन दिया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 2022 विधानसभा चुनाव में व्यापारियों के बीच मेहनत करके पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगी क्योंकि 2022 चुनाव में व्यापारी सबसे अहम भूमिका निभाएगा । अभिमन्यु गुप्ता से मिलने वालों में चित्रकूट मण्डल से ज्ञान सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी हमीरपुर,नंदकिशोर शिवहरे पूर्व जिला अध्यक्ष सपा व्यापार सभा,नीलू यादव,सोनू शिवहरे आदि थे ।
कानपुर के भगवत दास घाट में अभिभावकों ने फीस माफी को लेकर किया आंदोलन
कानपुर । भगवत दास घाट कानपुर में अभिभावकों ने फीस माफी आंदोलन के प्रणेता राकेश मिश्रा निडर के नेतृत्व में कोरोना काल के प्रथम तीन महीनों अप्रैल-मई-जून की संपूर्ण फीस माफ, व शेष अग्रिम माह की राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तर्ज पर ऑनलाइन शिक्षा के लिए लागत आधार पर शुल्क की मांग करने के साथ-साथ, अर्धनग्न होकर प्रचंड एवं दिव्य प्रदर्शन किया।हमारे द्वारा मोक्षदायिनी घाट का चयन इस लिए करना पड़ा क्योंकि श्राद्ध का समय चल रहा है और यह निजी विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य हम अभिभावकों के लिए मृत समान हो चुके हैं इसलिए हम इनका श्राद्ध कर रहे हैं।अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को समर्थन पत्र देने के साथ-साथ गाजियाबाद की आंदोलनकारी बहने सीमा त्यागी भारती शर्मा व सुषमा सिंह के लिए मां गंगा से शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। मां गंगा से हम अभिभावकों ने अनुरोध किया की हमारे दिलों की बात मोदी जी एवं योगी जी तक पहुंचाए क्योंकि मोदी जी एवं योगी जी भी गंगा भक्त हैं तो हमने गंगा मां से हमने अनुरोध करने के साथ-साथ स्वर्गीय राकेश व स्वर्गीय अर्चना के लिए शांति पाठ व जल तर्पण किया ।
स्वर्गी राकेश व स्वर्गीय अर्चना के बच्चों के लिए अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन,पेशेंट हेल्थ केयर सोसायटी, मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट पुनः योगी जी एवं मोदी जी से उनके बच्चों अदिति व अंश के लिए, एक करोड़ का फिक्स डिपाजिट व बच्चे के अभिभावक के लिए सरकारी नौकरी की मांग करने के साथ-साथ फीस के लिए दबाव बनाने वाले स्कूल के प्रबंधक/प्रधानाचार्य, प्राइवेट स्कूल ओनर्स एसोसिएशन, जिला अधिकारी के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराए जाने की मांग करता हूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता,नवीन अग्रवाल, एड.शिशिर पांडे, एड.दयाल तिवारी,लव गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, रवि शुक्ला, रिजवान कुरैशी,राजेश गौड़,लक्ष्मी निषाद,जितेन गुप्ता (पोपी),विवेक दुबे, अजीत खोटे,अभिजीत गुप्ता,प्रमोद यादव,अमित शुक्ला,सौरभ त्रिपाठी,शाह आलम,शमशाद अहमद, रवि वर्मा,अमित निषाद,अतुल द्विवेदी,एड.अमित भारती,एड.अंकित शुक्ला,एड.अंकित जैन, एड.अमित सिंह इत्यादि।
शिक्षक दिवस न मना कर प्रदेश के एवं शिक्षा विभाग के मुखिया के समक्ष कटोरा लेकर भीख मांगेंगे-हरिशचन्द्र दीक्षित
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के महामंत्री हरिशचन्द्र दीक्षित ने सरकार को नोटिस भेजकर उक्त घोषणा एक विज्ञप्ति में की है विज्ञप्ति में बताया गया कि वित्तविहीन शिक्षकों एवं उनके परिवार की कोरोना का काल में जीविका के संबंध में भयावह स्थिति को देखते हुए संगठन ने विगत 11 मई 2020 को भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था जिसे उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर तथा मुख्यमंत्री को संस्तुति सहित ज्ञापन भेजने के कारण स्थगित कर दिया गया था परंतु 3 माह बीतने के बाद भी शासन और सरकार की ओर से कोई निर्णय न किए जाने के कारण जीविकोपार्जन की विभीषिका को देखते हुए कोरोना काल में शासकीय कोषागार से सहायता राशि भुगतान करने की मांग को लेकर शिक्षक दिवस न मना कर प्रदेश के एवं शिक्षा विभाग के मुखिया के समक्ष कटोरा लेकर भीख मांगेंगे । विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि छात्र-छात्राओं / अभिभावक की उपस्थिति के अभाव में, विद्यालय से संपर्क टूट जाने, शुल्क प्रतिपूर्ति न कर पाने के कारण प्रबंधकों की वेतन भुगतान की क्षमता न होने के कारण शिक्षक 5 माह से वेतन से वंचित है जिसके कारण उनके परिवारीजन भुखमरी के शिकार है संगठन ने सरकार से मांग की है कि जनहित, लोक हित एवं मानव कल्याण हित से प्रतिबद्ध होकर अविलम्भ लोकतांत्रिक सरकार के दायित्व का निर्वहन करें तथा तानाशाही रवैये का परित्याग कर अध्यापक के हित में अभूतपूर्व कल्याणकारी निर्णय लेकर हितसाधक की भूमिका का निर्वाह करें ।
संगठन 5 सितंबर शिक्षक दिवस को शून्यता की संज्ञा देकर भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करेगा तथा ज्ञापन भेजेगा एवं प्रधानाचार्यों शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का ज्ञापन देगा ।
अखिलेश जी का अपमान नहीं बर्दाश्त : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंट कार्यालय में फ़िल्म प्रकाश दुबे कानपुर वाला के निर्माता कम्पनी गोल्डन बर्ड पिक्चर्स व निर्देशक आकाश सिंह गहरवार के खिलाफ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव की साज़िश के तहत सस्ती टीआरपी हासिल करने के लिए छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने व फ़िल्म का प्रसारण रोकने की मांग की । सपा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने तहरीर देते हुए बताया की कानपुर के बिकरु हत्याकांड व विकास दुबे एनकाउंटर पर गोल्डन बार्ड पिक्चर्स ने ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’ नाम से फ़िल्म का निर्माण किया है । इसका निर्देशन आकाश सिंह गहरवार ने किया है । इस फ़िल्म के ट्रेलर के दौरान एक हैरान करने वाला झूठ देखने को मिला जब सपा प्रमुख मा अखिलेश यादव जैसी वेशभूषा पहने एक अभिनेता से फ़िल्म में कहलवाया जा रहा है कि “प्रकाश दुबे इनोसेंट है” ताकि फ़िल्म के द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए लोगों को गुमराह किया जा सके । सपा अध्यक्ष मा अखिलेश यादव ने कभी इस तरह का बयान विकास दुबे के लिए नहीं दिया । फ़िल्म में वह शख्स हूबहू अखिलेश यादव जी के चरित्र को बेहद घटिया तरीके से पेश कर रहा है । इस फ़िल्म में विकास दुबे के एनकाउंटर को पुलिस द्वारा जानबुझकर हत्या दिखाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी से लेकर कानपुर के आईजी,एसएसपी सबने इसको एनकाउंटर ही बताया है न कि हत्या । पुलिस के मुताबिक कानपुर लाते वक़्त विकास ने भागने की कोशिश की थी और उस ही दौरान मुठभेड़ में वो मारा गया । जबकि इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि पुलिस ने गाड़ी से उतारकर उसको गोलियां मार दीं । तो यह फ़िल्म पुलिस के सच को ही झूठा साबित कर रही है और पुलिस के आला अफसरों को ही झुठला रही है । सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मा अखिलेश यादव जी जैसे दिखने वाले शख्स से यह कहलवाना एक पब्लिसिटी स्टंट है । अखिलेश यादव की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचा कर फ़िल्म निर्माता व निर्देशक अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं । यह घटिया स्तर का काम है । अभिमन्यु गुप्ता ने माँग रखी की तत्काल फ़िल्म के प्रसारण पर रोक लगाते हुए फ़िल्म से इस झूठ को हटाया जाए और साज़िश के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने के प्रयास के अपराध में दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए । फ़िल्म निर्माता व निदेशक को गिरफ्तार करने की मांग भी रखी गई । अभिमन्यु ने कहा कि कार्यवाही न होने पर सड़क पर उतर के विरोध किया जाएगा । अभिमन्यु ने कहा की अपने जीते जी तो अपने नेता अखिलेश यादव के लिए घटियापन बर्दाश्त नहीं करेंगे । देश के सबसे ईमानदार नेता,करोड़ों गरीबों,युवाओं, किसानों व व्यापारियों की एकमात्र आवाज़ अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने की हर साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता के साथ सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,डॉ जुबेर आदि थे ।
कन्नौज मांगे अखिलेश सरकार : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कन्नौज दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में बताया की अपराध,इंसेक्टर राज और नोटबन्दी,जीएसटी, लौकडाउन के नकारात्मक प्रभाव से कन्नौज समेत पूरे प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी संकट में है । सरकार की गलत नीतियों की वजह से कन्नौज की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है । लौकडाउन की वजह से कन्नौज का छोटे दुकानदार,ठेले वाले,व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी । कन्नौज को जितना अखिलेश यादव की सरकार ने बढ़ाया था उसकी तुलना में मौजूदा सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ नहीं किया । सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । इत्र सुगंध,उद्योग,सैनिटाइजर,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग(आलू),कृषि आधारित उद्योग,सूती वस्त्र, लकड़ी,लकड़ी आधारित फ़र्नीचर,रसायन,रसायन आधारित,
इन्जीनियरिंग इकाइयां,मरम्मत एवं सर्विसिंग आदि में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं जिनको की ये सरकार नज़रअंदा । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि से पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान आयोजित कर अभी से 2022 चुनाव के किये अखिलेश यादव के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा । अभियान का शुभारंभ कन्नौज से किया जाएगा । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में व्यापारियों के लिए किये गए कामों को व्यापारियों व दुकानदारों के बीच बताने व उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान चलाएंगे । 2022 में व्यापारी और दुकानदार पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाएंगे । भाजपा सरकार नफरत की राजनीति में उलझाना चाहती है जबकि प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी विकास व अपराध मुक्त माहौल चाहता है जो उसे मिल नहीं रहा । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने कन्नौज जिलाध्यक्ष मो साजिद खान की संस्तुति पर जिला कार्यकारिणीं की भी घोषणा की । साजिद खान के नेतृत्व में व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया । सपा के वरिष्ठ नेता मो नाज़िम खान,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव सहज प्रीत सिंह,इत्र उद्योग से मो आलम,सशिमा सिंह,बबली दोहरे, श्यामसुंदर यादव, रामु यादव,डॉ0 जैकी,मुजजीबुर रहमान,नूर आलम, जावेद खान,शाहिर खान आदि थे।
- « Previous Page
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- …
- 12
- Next Page »