कानपुर । शहर में बीते 31 दिसंबर की रात से लापता आशू यादव का शव उस ही कि गाड़ी में 2 जनवरी को मिला था । रेल बाजार ,बर्रा की सयुक्त टीम एव सर्विलांस की टीम ने सफलता पाई । जिस का खुलासा करते हुए एस.पी. पूर्वी राजकुमार अग्रवाल,दक्षिण दीपक भूकर पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता में घटना का खुल्लासा करते हुए बताया कि 31 दिसम्बर की रात को अपनी प्रेमिका दीपिका के फोन आने के बाद घर से निकला था जिस का खुलासा आशू की सीडीआर से हुआ । दीपिका अपराध में सलिप्त महिला है जिस के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है । उस का पति अवनीश शर्मा भी अपराधी है जो कानपुर जेल में बंद है जेल में ही बंद मोती मोहाल निवासी अमित गुप्ता से दोस्ती हो गई है । हाल ही में जेल से छूटे अमित गुप्ता दीपिका से मिला और दोनों ने कपड़े की दुकान खोल कर पति पत्नी की तरह मसवानपुर में रहने लगे । आशू यादव और दीपिका के अवैध सम्बन्ध का पता अमित गुप्ता को चल चुका था । दीपिका भी आशू यादव से पीछा छुड़ाना चाहती थी अमित और दीपिका ने अपने दोस्त किशन और सचिन के साथ मिल कर घटना को अंजाम दे दिया । घटना वाले दिन दीपिका ने आशू को फोन कर के बुलाया फिर इन लोगो ने आशू को खूब शराब पिलाई आशू के नशे में हो जाने पर पहले उस को मारा पीटा फिर लस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी । दीपिका ने ही उस की चैन अगूंठी और मोबाइल लिए थे । दीपिका और अमित गुप्ता अभी फरार है उन के दोनों साथी किशन औऱ सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । डीआईजी/एसएसपी ने अनावरण टीम को 25000₹ पुरस्कार देने की बात कही
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अपनी पीठ तो थपथपा ली लेकिन कई अनसुलझे सवाल छोड़ दिये जो शायद मुख्य आरोपियों कि गिरफ्तारी पर खुलें । पहला सवाल दोनों दोस्तो किशन और सचिन को क्या लालच दे कर घटना के लिए राजी किया गया ?
दूसरा सवाल गाड़ी के पीछे का शीशा कैसे टूटा ? तीसरा सवाल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आशू यादव की गर्दन नीली टाई से कसी हुई थी अनुमान उसी से गला दबाया गया किस की थी ? आशू की सीडीआर में कानपुर देहात का एक सन्दिग्ध नम्बर मिला है वो नम्बर किस का था ? क्योंकि दीपिका का ससुराल भी कानपुर देहात का है ।
दीपिका का पति अवनीश शर्मा और अमित गुप्ता की दोस्ती जेल में हुई ऐसा क्या हुआ कि दीपिका और अमित पति पत्नी की तरह रहने लगे ? कहीं आशू यादव की हत्या जेल से तो नही रची गई ये सवाल समय के गर्भ में है जो शायद निकल पाएं !
Leave a Reply