रोड पर बिना मास्क चल रहें लोगो क़ो covid19 के बारे मे समझाया और मास्क वितरण किये
शावेज़ आलम
कानपुर । जन जागरूकता कैम्प का आयोजन मॉल रोड चौराहे पर एस पी पूर्वी के निर्देशन पर थाना हरबंश मोहाल द्वारा किया गया । जिस तरह कोरोना महामारी ने सब कुछ उथल पुथल कर दिया है और अभी तक कोरोना की दवाई भी नहीं बनाई जा सकी है तो हमे कोरोना से बचने के लिए उचित दूरी तथा मास्क का उपयोग आवश्यक है उसी क्रम में आज एस पी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल , थाना प्रभारी हरबंश मोहाल सत्यदेव शर्मा , चौकी प्रभारी जुगुल किशोर पाल तथा हमराही सुशील व सोमेंद्र ने माल रोड चौराहे पर जन जागरूकता कैम्प लगाया जिसमे जो लोग बिना मास्क के रोडो पर दिखे उसको मास्क बाटे साथ ही साथ समझाया भी की अभी कोरोना का खात्मा नही हुआ है तो माक्स का उपयोग जरूर करे ।
Leave a Reply