आज़म महमूद
कानपुर । आज एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल द्वारा बाज़ारों में आने वाले व्यापारियों रेहड़ी पट्टी वालों और गरीब मजदूरों को मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर का वितरण किया गया अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया की लॉक डाउन शुरू होने के कुछ दिनों तक तो सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन सख्ती से लोगो के द्वारा किया गया लेकिन अब अनलॉक शुरू होते ही लोग बिल्कुल बेधड़क हो कर बगैर सुरक्षा के सड़कों पर घूम रहे हैं । जिससे स्तिथि खराब होने का खतरा हो सकता हैं महामंत्री इखलाक मिर्जा आने जाने वाले राहगीरों व व्यापारियों से निवेदन किया की मास्क लगा और उचित दूरी बना कर खड़े हों कोषाध्यक्ष अनुराग साहू, उपाध्यक्ष सचिन त्रिवेदी, मंत्री विशाल जायसवाल, श्याम गुप्ता, विशाल चौरसिया, इमरान प्यारे, विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply