कानपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी । उसी तर्ज पर अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन व राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के पदाधिकारियों ने आजाद प्रतिमा गोल चौराहे पर धरना देकर भ्रष्टाचारी,अपराधी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कर दी है । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति दिलीप सिंह बागी एवं विजय सिंह परिहार ने कहा आज हमें फिर से एक और आजादी की जरूरत है । जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से भारत को आजाद कराया है हम लोग भी अपराधी, भ्रष्टाचारियों से देश को आजाद कराएंगे । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा आज देश फिर से चंद पूंजीपतियों का गुलाम बन गया है यह चिंता का विषय है । उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पूर्व की सरकारों ने जो देश को बनाया था आज मोदी सरकार उन सभी सरकारी संस्थानों को बेच रही है । अगर सभी सरकारी संस्थान जब निजी हाथों में चले जाएंगे तो उस विभाग का मंत्री क्यूँ है । उन्होंने कहा क्या मंत्री जनता के पैसों पर ऐश करने के लिए होगा । उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने का काम बंद नहीं करेगी तो जैसे अंग्रेजों को देश से भगाया गया है,वैसे ही इस सरकार को भी देश से बाहर खदेड़ देंगे । धरने में प्रमुख रूप से शाकिर अली उस्मानी,के0सी0शर्मा,नागेंद्र मोहन, बी0डी0,कृष्ण वर्मा,चंद्र विपुल गुप्ता,पदम कांत,अनिल शुक्ला,उमा मिश्रा,नरेश शर्मा, रूपलाल,सीमा खान, जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply