● फुटपाथ पर बैठे गरीबों क़ो खाने पीने के पैकेट भी किये वितरण
शावेज़ आलम
कानपुर । आज एआईएमआईएम कानपुर नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने क़ोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क व सेनिटाइजर राहगीरों ग़रीब मजदूरों को वितरण किया साथ में ही रिया सिद्दीकी ने खाने व पानी के पैकेट भी वितरण किया बराबर कर रही हैं ।
राहगीरों मजदूरों ने रिया सिद्दीकी को दुआ दी । रिया सिद्दीकी ने कहा कि लाकडाउन में तो एहतियात ज़रूरी थी लेकिन अनलाक मे भी केस बढ़ रहे हैं इसलिए एहतियात बहुत जरूरी है । और साथ ही यह भी ध्यान रखें लाकडाउन में ही नहीं अनलाक में भी लोग भूखे हैं इसलिए हम सबको खिदमत जारी रखना चाहिए ताकि कोई भूखा न सोए ।
Leave a Reply