कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी आईजी कानपुर मण्डल श्री मोहित अग्रवाल से मिले और बढ़ते अपराध के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाने की मांग की । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रदेश और कानपुर मण्डल में अपराध की भयावह स्तिथि नहीं सुधरी तो व्यापारी पलायन को मजबूर हो जाएंगे । ज़रूरत है तत्काल “कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर्स” की ताकि व्यापारियों में सुरक्षा की भावना बने । साथ ही मकनपुर में व्यापारियों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाने की साज़िश के ख़िलाफ भी शिकायत की गई । सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यू गुप्ता ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा क़ी उत्तर प्रदेश की औद्यागिक राजधानी कानपुर व कानपुर मण्डल में बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारियों में आतंक का माहौल है । विगत 3 माह में कानपुर समेत पूरा मण्डल अपराध, अपहरण,हत्या व लूट की घटनाओं से त्राहि त्राहि कर रहा है । बिधनू थाना इलाके के स्वर्ण जयंती विहार में मौरंग व्यापारी के घर पर 5 बदमाशों ने 17 सितम्बर की रात डकैती डाली जिसका खुलासा नहीं हुआ । संजीत यादव हत्याकांड की वजह से तो आम लोगों में भयंकर खौफ है क्योंकि अभी तक लाश भी नहीं मिली । बिकरु हत्याकांड की वजह से यह स्थापित हो गया कि अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं ।कानपुर में फाइनेंस कंपनी के मालिक जयगोपाल पुरी की दिन दहाड़े हत्या हो जाती है । महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी से पुलिस कप्तान द्वारा मांगी गई फिरौती की रकम हो और ना देने पर व्यापारी की हत्या कर दी जाती है । प्रदेश में अपराध की वजह से माहौल सबसे पहले कानपुर में खराब होता है । व्यापारी इस समय नोटबंदी और ग़लत जीएसटी से हताशा की स्तिथि में है,और क़रोना लौकडाउन की मार से आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है तथा इस तरह की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था में लूट,डकैती,अपहरण और हत्या से पूरी तरह असुरक्षित है । बढ़ते अपराध की वजह से आज यूपी में व्यापारी पलायन की सोचने लगे हैं । व्यापारी समाज अपने व परिजनों की सुरक्षा के लिए बेहद भयभीत है । आम व्यापारी व नागरिक अब पुलिस के पास आने से डरने लगे हैं । हालात ये हैं कि अब दुकान खोलने में डर लगता है और बैंक जाने में । मास्क पहनने और दूरी बनाने की वजह से दिक्कत और बढ़ गई है । कानपुर नगर,देहात,कन्नौज,इटावा, औरैया समेत हर जगह अपराध अपना चरम रूप ले चुका है । थाने स्तर पर बर्ताव बेहद खराब होने की शिकायतें आ रही हैं । मकनपुर में फेसबुक पोस्ट के मामले को तूल दिया जा रहा है और दोनों पक्षों के दुकानदारों को भय का माहौल दिखाया जा रहा है । वहां छोटे दुकानदार फर्जी मुकदमे और उत्पीड़न की शिकायत कर रहे हैं । मांग की गई की अपराध रोकने के लिए तत्काल उचित कदम उठाए जाएं । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा हर प्रयास में पुलिस का सहयोग करेगी ।पुलिस व व्यापारियों के बीच सम्वाद कार्यक्रम शुरू हुए थे उनको समय से होते रहना चाहिए । बाज़ारों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए । घुड़सवार पुलिस की गश्त सक्रिय रूप से संचालित करने की ज़रूरत है । व्यापारियों की सुरक्षा के लिए उनको प्राथमिकता पर असलाहा के लाइसेंस मिलने चाहिए । कोबरा,चीता जैसी पुलिस से काॅलौनियों व वीआईपी लेनों में भी गश्त कराई जाए, क्योंकि अपराध,डकैती,चोरी,लूट की घटनायें काॅलौनियों में ज़्यादा होती हैं । यूपी 100 सेवा बेहद लाभदायक रही है इसको और बेहतर बनाया जाए ।
प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,कन्नौज से नाज़िम खान,शुभ गुप्ता,सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया आदि थे ।
Leave a Reply