कानपुर । एन जी टी के आदेश पर पटाखा पर प्रतिबन्ध को अमल कराने,व्यापारियों के माल लदे छोटे वाहन पुलिस द्वारा न रोकने ,व्यापारियों के साथ टप्पेबाज़ी की घटनाओं को रोकने व त्योहारों में यातायात व्यवस्थित करने आदि समस्याओं को उठाया गया ,डी आई जी ने त्योहारों में व्यापारियों को यातायात व्यवस्थित करने सहित कोई परेशानी न होने का आश्वासन दिया! बैठक में उप महानिरीक्षक डॉ प्रीतिंदर सिंह के साथ व्यापारियों की हुई बैठक में दीपावली के दौरान 30 नवम्बर तक कानपुर में एन जी टी के आदेश पर पटाखा पर प्रतिबन्ध को अमल कराने के लिए पटाखा व्यापारियों को बताया कि कानपुर ज़िले में कोई भी व्यापारी न पटाखा बेच सकेगा और न ही कोई भी नागरिक पटाखा जला सकेगा और न ही कोई भंडारण कर सकेगा ।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने व्यापारियों के माल लदे छोटे वाहन थाना पुलिस रोककर परेशान किया जाता है और कल एक वाहन को बादशाही नाका थाना में एक घण्टे रोका गया इस तरह व्यापारियों के वाहनों को न रोका जाए ।
बैठक में एस पी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल,एस पी साउथ दीपक,एस पी पश्चिन डॉ अनिल कुमार सहित व्यापार मंडल से आयुष द्विवेदी,प्रेमपाल यादव,आलोक बाजपेई,दिनेश शुक्ल,प्रखर श्रीवास्तव,यशपाल सिंह,केशव गुप्ता,दुर्गा केसरवानी,उमाशंकर चौरासिया सहित के कई व्यापारी मौजूद थे ।
Leave a Reply