कानपुर । मतदान हम सभी भारतीयों का लोकतांत्रिक अधिकार है और लोकतंत्र को मजबूत करना हमारा मिल्ली कर्तव्य होने के साथ-साथ ही वक्त की ज़रूरत भी है । इस लोकतांत्रिक देश में हमें वोट देने का अधिकार तभी है जब हमारा नाम मतदाता सूची में हो । इन विचारों को व्यक्त करते हुए जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा साहब कानपुर ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि वोटर लिस्ट में हमारा नाम शामिल कराएं, जिसके लिए निवास और पहचान के प्रमाण के साथ चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित फॉर्म को भरना होता है, जिसके बाद मतदाता सूची में नाम शामिल हो जाता है । मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए समय-समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं । इस बार भी उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है, जो 17 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर तक चलेगा । ऐसे में जिन युवा बालक और बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष हो गयी है या 2020 तक हो जायेगी और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वह तुरंत अपना नाम इसमें शामिल कराएं । जिन लोगों के नामों में त्रुटियां पायी जा रही हैं या उनके पास पहचान पत्र नहीं है या वे खो गए हैं या खराब हो गये है वह भी नया बनवाएं और इसे पूरी तरह से ठीक करवाएं । जिन लोगों के नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज हैं, वह भी थोड़ा सा वक्त निकाल एक बार अपने नाम को अवश्य चेक कर लें । इसके लिए वोटर्स हेल्प वेबसाइट ‘www.ceouttarpradesh.nic.in
पर search your name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके अपने विवरण को देखा जा सकता है । इसके अलावा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन आदि करवाने के लिये इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एक आन लाइन वेब पोर्टल www.voterportal.eci.gov.in बनाया गया है जिसकी मदद से आप आनलाइन फार्म भी डाउनलोड करके भर सकते हैं, इस सुविधा का भी फायदा उठायें। मौलाना ने जमीअत उलमा शहर के सभी ज़िम्मेदारों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह इस सिलसिले में लोगों को जागरूक करके उनका मार्गदर्शन करें ।
Leave a Reply