कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायन दीक्षित को अपनी याचिका को स्वीकार करने के लिए आभार दिया । साथ ही साथ,उनसे यह आग्रह भी किया कि इस याचिका पर प्रभावी कार्रवाई और अपनी सकारात्मक टिप्पणी लगाकर के जनहित में आवास विकास वाली अति व्यस्त रहने वाली इस सड़क को,बनवाने की कृपा करें । इस सड़क के कारण से लगभग 01 लाख लोग प्रभावित होते हैं । विधायक ने उन्हें बताया कि आवास विकास,पिछले 15 वर्षों में भी,इस सड़क को नहीं बनवा पाई । विगत 15 वर्षों में बसपा और सपा की भी सरकार रही । पर किसी भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया और आज सड़क जानलेवा गड्ढों के रूप में परिवर्तित हो गई है । विधायक ने उन्हें बताया कि मैं तो केवल, 08-09 महीने का ही मात्र अभी विधायक हूं । हालांकि मेरी विधानसभा क्षेत्र का 15 से 20% भाग ही,इसमें आता है ।परंतु कानपुर के नगर वासियों के हित में यह सड़क अति आवश्यक है । जिसको अगर हम “खूनी सड़क” कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी । विधायक ने कहा कि,मैंने खूनी सड़क जैसे शब्द का प्रयोग,उस सड़क की गंभीरता का संदेश देने हेतु किया है । अध्यक्ष ने इस पर त्वरित और संवैधानिक व्यवस्था देने का आश्वासन दिया । और कहा कि मैं विशेष रूप से इसे देखूंगा । यह याचिका,अब विधानसभा की याचिका समिति के समक्ष आएगी । मैं इस पर,आवश्यक संवैधानिक निर्देश,जारी करूंगा ।
शामिल होंगे प्रदेश के सभी सीजनल अमीन व अनुसेवक
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल आमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जूम एप के माध्यम से हुयी । बैठक मे तय हुआ की विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को पुरा करने के लिए 29 जुलाई को गोमती नदी मे जल सत्याग्रह किया जायेगा । प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की संघ लम्बे समय से आन्दोलन कर रहा है । लेकिन भ्रष्टाचार के चलते कोई कार्यवाही आज तक नही हुई । सीजनल अमीन व अनुसेवक इसके पहले देहदान, नेत्रदान करके राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर चुके है और 15 अगस्त को जल समाधी लेने का निर्णय भी लिया है । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार सीजनल अमीनो अनुसेवको के साथ अन्याय कर रही है । मुख्यमंत्री ने चार बार मांगो को पुरा करने का आस्वाशन दिया लेकिन शासन के अधिकारियों ने उसे आज तक पुरा नहीं किया ।सीजनल अमीनो अनुसेवको का भविष्य खराब हो रहा है। प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कहा की सरकार की उपेक्षा के कारण पुरा जीवन राजस्व विभाग में खपाने के बाद भी विनियमितिकरण नही हुआ। सरकार हमे आन्दोलन की लिए मजबूर कर रही है। जिसकी वजह से हमे आन्दोलन का निर्णय लेना पडा है। आज की जूम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज, यशवीर चौधरी, प्रवीण बाजपेयी, संजय श्रीवास्तव,मनोज तिवारी, सुरेश मणी, हरीमोहन शर्मा, कौशलेन्दर तिवारी, दुष्यन्त गौतम, मो कामिल सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बकरीद को लेकर दारुल उलूम देवबंद ने यूपी के मुख्यमंत्री से पांच मांगों की मांग
देवबंद । बकरीद यानी ईद-उल-अजहा को लेकर दारुल उलूम देवबंद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पांच मांगें रखी हैं । देवबंद ने सीएम से मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज अदा करने देने की छूट देने को कहा है. इसके साथ ही जानवरों की बिक्री पर लगी रोक हटाने और कुर्बानी के लिए इजाजत देने को कहा गया है. इसके अलावा कहा गया है कि वर्तमान में शनिवार-रविवार को प्रदेश में जो लॉकडाउन लगाया जा रहा है उसे मंगलवार और बुधवार को कर दिया जाए ।
दारुल उलूम देवबंद के प्रवक्ता मुफ्ती अशरफ उस्मानी ने बताया कि सीएम को खत लिखकर उनके सामने अपनी सारी मांगे रख दी हैं । उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में जानवरों की बिक्री पर रोग लगी हुई है । उसकी बिक्री के लिए साफ-सफाई के साथ बाजार लगाने की इजाजत दी जाए जिससे कि लोगों को आराम से जानवर खरीदारी करने का मौका मिले इसके साथ ही पूर्णतया प्रदेश में कुर्बानी की इजाजत दी जाए, जैसे कि हर साल मिलती रही है ।
उस्मानी ने कहा कि प्रदेश के सभी बाजार खुले हैं,शॉपिंग मॉल्स खुले हैं तो मस्जिद में नमाज अदा नहीं करने की शर्त भी खत्म की जाए । सभी नमाजियों को मस्जिद जाने की इजाजत दी जाए ईद-उल-अजहा को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को किए जाने वाले लॉकडाउन, मंगलवार और बुधवार को किए जाएं ।
उन्होंने कहा कि एक इबादत के बदले दूसरी इबादत नहीं हो सकती नमाज के बदले जकात, जकात के बदले नमाज या हज नहीं है इस लिए कुर्बानी की जगह पैसा गरीबों में देना सही नहीं है वाजिब और फराज के बदले दूसरा कुछ नहीं ।
दबंग बिल्डर का खेल निराला,पीड़ित का किराया समेत सामान डकारा
● बिल्डर करता अत्याचार, दर्ज करा दो एफआईआर*
● किराया और सामान दोनों हड़प कर गया बिल्डर.
● चौकी से लेकर प्रधानमंत्री तक सबको खबर, फिर भी नहीं हो रही एफआईआर दर्ज.
● एक करोड़ किराया और 55 लाख की शटरिंग सामग्री से हाथ धो बैठा पीड़ित
लखनऊ । शहीद पथ पर बेस्ट प्राइस के सामने बन रहे ZOE Mall में पीड़ित अमित कुमार ने मॉल की मालिक कम्पनी शिव शक्ति इंफ्राविजन लिमिटेड के कहने पर शटरिंग का काम किया था। जिसका बकाया एक करोड़ रूपया अभी तक बिल्डर द्वारा अदा नहीं किया गया है, बल्कि दबंगई दिखाते हुए उसका शटरिंग का सामान भी हड़प लिया गया ।
वादी पिछले 1 वर्ष से इधर-उधर दर-दर भटक रहा है पर उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। चौकी से लेकर थाने तक, थाने से लेकर पुलिस आयुक्त तक और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक। पीड़ित ने गुहार लगा रखी है, लेकिन कोई भी उसकी समस्या सुनने तक को तैयार नहीं है, समाधान करना तो दूर की बात है ।
इतना अधिक बकाया होने के कारण पीड़ित की हालत क्या होगी,जबकि उसकी आजीविका का साधन यही शटरिंग का काम और उसका सामान है। विचारणीय है कि क्या सरकारी अमला बिल्डर के खिलाफ कुछ करने में सक्षम नहीं या फिर गोलमाल वाली कोई रहस्यमई बात है जिसके चलते पीड़ित की एफ आई आर भी दर्ज नहीं हो पा रही है ।
आखिर मोदी और योगी के इस राम राज में इंसाफ के लिए और अपने परिवार के पोषण के लिए पीड़ित कहां जाएं और क्या करे ?
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वायरस किया गया सम्मानित
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वायरस किया गया सम्मानित फतेहपुर ओम जन सेवा संस्थान द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के खिलाफ कार्य कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मी पत्रकार एवं कई संस्थाऐ जो कि अपने स्वास्थ्य और अपने परिवार की चिंता किए बगैर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं, ऐसे करोना योद्धाओं को आज ओम जन सेवा संस्थान ने भावना दिव्यांग विद्यालय जी ०टी० रोड फतेहपुर में समाजसेवी संस्थाओं को किया सम्मानित उत्सव बढ़ाते हुए सम्मान I’m का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)ने सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नामित सिंह, भावना श्रीवास्तव , कविता रस्तोगी, उमा शरण गुप्ता नीलम, गीता श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव आदि लोगो को किया गया सम्मानित।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी का पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम पर प्रदर्शन,लाठी चार्ज
लखनऊ विधानसभा के सामने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज।
डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ सपा कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन।
विधानसभा के सामने पहुंचने पर पुलिस ने बलपूर्वक रोका।
सपा कार्यकर्ताओं के ना रुकने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में।
सपा कार्यकर्ता लगातार लगा रहे थे सरकार विरोधी नारे।
कुछ कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटे आई।
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर कानपुर से लखनऊ पहुचकर राजपाल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर नगर के प्रधानाचार्यो शिक्षकों, एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन अवरुद्ध करने, उत्पीड़ित करने तथा अनुसूचित जाति के प्रधानाचार्यों के विरुद्ध षड्यंत्र करने तथा वित्तविहीन शिक्षको को लॉकडाउन अवधि में राहत के रूप में अनुदान दिए जाने , कानपुर नगर के वेतन घोटाले में लिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों को दंडित करने एवं तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितीकरण करने आदि के चार ज्ञापन महामहिम श्री राज्पाल को लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में दिए गये समस्याओं का त्वरित निस्तारण का आस्वासन दिया गया ! महामंत्री हरीश चंद्र दीक्षित ने महामहिम राजपाल कहा कि विषय के संबंध में विनम्रता पूर्वक सूचित करने कानपुर से लखनऊ की ओर का एक प्रतिनिधि मंडल लेकर प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं का 15 जून 2020 को ज्ञापन दिया जा चुका है गाड़ियों द्वारा अभी तक सकारात्मक निर्णय नहीं लिए गए हैं व्यथित होकर गठन स्थित आप ही कार्यालय पहुंचकर आप को ज्ञापन सौंपा गया है! उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आपसे मांग करती है कि जल्द से जल्द जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाए प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री हरीश चंद्र दिक्षित,डॉ0 संत कुमार दीक्षित,डॉ0 बृजेन्द्र कुमार मिश्र,सुबोध कुमार कटियार उपस्थित रहे ।
श्रमिकों के लिए हजार बार जेल जाने को तैयार हूं:अजय कुमार लल्लू
● प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए मौन रखा गया
● योगी आदित्यनाथ की तानाशाही हमें गरीबों की सेवा करने से नहीं रोक सकती है:अजय कुमार लल्लू
● गरीब विरोधी भाजपा सरकार नहीं चाहती कि लोगों को राहत मिले: अजय कुमार लल्लू
● मैं खुद मजदूर रहा हूँ, मजदूर बहन-भाइयों का दर्द समझता हूँ: अजय कुमार लल्लू
● प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए मौन रखा गया
लखनऊ । 18 जून 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि भाजपा की गरीब विरोधी मानसिकता साफ हो गयी है। मजदूरों की सेवा करने, उन्हें सुरक्षित लाने की पहल करने पर जेल भेजा जाता है। फर्जी मुकदमें दर्ज किए जाते हैं लेकिन भाजपा देश विरोधी, गरीब-मजदूर विरोधी नीतियों और तानाशाही के दम पर हमारा सेवा कार्य नहीं रोक सकती ।
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को योगी आदित्यनाथ की बर्बर सरकार ने 20 मई से जेल में डाल रखा था। 17 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को जेल से रिहा किया गया। रिहा होने के बाद श्री अजय कुमार लल्लू हजरतगंज स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए मौन रखा गया ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एकजुटता सीमा पर लड़ रहे जवानों के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी 36 घण्टे चुप क्यों रहें? देश जानना चाहता है कि आखिर किसके आदेश पर हमारे देश के जवानों की यूनिट को निहत्थे भेजा गया था? प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की ।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए बसें चलवाने की अनुमति मांगी लेकिन सरकार ने अपनी गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दिया और मजदूरों की सेवा में लगे हमारे नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। मुझे जेल भेज दिया गया। लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार भूल गयी है हम अंग्रेजों से लड़ें हैं। आप जैसे तानाशाह, गरीब विरोधी और अहंकारी हमें मानवता की सेवा करने से नहीं रोक पाएंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि गरीबों को राहत मिल पाए।उन्होंने कहा कि मैं मजदूर रहा हूँ। मैंने गुड़गांव में खुद मजदूरी की है। मैं श्रमिकों का दर्द समझता हूँ। मैं उनके पैरों के छालों का दर्द महसूस कर सकता हूँ। मैं उनकी भूख को समझ सकता हूँ, उनकी हर बेबसी से मैं वाकिफ़ हूँ। योगी आदित्यनाथ जी कान खोलकर सुन लीजिए अपने श्रमिक भाई-बहनों के लिए सौ बार जेल जाने को तैयार हूं ।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कायर और गरीब विरोधी सरकार ने मुझे 27 दिनों तक जेल में रखा। मुझे अपने वकील तक से नहीं मिलने दिया। मुझे इस बात की परवाह नहीं है। मुझे सिर्फ इस बात की फिक्र थी कि सड़कों पर हज़ारों की तादाद में लोग पैदल चल रहे होंगे। उनके पांव में छाले पड़ गए होंगे। मुझे इस बात की चिंता थी लोगों तक खाना कैसे पहुंच रहा होगा। मुझे यह बात परेशान कर रही थी कि जो लोग परदेश में हैं, उनकी मदद कैसे हो रही होगी। जो बीमार हैं उन तक दवा कैसे पहुंच रही होगी ।
उन्होंने कहा कि आज इस प्रेसवार्ता में आपको बताते हुए मुझे अपने एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं पर बहुत गर्व हो रहा है। मेरे बहादुर साथियों ने सेवा के सत्याग्रह को रुकने नहीं दिया ।
मेरे लिए यह पल बहुत ही भावुक कर देने वाला है कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 1 करोड़ 15 लाख लोगों तक भोजन और राशन का बंदोबस्त किया गया। 10 लाख से अधिक लोगों की बाहर दूसरे प्रदेशों में मदद हुई है। मेरी रिहाई के लिए पार्टी ने सेवा सत्याग्रह आंदोलन किया और हर जिले में रसोईघर चलाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया ।
उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मैं तमाम कांग्रेसजनों और प्रदेश की इंसाफ पंसद आवाम से कहना चाहता हूं कि इस सत्य की लड़ाई में आप हमारा साथ दिया। आप सभी का बहुत बहुत आभार ।
यूपी का व्यापम है शिक्षक भर्ती घोटाला : दीपक सिंह
● यूपी सरकार के संरक्षण में गिरोह चलाया जा रहा है:
दीपक सिंह
● 69 हज़ार शिक्षक भर्ती रद्द हो, उच्चस्तरीय जांच हो:
वीरेंद्र चौधरी
● प्रयागराज में पकड़े गए भाजपा समर्थित रहे के एल पटेल
तो छोटी मछली हैं। इसमें शामिल बड़ी मछलियों को भी
सामने आना चाहिए
● भाजपा घोटालों के जरिये चुनाव के लिए पैसा इकठ्ठा करने
में जुट गई है: वीरेंद्र चौधरी
● एमआरसी के जरिये सरकार दलितों-पिछड़ों के हक़ पर
डाका डाल रही है सरकार: मनोज यादव
● युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना बहुत जरूरी है
