
कानपुर । आज दिनांक 22/02/2023 द गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया के तत्वाधान में रख कर बुधवार का पर्व मनाया गया जिसका आयोजन शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक 173 राधापुरम गूबा गार्डन कल्याणपुर चर्च में आयोजित किया गया । जिसमें लोगों ने उपस्थिति होकर एक दूसरे के इसाईयों के पारंपरिक 40 दिन के उपवास का आरंभ किया गया ।

प्रभु यीशु मसीह के द्वारा दी गई शिक्षा की जो अपने आप को छोटा करेगा वही बड़ा किया जाएगा तथा हम अपने पड़ोसी से अपने सामान प्रेम करना चाहिए आदि शिक्षा को याद किया और अपने पापों की क्षमा मांगी जिसमें विशेष रूप से बिशप पंकज राज मलिक ने इस अवसर पर प्रवचन सुनाया और प्रार्थना करें और सब ने जलपान के द्वारा अपना व्रत तोड़ा इस अवसर पर मुख्य रूप से बहन अनुपमा मलिक, पादरी आदित्य मसीह, पादरी अनुराज मलिक, पादरी सागर मसीह, पादरी मनोज कुमार, पादरी नीतीश रॉय,पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव, पादरी अभिमन्यु जेम्स, सौरभ रिक्की, अमन मसीह, आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply