
आज दिनांक 09.04.23 को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस ऑफ कानपुर के प्रतिनिधित्व में हर्षोल्लास के साथ विश्व विख्यात ऐतिहासिक ईस्टर डॉन सर्विस का भव्य आयोजन चुन्नीगंज स्थित क्रिश्चियन सिमेट्री ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुआ, जिसमें सम्पूर्ण कानपुर नगर व आसपास के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में मसीह समाज ने शिरकत की व प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान पर्व पर भोर की प्रार्थना सभा में मोमबत्तियां जलाकर आत्मिक भजन गाए और बाइबल के प्रवचन सुनें, यहां पर विश्व विख्यात बाइबल प्रचारक रेव्ह आनंदा स्टीरा द्वारा प्रभु यीशु मसीह के बलिदान व मृतकों में से तीसरे दिन जी उठने का शुभ संदेश दिया कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने बलिदान के द्वारा इस जगत के पापों को हर लिया, ताकि पापी पश्चाताप के द्वारा नया जीवन पाए , तथा हमें जात पात से ऊपर उठ कर इंसानियत के धर्म पालन करने की शिक्षा दी व प्रभु यीशु की शिक्षा को स्मरण कराया कि हम नेकी की राह पे चलें, व अंधकार और पापों में दोबारा न गिरे | उपस्थित मसीह समाज इस संदेश को सुनकर आत्म विभोर होकर प्रभु यीशु मसीह का गुणगान करते रहें ।

इस विशाल आयोजन को सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने संचालित किया, तथा आए हुए मसीह समाज का स्वागत किया, विशेष रूप से कानपुर नगर प्रशासन द्वार आयोजन स्थल के सुरक्षा प्रबंध व सहयोग के लिए नगर निगम का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पादरी रेव्ह. जे.जे. अलिवर, रेव्ह. डॉयमण्ड युसुफ, रेव्ह, माईकल पतरस, पा. मनोज, रेव्ह. विलसन विक्टर, पा. संदीप विलियम, मोनिका विलियम, भाई मनोज मैकर्टिस, पा. महेश चन्द्रा, राहुल जैम्स, सुमित मैसी, पा. सेमसन सिंह, पा. न्यूटन जैकब, पा. जॉसन, डॉ. पैट्रिक एम लाल, सुशील चार्ल्स, भाई ए.जे. एन्थौनी, बहन कनकलता, पा. नवीन सैमुअल, पा. जगजीवन राम कुरील, पा. नहमिया, राजू विलियम, आशीष मौर्गन, पा. विनय कुमार, भाई दिलीप कुमार, पा. विमलेश गुप्ता, पा. राजू प्रसाद, भाई बॉब गुलमर खान, भाई जय किशन, पा. संदीप, भाई अजय टेकला, मोहित पीटर, अभिषेक, आदि उपस्थित रहे |
Leave a Reply