45वर्षो सें लगातार घंटा घऱ चौराहे पर बनने वाला आलीशान गेट इस बार नहीं बना
कोरोना जैसी भयानक महामारी के चलते इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी ने लिया फ़ैसला
शावेज़ आलम
कानपुर । इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के तत्वाधान मे हर वर्ष हज़रत मोहम्मद साहब (सल्लo)का जन्मदिन जश्ने चिराग़ा (रोशनी)के रूप मे मनाया जाता हैं पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मुबारक मौके पर पूरे कानपुर शहर के साथ घंटाघऱ चौराहे पर क़रीब 45 वर्षो सें आलीशान गेट बनता चला आ रहा हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना जैसी महामारी क़ो देखते हुए सरकार द्वारा covid 19की गाइड लाइन का पालन करते हुए इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी ने गेट न बनवाने का फ़ैसला लिया क्यों के अगर गेट बनता तो उसे देखने लाखों की तादात मे लोग आते जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाता ।
इसी लिए आज पैगम्बर मोहम्मद साहब (सल्लo) के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के पदाधिकारियों ने एक शाम लंगरे -ए-आम कार्यक्रम रखा जिसमें गरीबों और भूके लोगो का पेट भर सके ।
बड़ी तादात मे हर मज़हब के लोग लंगर (भंडारा) खाने इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के मन्च पर आते दिखे सभी ने लंगर (भंडारा) खाने के बाद इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया ।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार(पिंकी यादव ),महामंत्री इश्तियाक अहमद,वरिष्ट उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल ),खजानची मोo असलम,शमशाद खा, गुलफाम अहमद,सय्यद आरिफ़,मोo समीर,मीडिया प्रभारी श्रेष्ठ गुप्ता,शावेज़ आलम,रमेश चन्द (टय्या),मोo इदरीस,उपस्तिथ रहें ।
Leave a Reply