कानपुर । अग्रसेन जयंती पर सभी स्कूल,कॉलेज,सरकारी कार्यालय बंद हों व पूर्ण अवकाश हो इस मांग का मुख्यमंन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश वैश्य महासंगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा । वैश्य महासंगठन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी व उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता ने कानपुर व उन्नाव के वैश्य व व्यापारी समाज के लोगों के साथ ज्ञापन सौंपते हुए पुरजोरी से अग्रसेन जयंती
पूर्ण अवकाश की मांग उठाई । ज्ञापन में कहा गया की महाराजा अग्रसेन देश के हिन्दू,वैश्य व व्यापारी समाज के लिए भगवान तुल्य माने जाते हैं । महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक समाजवाद के प्रर्वतक, युग पुरुष, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी एवं समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे।महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है । अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक परिवार उसे एक तत्कालीन प्रचलन का सिक्का व एक ईंट देगा,जिससे आसानी से नवागन्तुक परिवार स्वयं के लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध कर सके।हरियाणा स्थित अग्रोहा स्थान वैश्य,व्यापारी, अग्रहरि और अग्रवाल समाज के लिए तीर्थ के समान है। यहां महाराज अग्रसेन और मां लक्ष्मी देवी का भव्य मंदिर है । धार्मिक मान्यतानुसार मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम की चौंतीसवीं पीढ़ी में सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल के महाराजा वल्लभ सेन के घर में द्वापर के अन्तिमकाल और कलियुग के प्रारम्भ में अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन का जन्म हुआ,जिसे दुनिया भर में अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है।ज्ञापन में मांग की गई की इस वर्ष 2020 में उनका जन्मदिन 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इसलिए सरकार इस वर्ष अग्रसेन जयंती पर पूर्ण अवकाश की घोषणा करे।।यह वैश्य व व्यापारी समाज की भावनाओं से जुड़ा मामला है । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, शुभ गुप्ता,अंकुर गुप्ता,अरविंद गुप्ता आदि थे ।
Leave a Reply