कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही शहर की कई जगहों पर कार्यक्रम होने लगे इसी कड़ी में गरीबों को ठड से बचने के लिये कंबल वितरण किया गया । हुज़ूर ने गरीब मज़लूमों की मदद करने का संदेश दिया व ईद मिलादुन्नबी के दिन कानपुर नगर के साहिबे हैसियतों से सिर्फ एक यतीम की पूरी तरह से ज़िम्मेदारी निभाने की गुज़ारिश की । अंजुमन नूरे मोहम्मदी कमेटी बेगमगंज नाज़िर बाग पर कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सपा आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कमेटी के लोगों के साथ मिलकर कंबल वितरण किया। विधायक ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) ने गरीबों की मदद भूखों को खाना, तन पर कपड़ा इंसानियत नेक काम करना एक दूसरे के प्रति ह्रदय में प्रेम आपस में भाई चारा बनाए रखना यही संदेश दिया हम सबको नूर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की बातों पर पर चलना चाहिए ।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शादाब,मोहम्मद नाजिम खान मीडिया प्रभारी, शहजादे, शोएब, साकिब, दानिश खान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply