लखनऊ – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की लखनऊ यूनिट का शुक्रवार को पुनर्गठन हुआ I
एम.एस.ओ. के प्रदेश अध्यक्ष अबू अशरफ की सदारत में शुक्रवार को एक मीटिंग हुई जिसकी सरपरस्ती मुफ्ती सनाउल मुस्तफा साहब ने की और मुख्य अतिथि कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक बेग और वाईस प्रेसिडेंट अदनान अहमद रहे I
प्रदेश अध्यक्ष अबू अशरफ साहब ने नई कमेटी गठित की जिसमें डाक्टर शमसुल हुदा को प्रेसिडेंट इमरान खान को जनरल सेक्रेटरी मौलाना अतहर मिस्बाही और डाक्टर अनीस अहमद अन्सारी को वाईस प्रेसिडेंट डाक्टर सऊद को ट्रेज़रार डाक्टर सादिक और मौलाना ज़ैनुद्दीन हाशमी को ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया I इसके साथ ही एक्ज़ीक्यूटिव काउंसिल मेंबर्स भी बनाये गये जिसमें अफरोज़ खान, नूर मुहम्मद खान, मैदुल ईस्लाम, अबरार अहमद फारुकी, कारी कलाम रज़ा, फैसल शैख, हिमांयू लारी, एस. एच. खान व डाक्टर खालिद को शामिल किया गया I
Leave a Reply