◆ गणेश जूनियर हाई स्कूल ने लॉकडाउन अवधि की संपूर्ण फीस माफी की घोषणा की
कानपुर । छावनी क्षेत्र स्थित प्राचीन,सुप्रसिद्ध व प्रतिष्ठित विद्यालय गणेश जूनियर हाई स्कूल ने 2 माह की संपूर्ण फीस माफी की घोषणा कर दी एवं अभिभावकों को आश्वासन दिया गया है अग्रिम बैठक सुनिश्चित कर और भी जो उचित कदम होगा उक्त स्कूल का प्रबंध तंत्र अभिभावकों के साथ है प्रबंध तंत्र का स्पष्ट मानना है कि शिक्षा सेवा है ना कि व्यापार जो निजी विद्यालय इस वैश्विक महामारी में फीस मांग रहे हैं ।उसका मैं कतई समर्थन नहीं करता । निजी विद्यालयों को अपने हृदय को विशाल करना चाहिए और सभी निजी विद्यालयों को फीस माफी की घोषणा करना चाहिए । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने स्कूल के प्रधानाचार्य के0 बी0 सिंह को पुष्प गुच्छ व फूल मालाओं से स्वागत किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश मिश्रा निडर,विकास यादव,नीशू यादव,दीपक यादव,ऐश्वर्या वर्मा,विपिन यादव,संजीत यादव,आदित्य सिंह,मनोज साहू,गुड्डू यादव,अनिल साहू,मोहित,महेश तिवारी,आनंद यादव,सुमित यादव,राज,बॉबी पाल लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply