कानपुर । उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर व मुस्लिम वेलफेयर एण्ड एजूकेशनल संस्था के सचिव इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में लाकडाउन-आनलाक में स्कूल/विद्यालय बंद होने के कारण छात्र/छात्राओं की आगे की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है उसकों देखते हुए आनलाइन शिक्षा की प्रक्रिया कई राज्यों में चल रही है जिसमें देश के 50 फीसदी छात्र/छात्रा को आनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके पास स्मार्ट मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सुविधाएं न होने के कारण आनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे है। एमडीएम योजना जो लगभग चार माह से बंद है उसके बजट का इस्तेमाल ऐसे गरीब बच्चों को आनलाइन सुविधा देने के लिए स्मार्ट मोबाईल, लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सुविधा निशुल्क देकर ही फिर आनलाइन शिक्षा की शुरुआत होनी चाहिए। इखलाक अहमद डेविड ने आगे कहा कि एमडीएम व ऐसी जो भी योजनाएं जो लाकडाउन व आनलाक में बंद है उसके बजट का इस्तेमाल आनलाइन शिक्षा में गरीब छात्र/छात्रा को देने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की व उसी से सम्बंधित पत्र भी ईमेल-ट्विटर के माध्यम से भेजा।
Leave a Reply