
कानपुर । आर्य नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जयसवाल को मिला वैश्य समाज का समर्थ वैश्य समाज के व्यापारियों ने कांग्रेस के प्रमोद जयसवाल को खुल कर समर्थन दिया ।
जिस कारण विभिन्न क्षेत्रों में बनियां वोट प्रमोद जायसवाल को जाता दिखाई दे रहा है । जनरलगंज, हटिया, घुमनी बाजार, कलैक्टर गंज, चौक, चावल मंडी, नयागंज, दवा मार्केट, लालबंगला, खोया बाजार, शिवाल चूड़ी बाजार किराना बाजार, मिश्री बाजार, किताब मार्केट, नया गंज, चौक सर्राफ, आर्यनगर विधानसभा के क्षेत्रों मे प्रमोद जयसवाल का बोल बाला दिखाई दे रहा है सूत्रों की माने तो आम जनता ने भी प्रमोद जयसवाल को अपना पूरा समर्थन झोंक दिया है ।
आर्य नगर विधानसभा की जनता ने अपना विधायक, आर्य नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जसवाल को मान लिया है । वो प्रमोद को चुनाव जीता कर आर्य नगर विधानसभा विधायक के रूप मे देखना चाहती है । जनसंपर्क के दौरान सर्राफा बाजार के व्यापारी बनिया बंधुओं ने आर्य नगर विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद जयसवाल का सर्राफा बाजार मे महिलाओ ने घरों से फूल डाल कर स्वागत किया। वहीँ बनिया व्यापारियों ने माला पहनाकर प्रमोद जयसवाल का स्वागत किया। बनिया बन्धु व्यापारियों ने प्रमोद जयसवाल को पूरा आश्वासन दिया और कहा कि खुलकर हम आप का समर्थन करते हैं। सैकड़ों की भीड़ में सर्राफा बाजार के व्यापारियों ने एक बड़ा जनसंपर्क प्रमोद जयसवाल के साथ किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तमाम सर्राफा बाजार के बनिया बन्धु व्यापारी वर्ग मौजूद रहा।
Leave a Reply