शाह मोहम्मद
कानपुर । ईद मिलादुन्नबी से पूर्व साफ-सफाई, सड़कों की खराब दशा सुधारने, कानपुर नगर को बिजली कटौती से मुक्त रखने के विषय पर मण्डलायुक्त जनाब सुभाष चन्द्र शर्मा साहब से मण्डलायुक्त कार्यालय में मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई मे मिला व उसी मांग से सम्बंधित ज्ञापन भी दिया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप का प्रतिनिधि मंडल मण्डलायुक्त से मिला व अवगत कराया कि *पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०)* की यौम ए विलादत (ईद मिलादुन्नबी) पर पूरे शहर मे जशन ए चिरागां व एशिया का सबसे बड़ा सद्भाव, हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक जुलूस ए मोहम्मदी उठता है जो हमारे शहर के लिए गर्व की बात है। जशन ए चिरागां पर पूरा शहर सजाया जाता है मुस्लिम बाहुल्य इलाकों का हर चौराहा, सड़कें व गलियां दुल्हन की तरह सजती है, कुरानख्वानी, जलसे होते है। जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत परेड, रजवी ग्राउण्ड से होती है जो नई सड़क, पेंचबाग, दादा मिया चौराहा, तलाक महल मोहम्मदी मस्जिद, डा० बेरी का चौराहा, कंघी मोहाल, गुलाब घोसी मस्जिद, मोहम्मद अली पार्क, शफीयाबाद मस्जिद, हलीम कालेज चौराहा, फहीमाबाद मस्जिद, इकबाल लाईब्रेरी, बांसमण्डी चौराहा, लाटूश रोड, मूलगंज चौराहा, मेस्टन रोड, कोतवाली चौराहा, शिवाला, रामनारायन बाज़ार, पटकापुर होता हुआ फूलबाग चौराहा पर नमाज़ के बाद समाप्त होता है।
सूबे के शहर कानपुर मे ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी एशिया का सबसे बड़ा जुलूस माना जाता है जुलूस ने अपने शताब्दी साल भी पूरा कर लिया है इसको वलर्ड रिकार्ड बुक मे शामिल कराने की कोशिश हो रही है जो हमारे मुल्क व खासतौर पर सूबे – शहर के लिए गौरव की बात है। शहर का यह जुलूस पूरी दुनियां में अमनों अमान, मोहब्बत की मिसाल पेश करता है। जुलूस के रुटों व जशन ए चिरागां के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जाये, साफ-सफाई व सड़कों की खराब दशा सुधारने, बिजली के लटकते तारों को ठीक कराने, अतिक्रमण को हटवाने की पहल करें मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों मे साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए। जशन ए चिरागां व जुलूस ए मोहम्मदी के दिन कानपुर नगर को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाए।
प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद मण्डलायुक्त जनाब सुभाष चन्द्र शर्मा साहब ने कहा ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) से पूर्व सभी व्यवस्था दुरुस्त होगी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने मण्डलायुक्त महोदय का शुक्रिया अदा किया।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से *इखलाक अहमद डेविड, अब्बास अंसारी, मोहम्मद इस्लाम खान, सैय्यद अरशद, मोहम्मद इरफान, एजाज़ रशीद, नूर आलम, शफाअत हुसैन, आज़म महमूद, शाह मोहम्मद, मोहम्मद रफीक, अफज़ाल अहमद* थे।
Leave a Reply