
दानिश खान
कानपुर । शहर के गैंजेज़ क्लब में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा के तत्वधान में एच बी मीडिया फाउंडेशन के वार्षिक चुनाव में जीते हुए पत्रकारों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन हुआ ।
संरक्षक श्री मलिक विजय कपूर, आरोग्यधाम से डॉक्टर हेमंत मोहन, डॉक्टर आरती मोहन, पत्रकार अजय वा दि ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अलीम अख्तर खान उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अलीम सर द्वारा किया गया श्री विजय कपूर ने संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एस के मनी, युवा जिलाध्यक्ष श्याम अवस्थी उन्नाव, राजेश सिंह, महामंत्री अनिता(अन्नू झा), कोषाध्यक्ष शबाब अहमद को माला पहनाकर शपथ ग्रहण कराया गया डॉक्टर हेमंत मोहन, अध्यक्ष संजीव सायलस वा पत्रकार अजय जी अलीम सर ने विजय कपूर जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया, संस्था के चेयरमैन इरशाद सिद्दीकी ने सभी गणमान्य अतिथियों का मल्यार्पण किया कर जीत की बधाई दी।
Leave a Reply