शावेज़ आलम
कानपुर । हाजी रबिउललाह मंसूरी के कार्यालय में कानपुर महिला अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कानपुर नगर व जिला के सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट, मेमनटो शिल्ड,शॉल देकर सम्मानित किया जिसमें कानपुर के सिदीक फैज ए आम इंटर कॉलेज,आशा सिद्दीकी गर्ल्स इंटर कॉलेज व उन्नाव के फाबिहा पब्लिक स्कूल व ह्यूमन काइंड वेलफेयर टीम को भी सम्मानित किया गया ।
रिया सिद्दीकी ने कार्यक्रम में अपने उस्ताद शाहबुद्दीन व शादाब को सम्मानित करते हुए कहा कि मै आज जिस मकाम पर हू वह अपने उस्ताद की बदौलत हूं रिया सिद्दीकी ने कहा शिक्षक हमारे समाज की वह श्रेणी है जो बच्चों का ही नहीं हमारी कौम का मुस्तकबिल भी सवारती हैं । इस अवसर पर हाजी रबिउललाह मंसूरी जिला अध्यक्ष नासिर खान,नगर अध्यक्ष युसुफ मसूरी,नगरअध्यक्ष यूथ उमर मारूफ,पार्षद शरद सोनकर,जिला अध्यक्ष यूथ सुफीयान खान व टीम रिया सिद्दीकी से आतिका,आसिया बेगम,शाहाना परवीन,उममे आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply