लखनऊ । कोविड 19 में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टरों को ध्यान देते हुए UP के मुख्यमंत्री जी ने कोविड हाॅस्पिटल्स में प्रोटोकाॅल का पालन करने और संक्रमण से सुरक्षा के उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं।
कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पी.पी.ई. किट्स और एन-95 मास्क की उपलब्धता हो। मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिया है कि कोविड अस्पतालों में आयुष के चिकित्सकों और पैरामेडिक्स का भी प्रशिक्षण करवाया जाए: ACS, गृह व सूचना श्री AwasthiAwanishK जी के द्वारा ट्वीट कर जानकारी दिया गया
कानपुर समेत प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 3 मई 2020 तक बंद रहेंगे
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समित की दूरभाष बैठक में बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश से कानपुर समेत प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 3 मई 2020 तक बंद रहेंगे । बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि विश्व में फैल रही करोना महामारी को देशभर में फैलने से रोकने हेतु भारत सरकार द्वारा एक माह पूर्व देशव्यापी लाक डाउन किया गया था । लाक डाउन के बीच उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश से प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 27 अप्रैल 20 तक के लिए बंद किए गए थे कि कल 24 अप्रैल 2020 को प्रदेश सरकार के पत्र 19 अप्रैल 20 जिसके द्वारा प्रदेश सरकार के अनुरोध कि प्रदेश के जिला न्यायालयों को 3 मई 2020 के उपरांत खोला जाना श्रेयस्कर होगा पर विचार करते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा कानपुर समेत प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों को 3 मई 2020 तक बंद रखे जाने का आदेश किया गया है । एस0 के0 सचान ने बताया कि उच्च न्यायालय केआदेश के अनुपालन में 3 मई 2020तक प्रदेश के सभी जिला न्यायालय बंद रहेंगे । उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जनहित में लिए गए इस आदेश की हम सराहना करते हैं । प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन,बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन,अश्वनी आनंद, के जी त्रिपाठी,मनीष द्विवेदी, सिंह,शिवम अरोड़ा,प्रदीप गुप्ता,रजनेश शर्मा,सुधीर बाजपेई,शिखर चंद्रा,मोहित शुक्ला,अंकुर गोयल,उदयभान,मो0 कादिर खा,दिनेश समुद्रे, गौरव पांडे,अतुल चड्ढा,फिरोज आलम,शाहिद जमाल,के के यादव आदि रहे ।
27 अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी जिला न्यायालय
कानपुर । 27अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी जिला न्यायालय अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष समित की जरिए फोन हुई मीटिंग में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 19 अप्रैल 2020 के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 27 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे ।इस मौके पर बोलते हुए संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी करोना से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा करीब एक माह से किए गए देशव्यापी लाक डाउन के मध्य उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 18 अप्रैल 20 के द्वारा सोमवार 20 अप्रैल से सभी जिला न्यायालयों को संबंधित जिलाधिकारी से रिपोर्ट लेने के बाद खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
आज 19 अप्रैल 2020 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने पुनः आदेश जारी कर सभी जिला न्यायालयों को 27 अप्रैल 2020 तक बंद रखने का आदेश किया है आदेश के अनुपालन में प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 27 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे।उच्च न्यायालय इलाहाबाद के इस कदम की हम सराहना करते हैं।प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई, एस के सचान,बसंत लाल गुप्ता,आशीष शर्मा,शिवम अरोड़ा,प्रदीप गुप्ता,अशोक शर्मा,शिखर चंद्रा ,मोहित शुक्ला,उदयभान,मो०कादिर खा,दिनेश समुद्रे,के के यादव आदि रहे।
प्रियंका गांधी की पहल पर यूपी कांग्रेस ने शुरू की सांझी रसोई
आशीष अवस्थी
लखनऊ/प्रियंका गांधी की पहल पर कोरोना लाकडाउन के दौरान गरीबों तक खाना पहुंचाने के लिए यूपी कांग्रेस के दफ्तर में सांझा चूल्हे की शुरुआत की गई है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने मुख्यालय से साझी रसोई घर की शुरुआत किया है। गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में भी कांग्रेस कार्यकर्ता और जिला कमेटियां साझी रसोईघर संचालित कर रहीं हैं।
कोरोना महामारी में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के देख रेख में पूरे प्रदेश में राहत का काम कार्यकर्ता चला रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना महामारी में आम लोगों की सेवा कर रहे हैं। जगह जगह प्रशासन की मदद से लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। कई जिलों में साझी रसोई घर चलाया जा रहा है। आज से लखनऊ प्रदेश कार्यालय में भी एक रसोईघर संचालित किया जा रहा है ताकि कोई भूखा न सोए। आज इस विपदा की घड़ी में हम सबको एक दूसरे के साथ खड़े होने की जरूरत है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश और प्रदेश एक विपत्ति से गुजर रहा है। वक्त की जरूरत है कि हम सब एकजूट होकर इसका सामना करें। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम हर जरूरत मंद की मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी हमेशा कहा करते थे कि मानव सेवा ही राजनीति है, आज जरूरत है कि सभी पार्टियां,सामाजिक संगठन और आम लोग इस बात पर अमल करें।
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस लखनऊ जोन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की बैठक
कानपुर । कोरोना वायरस के कारण देश में संपूर्ण लॉक डाउन है जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से ज़िंदगी रुकी हुई है ।गरीब,दिहाड़ी मजदूर,रिक्शा चालक,ठेलिया खोमचे वालो को खाने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । पार्टी के नेता एव कार्यकर्ता हर तरह से ज़रूरत मन्दों की मदद कर रहे हैं लॉक डाउन और सोशल डिस्टिंग का पालन करते हुए आज उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस लखनऊ जोन की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की गई । जिसमें प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी,मोहम्मद शाहिद,मितेंद्र दर्शन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह दीपांकर,प्रदेश उपाध्यक्ष मो0तौहीद सिद्दीकी व प्रदेश पदाधिकारी-गण एवं लखनऊ जोन के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे । मीटिंग में तय हुआ कि सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी जरूरत मन्द लोगो को पहले से ज्यादा राशन व खाना अपने स्तर से मुहिया कराए एव कोई ज़रूरत मन्द मायूस न हो सब की मदद करी जाए वीडियो कांफ्रेंसिंग में सम्मलित हुए सभी पदाधिकारियों ने आस्वासन दिया कि प्रदेश में कोई भूखा नही रहेगा ।
उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर कानपुर सेंट्रल रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चों को मिठाई एवं गुब्बारे बांटकर उत्सव मनाया गया
शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर 18मार्च आज आदित्य योगी नाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने के अवसर पर आज रेलवे प्लेटफार्म पाठशाला के बच्चों को मिठाई एवं गुब्बारे बांटकर उत्सव बनाया गया कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी एवं रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आसपास की मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब असहाय बच्चे जो की रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला में अंशकालिक अध्ययन भी करते हैं के बीच मनाया गया तथा उन्हें बताया गया कि जरूरत पड़ने पर उनको किसी भी प्रकार की सहायता के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के सतीश चंद्र गुप्ता द्वारा बच्चों के बीच लड्डू एवं गुब्बारे वितरण करके किया गया !
रेलवे चाइल्डलाइन 1098 के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि संस्था परिवार विगत 40वर्षों से बच्चों के लिए कार्य कर रही है एवं संस्था का प्रयास रहता है कि वह अधिक से अधिक गरीब एवं असहाय बच्चों तक अपनी पहुंच बनाएं एवं उनकी मदद कर सकें ।
रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान ने जन सामान्य की अपील की कि वे यदि किसी असहाय बच्चे को देखते हैं यह मदद की जरूरत है तो वह चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर अवगत करा सकते हैं संस्था व चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, रेलवे चिल्ड्रन के निदेशक कमल कांत तिवारी, रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक गौरव सचान ,मंजू लता दुबे,सुषमा शुक्ला दिनेश सिंह ,उमाशंकर ,प्रदीप अनीता तिवारी ,संगीता सचान ,रीता सचान ,नारायण दत्त ,अनामिका मिश्रा सिटी चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे।
हयात ज़फ़र पहुचे बिंदकी, रानू तिवारी गिरफ्तार
पैगम्बरे इस्लाम व मक्का शरीफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बिन्दकी का रानू तिवारी गिरफ्तार
तौहीन ए रिसालत बर्दाश्त नही – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी आज टीम के साथ बिन्दकी पहुंचे कोतवाली बिन्दकी मे कोतवाल नंदलाल सिंह को तहरीर देकर पैगम्बरे इस्लाम हुज़ूर नबी करीम सल्लललाहो अलैहे वसल्लम व अरब मुल्क के पवित्र स्थल मक्का शरीफ के विषय में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रानू तिवारी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया व उसको गिरफ्तार कर जेल भिजवाया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम की शान मे रानू तिवारी ने तौहीन की है पूरी दुनिया मे अरबो की तादाद मे पैगम्बरे इस्लाम के मानने वाले हैं बिन्दकी परिक्षेत्र मे रहने वाले शरारती एवं सामाजिक तत्व खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बताने वाला रानू तिवारी द्वारा अपनी फेसबुक टाईम पर एक पोस्ट डाला है जिसमे उसने पैगम्बरे इस्लाम की शान के खिलाफ लिखा है इस तरह की तौहीनी जुम्ले से करोड़ो मुसलमानो मे आक्रोश व्याप्त है मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगम्बरे इस्लाम व पवित्र स्थल मक्का शरीफ की शान मे की गई तौहीन को कतई बर्दाश्त नही करेगा। तहरीर देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मेराज अन्सारी, जावेद मोहम्मद खान,अरसलान जाफरी,मोहम्मद ईशान, आसिफ खान, शहनावाज अन्सारी, जमीर खान, वली अंसारी फ़ैज़ कुरैशी इमरान मंसूरी शोएब राइन तनवीर खान आदि लोग मौजूद थे।
सरकार और विपक्ष में शुरू हुआ पोस्टरवार
आशीष अवस्थी…..
लखनऊ/सपा से एक कदम आगे जाते हुए कांग्रेस ने सीधे मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री को ही दंगाई कहकर घेरना शुरू कर दिया है, कल योगी सरकार द्वारा अध्यादेश लाने पर कांग्रेस ने पूरे शहर में पोस्टर लगाकर इनसे भी वसूली की माँग की। कांग्रेस ने सरकार को उसके घर में घेरते हुए ही भाजपा दफ्तर पर पोस्टर लगाते हुए सरकार को चैलेंज किया,वहीं तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी अंबेडकर प्रतिमा,नगर निगम,दारूल शफा ,लखनऊ विश्वविद्यालय सहित दर्जन भर जगहों में योगी सरकार द्वारा लगाये गये पोस्टर्स के समांतर पोस्टर्स लगाये। यह पोस्टर्स कांग्रेस के युवा नेता सुधान्शु बाजपेयी द्वारा जारी किये गये हैं।
सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश संविधान प्रदत्त निजता के अधिकार को चुनौती है, इसके लिए पुनः सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ याचिका डाली जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री कैबिनेट में जो अध्यादेश लेकर आये हैं ,वह सीधे जनादेश का दुरुपयोग है, संविधान में विधायिका को जो विशेषाधिकार दुर्लभतम परिस्थितियों के लिए दिया गया है,योगी सरकार उसका उपयोग निजी अहंकार को तुष्ट करने के लिए कर रही हैं,जो लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए बेहद खतरनाक है। लेकिन जो संविधान मुख्यमंत्री को अध्यादेश लाने का अधिकार देता है,उसी के आर्टिकल 14 के तहत मुख्यमंत्री ,उप मुख्यमंत्री सहित भाजपा के विभिन्न नेताओं पर भी विभिन्न मामलों में दंगों के मुकदमें दर्ज हैं,तब स्वाभाविक ही इनसे भी इसी अध्यादेश के तहत वसूली होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री समेत पूरी भाजपा को संविधान और न्यायपालिका में भरोसा नहीं हैं,इसीलिए वह बार बार न्यायपालिका का अपमान और संविधान का मखौल उड़ाते हैं।
कोरोना:स्कूल,कॉलेज 22 मार्च तक बंद कानपुर पुलिस ने किया जागरूक
लखनऊ से बड़ी खबर CM योगी की मीटिंग में हुआ फैसला कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया वहीं इस को लेकर लिया गया फैसला बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा तक के सभी स्कूल- कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज । परीक्षाएं चल रही हैं तो परीक्षाएं नही होंगी रद्द..
परीक्षा शुरू नहीं हुई है तो आगे टाल देंगे..
लखनऊ में मुख्यमंत्री की मीटिंग के बाद कानपुर में कोरोना वायरस का लेकर पुलिस भी दिखी जागरूक।
जुमे की नवाज में आये नमाजियो और आम लोगो को पुलिस ने किया जागरूक।
बाबूपुरवा क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में चलाया गया कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान । लोगो से मास्क पहनने के लिए किया प्रेरित साफ सफाई और सेनेटाइजर का स्तेमाल करने के लिए लोगो से की अपील
कोरोना वायरस के प्रति जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने भी चलाया अभियान।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में जुमे की नमाज के वक्त चलाया गया अभियान।
स्वस्थ्य रहने का शाकाहार एवं सदाचार ही एकमात्र सहारा-बाबा उमाकान्त जी
मनीष गुप्ता
विश्व विख्यात परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 20 व 21 फरवरी 2020 को अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में आयोजित महायोग शिव दर्शन शिवरात्रि सतसंग कार्यक्रम में विश्व के लोगों से अपील की है कि कोरोना जैसी बीमारियों से बचने एवं लोगों को बचाने के लिये आप सभी लोग शाकाहारी, सदाचारी एवं नशामुक्त हो जायें। क्योंकि चाइना जैसा शक्तिशाली व आत्मनिर्भर देश का वुहान शहर कोरोना वायरस की चपेट में है, लोग घरों में बन्द हैं, एक-दूसरे की मदद नहीं कर पा रहे हैं और न ही उनकी कोई मदद कर पा रहा है। यदि लोगों ने मांसाहार, जीवहत्या, मानवहत्या करना बंद नहीं किया तो ये बीमारी तो कुछ नहीं है आगे ऐसी बीमारियां आ रही हैं कि लोग जान बचाते फिरेंगे।
बाबा जी ने लोगों को खराब समय से बचाने के लिए समय रहते भविश्यवाणियां करते रहते हैं कुछ महीने पहले ही उन्होंने कहा था कि आने वाली बीमारियां मान्साहार करने वालों को ही होंगी। इस समय पूरा विश्व इस बात को स्वीकार कर रहा है।
शाकाहारी,नशामुक्त लोगो के ही सहयोग एंव सेवा से हो राम मन्दिर का निर्माण
इसी के साथ बाबा जी ने बुद्धिजीवियो के बीच अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मन्दिर निर्माण मे तन -मन -धन की सेवा शाकाहारी, नशामुक्त एंव सदाचारी लोगो की ही लगे ताकि भगवान राम के आदर्श पर लोग चल सके और उनकी शक्ति का अनुभव कर सकें ।
नेक दिल,खुदा परस्त,हक और हलाल की कमाई करने वालो के सहयोग से हो मस्जिद का निर्माण
उन्होंने मस्जिद निर्माण को लेकर भी यही बात कही कि इसके निर्माण मे भी नेक दिल,खुदा परस्त, हक और हलाल की कमाई करने वाले शाकाहारी एंव नशामुक्त लोगो के तन, मन, धन के सहयोग से ही बने ताकि वहां पर की गई इबादत कुबूल हो सके और खुदा रहम दिल होकर रुहानी, जिस्मानी, दुनयाबी और सभी तरह की बरकत का खजाना खोल दें । इस पर बुद्धिजीवियो मे से एक ने पूंछा कि यह क्या संभव है? तो बाबा जी ने कहा कि यदि इनको लोग न मिल पावें तो मैं यह कार्य करा सकता हूँ ।
औषधीय खेती को बढ़ावा दें किसान
बाबा जी ने कहा कि किसान जड़ी बूटी दवाइयों की खेती को बढ़ावा दें जैसे कि आंवला, हर्र, बहेड़ा, सोंठ, काली मिर्च, पिपरी, लहसुन, नीबू, अजवाइन, मेथी, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, नागरमोथा, एलोवेरा आदि के साथ ही अपने घरो मे, गमलो मे तुलसी, नीम को लगायें क्योंकि आने वाली भयंकर बीमारियो मे इनकी भारी मात्रा में लोगो को जरूरत पड़ेगी । इसी के साथ ही सभी लोग अपने तौर तरीके से ही सही लेकिन सुबह शाम पूजा इबादत जरुर करें और अपने बीबी बच्चो को भी करायें ।
देशवासियों धरना, तोड़ फोड़ , आन्दोलन से बचो, देशभक्त बनो
बाबा जी ने जनता व विशेष तौर पर नौजवानों से अपील की है कि देश की सम्पत्ति आपकी अपनी है । किसी के बहकावे मे आकर स्वंय एंव दूसरो की जान माल का नुकसान मत करो । हिंसा, हत्या, आत्महत्या किसी भी समस्या का समस्या का समाधान नही है । देश भक्त बनो सभी से प्रेम करो और किसी के भी धर्म,मजहब, गुरु,पीर, पैगम्बर की निन्दा मत करो । नही तो नशा विनाश का कारण बन जायेगा ।
जयगुरुदेव नाम मानव जाति के लिए है संजीवनी
बाबा जी ने बताया कि जयगुरुदेव नाम किसी इंसान का नही है यह खुदा, गॉड, ईश्वर का वक्त का जगाया हुआ नाम है । सभी लोग जयगुरुदेव नाम की महिमा के बारे मे लोगो को बतायें। सुबह बिस्तर से उठने से पहले, खाना खाने के पहले, यात्रा के समय, सोने से पहले व जब भी समय मिले जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव* ध्वनि करें। यह नाम आने वाली बीमारियो व दुख तकलीफो मे लाभ पहुंचायेगा ।
यह बाते भिन्गा मे स्थित बाबा जयगुरुदेव कार्यालय पर एक सत्संग कार्यक्रम के अन्तर्गत बाबा जी के परम भक्त एंव नेपाल राष्ट्र के अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल गुप्ता जी ने बताया । कार्यक्रम मे राधेश्याम शुक्ला, डा. अशोक कुमार गुप्ता, रामकुमार पाण्डेय,साकेत मिश्रा,भगत राम प्रजापति,ओमप्रकाश त्यागी एंव दिलीप कुमार तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या मे भक्त मौजूद थे
- « Previous Page
- 1
- …
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- …
- 12
- Next Page »