कानपुर । देश में बढ़ती वैश्विक महामारी के चलते अभिमन्यु गुप्ता प्रदेश महासचिव,समाजवादी व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष, उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल संस्थापक, वैश्य महासंगठन ने कहा कि आज अनुशासन के साथ मास्क व सैनीटाइजर का लगातार सही प्रयोग व भीड़ से दूरी इस दूसरी लहर से बचने में सबसे कारगर है । इसलिए लगातार स्वयं व परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है की लगातार मास्क पहने रहें, भीड़ न लगने दें और कुछ कुछ देर में हाथ धोते रहें या सैन्टाइज़ करें । मैं पूर्ण लॉकडाउन का विरोध करता हूँ क्योंकि यह भयावह स्तिथि अभी कई दिन रहेगी । पूर्ण लॉकडाउन इसका समाधान कभी नहीं हो सकता । ज़रूरत है मास्क, सैनीटाइजर और दो ग़ज़ दूरी के अनुशासन को सख्ती से पालन करवाने की । प्रशासन को 24 घंटे सख्ती से मास्क,दो ग़ज़ दूरी,सैनीटाइजर व भीड़ न लगने देने पर मेहनत करनी होगी । हर बाजार में ड्रोन,सीसीटीवी लगवाकर पुलिस कर्मी तैनात करके बिना उत्पीड़न के अनुशासन स्थापित करना चाहिए । लॉकडाउन से व्यापारी को बहुत नुकसान हुआ है और नुकसान अब नहीं झेल पाएगा । साथ ही हर निर्वाचित जनप्रतिनिधि को इस वक़्त सड़क पर जनता की मदद के लिए मौजूद रहना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए की इलाज के अभाव में किसी की मृत्यु न हो । कहीं कोई सांसद या विधायक जनता के बीच नहीं दिख रहा । आज जनता कह रही है की यदि आज अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री होते तो स्तिथि इतनी भयावह न होती । कोरोना के खिलाफ़ जंग हमसब को खुद हिम्मत,साहस व अनुशासन के साथ लड़ना होगा । समाजवादी पार्टी सदैव जनता की मदद के लिए हाज़िर रहेगी ।
Leave a Reply