मोo नदीम सिद्दीकी
कानपुर/कोरोना संकट से पार पाने के लिये किये गए लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर रेहड़ी ठेलिया वालो की रोजी छिन जाने की वजह से रोटी के लाले पड़े हुए है जिसके सामधान हेतु सरकार ने कमर कसी हुई है वही दूसरी ओर जिले की कई सामाजिक संस्थाओं ने भी गरीबो के निवालों की व्यवस्था के लिये मैदान में उतर कर भोजन परोसना शुरू कर दिया है इसके अलावा क्षेत्रीय लोग भी बढ़ चढ़कर लगे हुए है कि कोई भी भूखा न सोने पाएं
बताना चाहेंगे थाना रेलबाजार के अंतर्गत मीरपुर छावनी में शरीफ वीडियो के बगल के मैदान के पास निवास कर रहे क्षेत्रीय निवासियों ने आपसी एकता भाईचारे की एक अलग ही मिसाल पेश करते हुए लॉक डाउन के पहले ही दिन से आसपास की बस्ती में निवास कर रहे गरीब मजदूरों व अन्य लोगो को पूड़ी सब्जी व तहरी खिचड़ी बनाकर वितरित करना शुरू कर दिया था जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए गरीबो को प्रथम दिन से भोजन कराने का क्रम लगातार अभी भी जारी है
आफत रूपी लॉक डाउन से शहरी गरीब तबके के लोगो पर जो गम्भीर मुसीबत आने वाली थी उसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी शादाब इदरीसी ने क्षेत्रीय लवी खान अनुराग गुप्ता अदनान साहिबे मिन्हाज गुड्डे आज़ाद शिवा इरशाद बॉबी वारसी आदि मित्रगणों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया कि जब तक लॉक डाउन नही समाप्त हो जाता है तब तक दिहाड़ी मजदूर ठेला रिक्शा चालक व गरीब बस्तियों में बीमार लोगो को भोजन कराएंगे इसी पहल को आगे बढाते हुए शादाब ने एम हेल्प लाइन नाम की टीम का गठन कर गरीबो को चिन्हित कर उन्हें रोजाना भोजन कराने की व्यवस्था की।टीम के लोग दो हिस्सो में कार्य कर रहे थे एक हिस्सा बस अड्डे रेलवे स्टेशन के आसपास जो गरीब दिखता है उसे भोजन कराता है वही दूसरा हिस्सा गरीब बस्तियों में कोई बीमार या व्रद्ध होता है तो वो उसे भोजन कराते है इसके अलावा गरीब परिवारों को भी भोजन पहुचाया जाता है टीम के लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन अच्छे से कर रहे है भोजन में खर्च होने वाली राशि एम हेल्प लाइन नाम से तैयार की गई टीम के लोग ही खर्च करते है
टीम के लोगो का कहना है जब तक लोगो को लॉक डाउन से निजात नही मिल जाती है इसी तरह से हम सब एकता भाईचारे के साथ गरीबो को भोजन कराते रहेंगे टीम के कर्ताधर्ता समाजसेवी शादाब का कहना है कि एम हेल्प लाइन नाम से एकता भाईचारे के साथ शुरू हुई टीम का सफर यही पर खत्म नही होगा लॉक डाउन के बाद भी टीम के लोग गरीब मजलुमो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते नजर आएंगे
Leave a Reply