लखनऊ । 8 जून 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि यूपी में 69 हज़ार शिक्षक भर्ती व्यापम की तरह बड़ा घोटाला है । भाजपा ने चुनाव से पहले घोषणा किया था कि युवाओं को रोजगार देगी लेकिन सरकार ने युवाओं के साथ धोखाधड़ी किया है । इस पूरी भर्ती को रद्द किया जाए और इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए । शिक्षक भर्ती घोटाले पर यूपी कांग्रेस पार्टी ने प्रेस वार्ता आयोजित किया, प्रेसवार्ता को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, विधान परिषद दल नेता दीपक सिंह, महासचिव मनोज यादव, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपंकर सिंह, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा और इलाहाबाद विवि उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया ।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीरेंद्र चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के संरक्षण में गिरोह चल रहा है जो इस शिक्षक भर्ती में युवाओं के साथ धोखाधड़ी किया। 69 हज़ार शिक्षक भर्ती को तत्काल निरस्त किया जाए और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि यह सैकड़ों करोड़ रुपए का घोटाला है। भाजपा को बताना चाहिए कि क्या ऐसे घोटालों से वह चुनाव का पैसा इकठ्ठा कर रही है ।
वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि केएल पटेल जोकि शिक्षा माफिया है, इस भर्ती में इलाहाबाद में उसकी भूमिका सामने आई है और केएल पटेल तो छोटी मछली हैं। जांच होगी तो बड़े बड़े लोग सामने आएंगे ।
विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का व्यापमं है। इसके पहले भी 68500 शिक्षक भर्ती में भी गड़बड़ी हुई थी। कोर्ट ने फटकार लगाई थी और कहा था कि सरकार कुटिल राजनीति कर रही है ।
उन्होंने कहा कि अब 69 हज़ार भर्ती प्रक्रिया में शुरू से युवाओं के साथ धोखाधड़ी हुई। हर परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी पेपर लिक हुआ है। टॉपर का पता नहीं चल रहा था, पता चला तो उसे राष्ट्रपति का नाम पता नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग में एक बड़ा नेटवर्क चल रहा है। एक शिक्षिका 25 जगह से वेतन ले रहीं हैं। यह सब मुख्यमंत्री जी के संरक्षण में गिरोह चलाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि जिस इलाहाबाद के शिक्षा माफिया की बात सामने आई है । उनके तार मुख्यमंत्री तृतीय से जुड़ा हुआ है कि नहीं इसकी जांच होनी चाहिए ।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनोज यादव ने कहा कि एक तरफ से पूरी ही संदिग्ध है । एमआरसी की प्रक्रिया से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का भारी नुकसान हुआ है । यह सरकार सामाजिक न्याय की हत्या करने पर उतारू है। तमाम जिलों से सूची में फेरबदल किया गया है । उन्होंने कहा कि सरकार दलितों पिछड़ों के हक़ पर डाका डाल रही है ।
प्रेसवार्ता की एनएसयूआई के रोहित राणा, अखिलेश यादव और यूथ कांग्रेस के दीपंकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में कोई ऐसी भर्ती नहीं है जो निष्पक्ष हुई हो।
हर जरूरतमंद के खाते में 10 हज़ार रुपये डालें जाएं:प्रियंका गांधी
● मनरेगा का कार्य दिवस बढ़ाकर 200 दिन किया जाए:प्रियंका गांधी
● हमारे प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार हुए हैं लेकिन हिम्मत नहीं हारे: प्रियंका गांधी
● हमारी भारत माता रो रही हैं, आप मौन हैं: प्रियंका गांधी
● मानवता के आधार पर आग्रह, यह वक्त राजनीति करने का नहीं है:प्रियंका गांधी
● उत्तर प्रदेश से 52 हज़ार कार्यकर्ता एक साथ लाइव हुए
लखनऊ, 28 मई 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी प्रेस नोट में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर तीन प्रमुख मांगों को लेकर पूरे देश में कांग्रेसजन 11 बजे से 2 बजे के बीच में फेसबुक लाइव हुए। उत्तर प्रदेश से 52 हज़ार कार्यकर्ता स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम में लाइव हुए।
फेसबुक लाइव हुए कांग्रेस जनों ने कहा कि सरकार सबसे गरीब लोगों को मदद के लिए न्याय योजना की तरह रू10,000 का अग्रिम भुगतान तुरंत करे और अगले 6 महीनों तक 7500 रू देना सुनिश्चित करे।
श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए फेसबुक लाइव हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोर था कि मजदूर भाई-बहनों को सुरक्षित उनके घरों तक सरकार पहुंचाने की गारंटी करे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की गिरफ्तारी गैरकानूनी और भाजपा के गरीब-मजदूर विरोधी नीतियों का परिणाम है। कांग्रेस जनों ने 60 से अधिक कांग्रेस नेताओं के ऊपर लादे गए मुकदमे और प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ काली पट्टी बांध कर अपना रोष जताया।
एक बजे महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने फेसबुक लाइव आकर अपनी बातें रखीं
महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता, कांग्रेस के नेता उन लोगों के पक्ष में अपनी आवाज उठा रहे हैं जो लोग लॉक डाउन और कोरोना महामारी के प्रभाव से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। हम यह काम इसलिए कर रहे हैं ताकि सरकार उनकी बात सुने। 10 हज़ार रुपये हर जरूरतमंद के अकाउंट में डाला जाए यह मांग है। हमारी दूसरी मांग है कि अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 7500 रुपये जरूरतमंद लोगों के खाते में डाला जाए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ जो प्रवासी मजदूर अपने गांव पहुंच चुके हैं उनके लिए मनरेगा के कार्य दिवस 100 से 200 दिन तक बढ़ाया जाए। जो लोग लॉक डाउन से जूझ रहे हैं, जिनके पास कोई बिजनेस नहीं है, जो छोटे उद्योग वाले हैं, छोटे दुकानदार हैं, बुनकर हैं।उनकी मदद के लिए सरकार कुछ करें उनको एक आर्थिक पैकेज दे। उनके ऊपर कर्ज ना हो उनके हाथ में पैसा आए ताकि इस मुश्किल वक्त में उनका गुजारा चल सके।
महासचिव प्रियंका गांधी ने फेसबुक लाइव पर कहा कि देखिए, मैं आपसे एक खास आग्रह करना चाहती हूं। सभी राजनैतिक पार्टियों से खास करके भाजपा से कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। यह वक्त पूरे देश को इकट्ठा होने का है। सभी पार्टी के राजनेताओं को वैचारिक मतभेदों को भुलाकर हम सबको सबकी मदद करना है। जब यूपी में आपने हमारी 1000 बसों को नकार दिया। हमने आपसे कहा था कि आप अपने बैनर पोस्टर लगा लीजिए।हमें उससे कोई परहेज नहीं है। आप ने ऐलान किया था कि 12 हज़ार बसें यूपी परिवहन की आप चलाएंगे लेकिन आज तक वह कागज पर चल रही हैं। उन्हें सड़कों पर नहीं उतारा गया।
यूपी प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार को देखिए, वहां महामारी का भयानक रूप है। वहां की सरकार लड़ रही है, सहयोग देने की बजाय आप वहां की सरकार को गिराना चाह रहे हैं। उसे अस्थिर करना चाहते हैं। मैं खासतौर पर आपको कहना चाहती हूं कि यह सहयोग करने का समय है। हम सबके ऊपर इस देश की जनता का कर्ज है। आप ऋणी हैं, हम ऋणी हैं। हर सुख दुख में जनता ने साथ दिया है। आपकी विजय में जय-जयकार किया। हमारी पराजय में हमारे साथ खड़े रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज इस देश की जनता दुखी है, परेशान है, तड़प रही है। एक बेटा बैल बनकर अपने परिवार को बैठाकर बैलगाड़ी खींच रहा है। एक बेटी अपने पिता को साइकिल पर बैठा कर 600 किलोमीटर साइकिल चलाकर गांव ले जा रही है। श्रमिक ट्रेनों में लाशें पड़ी हैं। एक बच्चे का दम अपने पिता की गोद में टूट रहा है। एक मां की लाश प्लेटफार्म पर पड़ी है उसका बच्चा उसे जगाने की कोशिश कर रहा है। इस देश की एक-एक मां इस दृश्य को देख कर रो रही है। हमारी भारत माता रो रही हैं। आप मौन हैं, आप कुछ बोल नहीं रहे है।
हम जो उठा रहे हैं वह कोई राजनीतिक मांग नहीं है। यह मानवीयता के आधार पर मांग है। आप से आग्रह कर रहे हैं कि राजनीति छोड़िए। जिस जनता ने हम सब को बनाया है, उसका साथ दिया जाए।अब समय है कि हम सब लोग और आप भी जनता का साथ दें।
इस संकट के समय में एक-एक भारतवासी साथ खड़ा होना है जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद है, जो सबसे ज्यादा तड़प रहे हैं, जो सबसे ज्यादा दुखी हैं।
महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बहुत सारे कार्यकर्ता भी मुझे फेसबुक पर देख रहे होंगे। मैं आपको दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं। हमारे अध्यक्ष गिरफ्तार हुए हैं लेकिन हिम्मत नहीं हारे। मुझे पता है कि वह वहां भी लड़ रहे होंगे आप सब उनके साथ खड़े हुए हैं आपने बार-बार आवाज उठाई है। हम लड़ रहे हैं, लड़ते रहेंगे। यह हमारा कर्तव्य है कि हम सबके लिए आवाज़ उठाएं और न्याय मांगे। मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं पिछले डेढ़ महीनों में आपने अपने साधनों से आज तक 90 लाख लोगों तक मदद की और कर रहे हैं।
- « Previous Page
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- …
- 12
- Next Page »