कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, विधायक अमिताभ बाजपेई मर्चेंट चैंबर हाल चौराहा सिविल लाइंस से जुलूस पैदल चलकर ग्रीन पार्क चौराहे पर शांतिपूर्ण किए जा रहे प्रदर्शन में पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले गई । इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता किसान विरोधी विधेयक वापस लो,किसानों को गन्ना गेहूं धान का समर्थन मूल दिया जाए,समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए जाने की समाजवादी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है । अमिताभ बाजपेई ने कहा कि भाजपा सरकार की कृषि विरोधी नीतियों के कारण आज देश का अन्नदाता किसान बदहाल और बर्बाद हो रहा है जब तक देश का किसान खुशहाल और संपन्न नहीं होगा तब तक देश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकता किसानों द्वारा उगाए गई फसलों से देश की जनता का पेट भरता है जब किसान खेतों में फसल नहीं बोएगा तो देश की जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगी । आज केंद्र की भाजपा सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इशारे पर देश के किसानों की फसल ओने पौने दामों में खरीद कर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मालामाल कर रही है आज देश में पूंजीवादी व्यवस्था लागू है किसानों जनता की आवाज को सरकार दबाने का कार्य कर रही है किसानों व जनता द्वारा अपनी आवाज उठाने व अपना अधिकार मांगने पर लाठी गोली मिल रही है जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी ।
प्रदर्शन में विधायक अमिताभ बाजपेई,हाजी इरफान सोलंकी समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरविंद गिरी,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,सुभाष द्विवेदी,अजय यादव अज्जू पार्षद मनोज यादव,वरुण मिश्रा,श्रेष्ठ गुप्ता,प्रदीप तिवारी,बबलू मल्होत्रा,अब्दुल मोइन खान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply