कानपुर । उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति किस कदर बिगड़ चुकी है,आज इसी सम्बन्ध में अपनी गंभीर चिंता को हम इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से आपके समक्ष रख रहे हैं, आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अरविन्द कटियार ने बताया कि आज प्रदेश ही नहीं,देशभर के समाचार पत्र उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था की असलियत और उनके शासन की निरंकुश पुलिस के कारनामों से भरे पड़े हैं,इस महान प्रदेश को अब अपराध प्रदेश के नाम से बुलाया जा रहा है । NCRB के डाटा के मुताबिक दलितों के प्रति, महिलाओं के प्रति अपराध में यूपी पहले स्थान पर आता है । ये शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री, देश के पूर्व गृहमंत्री और आज के रक्षा मंत्री के उत्तरप्रदेश से चुन कर जाने के बावजूद यह प्रदेश हिंसा और अपराध की आग में झुलस रहा है और जनता भय और असुरक्षा के साये में जीवन बिता रही है यहाँ के बेखौफ अपराधियों से न तो आम जन सुरक्षित हैं,न पत्रकार,न पुलिस वाले स्वयं,साफ़ दिखाई दे रहा है कि या तो योगी जी से यह प्रदेश संभल नहीं रहा है या उनकी इन गंभीर हालात के प्रति कोई संवेदना नहीं है अभी रायबरेली के लालगंज में एक रिक्शा चालक युवक मोहित को पुलिस उठा कर थाने ले जाती है, जहाँ उसको जानवरों की पीटा गया, यातनाएं दी गयीं जिससे उसकी मौत हो गयी इस युवक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका था, इस बर्बर कांड ने प्रदेश को हिला कर रख दिया है इसको हलके में नहीं लिया जा सकता इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती है कि इस कांड में शामिल सम्बंधित थाने के सभी पुलिस वालों पर दलित की हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये, और उन्हें फ़ौरन गिरफ्तार किया जाये । पुलिस अधीक्षक रायबरेली को निलंबित किया जाये मोहित की माँ और परिवार के सहारे के लिए तत्काल पचास लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये, आगरा,हरदोई,आजमगढ़ का सत्यमेव जयते काण्ड,सहित प्रदेश भर के तमाम हालिया और पूर्व के लंबित दलित उत्पीडन के मामलों की उच्चस्तरीय जाँच की जाएँ । इन जांचों की प्रगति से जनता को अवगत कराया जाये, और ऐसे सभी मामलों का निपटारा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाये, एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते, आम आदमी पार्टी आपसे ये अपेक्षा करती है कि आपके स्तर से इन बिन्दुओं पर पूरी संवेदनशीलता से कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार तक पर दबाव बनाया जायेगा और प्रदेश की जनता को राहत मिले ऐसे त्वरित कदम उठाये जायेंगे । इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से बलवन्त सचान,भारत राजयोगी,मनीष बाबा, ओमप्रकाश सैनी,संजय झा,राजेश गौण,राजीव कटियार आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply