
कानपुर 28 सितम्बर पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के शुभ अवसर पर मरीजों और गरीबों को फल, बिस्कुट, ब्रेड, दूध की बोतल का वितरण किया।
खादिम खानकाहे हुसैनी की टीम उर्सला अस्पताल पहुंची जहां मरीजों उनके साथ तीमारदारों और फुटपाथ पर सोने वालों को फल, बिस्कुट, ब्रेड, दूध की बोतल का वितरण किया। जिससे मरीजों तिमारदारों और फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों के चेहरे पर खुशी आ गयी मरीज़ तीमारदार पूछने लगे की यह किस खुशी में बांट रहे हैं तो खादिमों ने बताया कि रसूले ख़ुदा हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स०अ०व० की विलादत (जन्मदिन) की खुशी में और उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक छोटी सी हमारी पहल है आप लोगों के चेहरे पर खुशी देखकर हम सबको बहुत अच्छा लगा दुआ है कि पैगम्बर ए इस्लाम की विलादत की बरकत से मरीजों को सेहत दे और तीमारदारों को परेशानियों से निजात मिले।
खानकाहे हुसैनी के खादिमों ने कहा कि जहां पूरी दुनियां मे मानवता की सीख देने, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने, मरीजों, गरीबों-मज़लूमों के मददगार रसूलो के सुल्तान पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ (स०अ०व०) की यौम ए विलादत (जन्मदिन) पर मरीजों और तीमारदारों के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य व संदेश को आम किया।
प्रोग्राम में अफ़ज़ाल अहमद, मोहम्मद मुबीन खान, मोहम्मद अनवर खान, अदनान खान, मोहम्मद हसीब, मोहम्मद फैज़ान खान, मोहम्मद मुर्शीद, मोहम्मद ताहिर मोहम्मद हिफज़ान आदि लोग मुख्य रुप से थे।
Leave a Reply