कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज मोतीझील स्थित राजीव वाटिका मे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे याद किया गया ।राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के बाद बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि देश को कम्प्यूटर युग मे ले जाने वाले राजीव गांधी को देश संचार क्रांन्ति के अग्रदूत,पंचायत राज अधिनियम के प्रणेता और 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं को मताधिकार देने के लिए हमेशा याद करेंगा । पंचायतो मे महिलाओ सहित पिछडे और वंचित तबके के लोगो के लिये सीटे आरक्षित कर उन्होने न केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनो को साकार किया बल्कि अधिनियम बना कर इन वर्गो को संवैधानिक और राजनीतिक अधिकार भी दिया । वह राजीव गांधी ही थे कांग्रेस महासचिव सैमुअल लकी सिंह ने कहां की जिन्होने तमाम विरोधो के बावजूद हर किसी की शासन सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित की । सीधे 21 वीं सदीं मे भारत का प्रवेश और उसे विश्व की महाशक्ति का दर्जा सिर्फ और सिर्फ राजीव गांधी की बदौलत संभव हुआ है तथा कहा कि राजीव गांधी युगो-युगो तक याद किये जायेगे ।वह भारत के सच्चे सपूत थे और उन्होने देश को आधुनिक तकनीक से चाक चैबंद कर उसे विकास और विश्व के शीर्ष पर पहुंचाया । पुष्पांजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रुप से शंकर दत्त मिश्र,निजामुद्दीन खां,अतहर नईम,अनिल बाजपेई, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू,गुलाब सिंह कोरी,कृपेश त्रिपाठी,प्रतिभा अटल पाल,शबनम आदिल,बैतूल खां मेवाती,सैमुअल सिंह लकी,नरेश त्रिपाठी,राजू कश्यप,के0के0 अवस्थी,डा0आर के जगत,अनुराग सिंह,आकाश अवस्थी,गोपाल पासवान,संजय शुक्ला,असित सिंह कुशवाहा,रवि तिवारी,इखलाक अहमद डेविड,धर्मेन्द्र शुक्ला,मधु सिंह,यासनीन बेगम,राकेश मिश्रा, फजल खान,ब्रजभान राय,जफर शाकिर,एजाज रशीद,सुबोध बाजपेई आदि शामिल थे ।
Leave a Reply