◆ कलक्टरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ज़िला व कलक्टरगंज टॉप-10 शातिर अपराधी अंकित ओमर तथा जुबेर हत्याकांड में वांछित चल रहे अपराधी मो.उसमान को किया गिरफ्तार
*शावेज़ आलम*✍✍✍
एस0एस0पी0 कानपुर डॉ प्रीतिन्दर सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना कलक्टरगंज पुलिस टीम द्वारा एक टॉप-10 शातिर अपराधी अंकित ओमर पुत्र जयनारायण को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया अभियुक्त पर कानपुर नगर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
ज़ुबैर हत्या कांड मे वांछित चल रहे अभुक्त क़ो भी पकड़ा
उसी के साथ ही जुबैर हत्याकांड में वांछित चल रहे मो.उस्मान उर्फ बउआ लोडर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
आपको बताते चले ज़ुबैर की हत्या जुआ खेलने के बाद हुए विवाद मे उसी के पाँच दोस्तो ने मिलकर कर दी थी जिसकी लाश 15अगस्त 2018क़ो थाना कलक्टरगंज अंतगर्त रेलवे माल गोदाम मे भरे गंदे पानी मे बरामद हुई थी हत्या के बाद लाश की पहचान मिटाने के लिये मुँह क़ो बुरी तरह कुचल दिया था पांचों आरोपी ने जिससे उसकी पहचान नहीं हो पायीं लेकिन कु़छ महिने पहले थाना प्रभारी राजेश पाठक ने अपनी टीम के साथ मिल कर ज़ुबैर हत्या का ख़ुलासा कर एक आरोपी रशीद क़ो ज़ेल भेज दिया जिसमें हेडकांस्टेबल रवीन्द्र की अहम भुमिका थी तथा तीन आरोपी पहले से हीं दूसरे मुकदमे मे ज़ेल मे हैं और एक आरोपी मो.उसमान उर्फ बउवा लोडर जो फरार चल रहा था क़ो भी आज़ गिरफ्तार कर ज़ेल भेज दिया गया ।
Leave a Reply