कानपुर । वैश्विक महामारी में दवाई,ऑक्सीजन, वेंटीलेटर के लिए जहां लोग संघर्ष कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ कानपुर के जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे थे । ऐसे अधिकारियों को कानपुर के अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा उन्हें मृत मानकर उनकी आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एडीएम सिटी अतुल सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को मरीजों को भर्ती कराने के उद्देश्य संपर्क किया गया था । इन अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं प्रदान किया गया एवं इन अधिकारियों के सीयूजी पर व्हाट्सएप तक नहीं चालू है । यदि कोई मरीज का परिजन कोई रिपोर्ट निर्गत करना चाहे तो वह कैसे इनको भेजेगा । योगी जी द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि सभी सरकारी लोकसेवक अपना मोबाइल स्वयं उठाएंगे । श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे राकेश मिश्रा, अमित जयसवाल,द्वारिका प्रसाद जायसवाल, बच्चा अग्रहरि ,आकाश जायसवाल, विमल जायसवाल, सचिन जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, आयुष पाठक इत्यादि।
Leave a Reply