*A.I.M.I.M. की नई विंग हेल्पिंग हैंड्स क़ा गठन*
◆ कानपुर महिला नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकीे की देख रेख मे नई विंग का हुआ गठन
कानपुर । आज शहर में रिया सिद्दीकी कानपुर महिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हेल्पिंग हैंड्स नई विंग का गठन किया प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री हाजी रबिउल्लाह के हाथों टीम को मनोनयन पत्र देकर पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया । जिसमें अशरफ को हेल्पिंग हैंड्स का सचिव, मोहसिन (उपाध्यक्ष) व सालीम (कोषाध्यक्ष), हाफिज इरफान (वार्ड 89) का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Leave a Reply