कानपुर । ग्वालटोली शास्त्री भवन में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें सारे वार्ड अध्यक्ष उत्तर के बुलाए गए उस में मुख्य अतिथि के रुप में ए0आई0सी0सी0 के सचिव जुबेर खान उपस्थित हुए उनके स्वागत के लिए जियाउर्रहमान अंसारी और उनके सभी साथियों ने मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया । संगठन को मजबूत करने के लिए जोर दिया सारे वार्ड अध्यक्षों से वार्ड स्तर पर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कहा और प्रियंका रसोई और कोविड-19 की महामारी में प्रियंका द्वारा भेजी गई दवाइयों का सही लोगों तक पहुंचाने का जो कार्य दिया था उसकी उसकी बैठक की शहर अध्यक्ष उत्तर नौशाद अलम मंसूरी, सेवादल कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद तारिक अफरोज आलम अंसारी, अब्दुल तारीख, शकील अहमद राईनी, सरफराज, जीशान अंसारी, उपस्थित हुए ।
Leave a Reply