
कानपुर । ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब पत्रकारों के हित के लिए सघर्ष करने वाली संस्था है । पत्रकारों के लिए सघर्ष करने के लिए संघर्षशील पोल खोल न्यूज़ के प्रधान संपादक सै. नूरुल अनवार नदीम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक पाठक को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया ।
आईरा के संस्थापक स्व पुनीत निगम के आकस्मिक निधन के बाद आईरा की इस कठिन घड़ी में दोनो पत्रकार आईरा के साथ खड़े रहे और आईरा को इस कठिन घड़ी से निकाल कर आईरा परिवार में जान फूंकने वाले सै. नूरुल अनवार नदीम और दीपक पाठक का संस्था के प्रति सत्यनिष्ठा, सक्रियता, आत्म सम्पर्णता को देखते हुए आईरा की चैयरपर्सन/सरंक्षक मधु पुनीत निगम और कोर कमेटी ने सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए सै. नूरुल अनवार नदीम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दीपक पाठक को राष्ट्रीय सचिव चुना गया । जैसे ही ये खबर पत्रकार साथियों को मिली तो उन में खुशी की लहर दौड़ गई दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुबारकबाद देना का तांता लग गया । आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में आज दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहना कर सम्मान किया गया । नूरुल नदीम जी पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने की बात कही वहीं जो संस्था से नाराज हो कर अलग हो गए है उन पुनः स्वागत है । दीपक पाठक जी पत्रकारों के लिये 24 घण्टे खड़े रहने की बात कही । मधु पुनीत निगम ने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और उन के उज्जविल भविष्य की कामना की मुबारक बाद देने वालों में. फैसल हयात, Sp विनायक, दिग्विजयसिंह, शकील अहमद, मो0 तनवीर,फैज़ुल अनवर, राजीव गुप्ता, शाह मोहम्मद,शानू खान, शफ़ीक़, दाऊद,आज़म महमूद,गौरव पासवान,मनोज कुमार,अयाज़ सिद्दीकी,अन्नू अंसारी,रविंदर उमराव, सुसील उत्तम, अनवर अशरफ,ज़ैद बिलाल, ज़ीशान, रोबिन गुप्ता,मुख्तार आलम,पवन उमराव,करन ठाकुर,सय्यद इमरान हुसैन ज़ैदी,मो0 दानिश, मो0 सरताज़, प्रशांत झा, संदीप साहू,राम अग्रवाल, मो0 सज़्ज़ाद,ज़ीशान अली,याकूब अली,अफ़ज़ाल हुसैन,मुबीर मलिक, वासिफ खान, दानिश खान, नासिर आज़ाद आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply